Biography of Lata Mangeshkar in hindi

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी कौन – कौन सा है ?

दुनिया की 10 पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी। (World popular Cryptocurrency)

आपको तो पता है की इस समय Cryptocurrency कितना ज्यादा ट्रेंडिंग में है एवं कितना ज्यादा बूम कर रही है व दिन पर दिन ग्रोथ कर रही है जिसमे सबसे बड़ी Crypto Currency Bitcoin को उदहारण के तौर पर समझ सकते हैं।

जो की सन् 2011 में 1 डॉलर के बराबर एक बिटकॉइन था, और आज अप्रैल 2021 में लगभग 47,000 डॉलर हो गया है 1 Bitcoin Value |

और इसी में टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने कह दिया है की  अगर आपके पास बिटकॉइन है तो आप डायरेक्ट बिटकॉइन से ही “टेस्ला की कार खरीद सकते हैं और एलोन मस्क ने ही एक और “Crypto currency Dogecoin” को बढ़ावा दिया है तथा जबसे एलोन मस्क ने इस Dogecoin को बढ़ावा दिया है तबसे ही बहुत ज्यादा तेज़ी से डॉजकॉइन भी ग्रोथ कर रहा है। 

एक रिसर्च के मुताबिक पाया गया है की Dogecoin को सबसे ज्यादा  भारत के लोग खरीद रहे हैं। आपको जानकर सायद हैरानी होगी की भारत की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कम्पनी में से एक WazirX के मालिक ने बताया की भारत में WazirX से बहुत ज्यादा ट्रेडिंग होने की वजह से इनके सर्वर में बहुत ज्यादा Technical Issue होने लगे थे जिसके वजह से इन्हें अपना Server Down करना पड़ा।

ये भी पढ़ें क्रिप्टोकरंसी क्या है और यह कैसे काम करता है l

ये भी पढ़ें दुनिया के 10 सबसे बड़ी करेंसी कौन – कौन सी है ?

हाल ही में Twitter पर एलन मस्क ने Tweet करके बताया है की हो सकता है भविष्य में पुरे पृथ्वी पर यानी हर देश में सिर्फ और सिर्फ Cryptocurrencies ही चलेंगी। वैसे तो किसी भी क्रिप्टोकरेंसी की कोई गारण्टी नहीं है की कब उछाल करे और कब गिर जाये। लेकिन फिर भी कुछ क्रिप्टोकरेंसी ऐसी हैं जिनकी आज के समय में अच्छी – खासी वैल्यू है और हो सकता है आगे भी हो।

तो इसीलिए हम आपको Top 10 Cryptocurrency बता रहें हैं ताकि आप कंफ्यूज ना हो की कौन सी करेंसी लूँ और कौन सी ना लूँ। क्युकी इससे आपको पता चल जाएगा की कौन सा कितना बेस्ट है।

महत्वपूर्ण नोट :- पहली बात तो ये जान लीजिये की इन सभी करेंसी की वैल्यू घटती – बढ़ती रही है तो इसके लिए मै आपको निचे एक वेबसाइट का नाम बताया हूँ वहाँ से आपको जितने भी क्रिप्टोकरेंसी है उन सबके पूरी जानकारी Live देखने को मिलती है। जैसे की कौन कितना बढ़ा कितना घटा तथा कौन कितने नंबर पर है इत्यादि। तो मै आपको मई महीने के सन् 2021 के Crypto.com के अनुसार बताया हूँ। इस वेबसाइट से भी आपको क्रिप्टोकरेंसी बारे सभी जानकारियां मिल जाती हैं क्रिप्टोकरेंसी की सूची भी (Cryptocurrency list)।

ये भी पढ़ें टॉप – 10 देश जहाँ दुनिया की सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है।

  • “Bitcoin दो हैं एक Bitcoin Cash और एक सिर्फ Bitcoin है जिसमे एक पहले  नम्बर पर है और एक 10वाँ नंबर पर है।“

Top 10 Cryptocurrency 2021

(10) Bitcoin Cash

  • इस Bitcoin Cash का Market cap लगभग 25,790,422,920 डॉलर है।

(09) Polkadot

  • इस Polkadot का Market cap लगभग 34,739,608,683 डॉलर है।

(08) Internet Computer

  • इस Internet Computer का Market cap लगभग 49,633,459,300 डॉलर है।

(07) XRP

  • इस XRP का Market cap लगभग 49,633,734,821 डॉलर है।

ये भी पढ़ें जानिए भारत के 10 सबसे अमिर शहर कौन से हैं |

(06) Cardano

  • इस Cardano का Market cap लगभग 54,483,541,680 डॉलर है।

(05) Tether

  • इस Tether का Market cap लगभग 56,527,142,420 डॉलर है।

(04) Dogecoin

  • इस Dogecoin का Market cap लगभग 63,446,780,063 डॉलर है।
  • इस समय इसे इंडिया में Best cryptocurrency माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें भारत के टॉप-10 स्मार्टफोन ब्राण्ड को जानिये।

(03) Binance Coin

  • इस Binance Coin का Market cap लगभग 100,427,127,413 डॉलर है।

(02) Ethereum

  • इस Ethereum का Market cap लगभग 454,446,201,067 डॉलर है।

(01) Bitcoin

  • इस Bitcoin का Market cap लगभग 1,032,156,626,720 डॉलर है।

अगर आप इन Currencies के बारे सभी जानकारियां Live देखना चाहते हैं या फिर Cryptocurrency सूची तो इस वेबसाइट Coinmarketcap.com को जरूर Visit करें। आप और किसके बारे में जानकारी चाहते हैं कमेंट बॉक्स में बताएं।

इन्हें भी पढ़ें

  1. DNA टेस्ट क्या है ? कैसे होता है सम्पूर्ण जानकारी।
  2. IELTS क्या है ? कैसे किया जाता है ?
  3. सेन्सर बोर्ड क्या है ? पूरी जानकारी विस्तार से जाने ।
  4. टॉप – 10 दुनिया का सबसे महंगा कार ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *