About jiobook in hindi

जिओ लैपटॉप के बारे में पूरी जानकारी 2022|

जिओ बुक और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जाने(About jiobook in hindi, Jio laptop features)

सबसे पहले तो आप ये जान लीजिये की इस जिओ लैपटॉप का नाम Jiobook है।

ऐसा बताया जा रहा है की ये दुनिया का सबसे सस्ता लैपटॉप है ।(World’s cheapest laptop) आपको भी जब इस जिओ लैपटॉप के मूल्य के बारे में  पता चलेगा तो आप भी यही कहेंगे की यह दुनिया का सबसे सस्ता लैपटॉप है। तो चलिए अब हम इसके बारे में एवं रिव्यू जान लेते हैं।

ये भी पढ़ें :- फ्री में ऑनलाइन कोर्स कैसे खरीदें l

जिओ बुक की सम्पूर्ण जानकारी (Jiobook full deatails, Jiobook review in hindi)

ये लैपटॉप 2020 से ही बनना शुरू हो गया है। और Jiobook Launch date भी जान लिजिये। 2021 के अप्रैल महीने मे लांच कर दिया जायेगा ।

इस लैपटॉप को बनाने का आईडिया Covid-19 की वजह से आया है। और वो भी पढ़ने वाले विद्यार्थियों की वजह से। 

जैसा की हम सबको पता है की Covid-19 के वजह से सभी विद्यार्थियों के स्कूल,   कॉलेज, संस्था की छुट्टी हो गयी और उसके बाद सभी ऑनलाइन घर से पढ़ने लगे। तो जिओ बूक को मॉर्केट में लाने का मेन मकसद E Learning है। और मै ये इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकि ये जो जिओ बुक है, ये समझ लीजिये की आप जो स्मार्टफोन चलाते हैं उसको ही लैपटॉप के रूप में बदल दिया है।

अगर आपने नहीं समझा की मै ऐसा क्यूं कह रहा हूँ की मोबाइल को ही लैपटॉप के रूप में बदल दिया गया है। तो इसके फीचर्स के बारे में जानकर आप समझ जायेंगे। तो चलिए हम इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें :- क्रिप्टोकरंसी क्या है और यह कैसे काम करता है l

Jio book featurs

पहली बात तो ये जान लीजिये की अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आयी है लेकिन जितना आया है उतना हम आपको बता देते हैं।

इसका मू्ल्य (Jiobook price in india) 10,000 के अंदर बताया जा रहा है ।

Jiobook display – (1366×768) अभी कुछ कन्फर्म नहीं हैं।

Jiobook Ram – 3, 4 gb

Jiobook hard disk – 32, 64 gb

Jiobook operating system – Jio os (Android based)

Jiobook processor – Qualcomm snapdragon 665

Connectivity – 4g Lte Support

इस लैपटॉप मे जिओ के Apps चलेंगे।

इस फीचर्स को देखकर आपको पता लग गया होगा की मैंने स्मार्टफोन को लैपटॉप में बदल दिया गया है ऐसा क्यूँ कहा है।

ये भी पढ़ें :- टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी कौन – कौन सा है ?

जिओ लैपटॉप की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी :-

  • इसका हार्डवेयर बाकी के लैपटॉप के जैसा नहीं है।
  • इसमें विंडोज नहीं चलेगा।  तो अगर विंडोज नहीं चलेगा तो P.C के जितने भी सॉफ्टवेयर होते हैं आप उसको इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। सिर्फ कोई-कोई कॉमन सॉफ्टवेयर ही चल पायेगा जैसे की MS office.
  • इसमें आप Pubg में नहीं खेल पाएंगे।
  • सूत्रों के मुतबिक जिओ ने चीन के एक कम्पनी “ब्लुबैंक कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी” के साथ टाईअप किया है जिओ लैपटॉप को बनाने के लिये।
  • इसमे Android Apps चलेंगे ।

तो ये था जिओ लैपटॉप के बारे मे कुछ जानकारियाँ जो आपने जाना । तो इसमे क्या कमी तथा क्या अच्छा हमे कमेंट बॉक्स मे जरूर बतायें । और आप किस टॉपिक जानकारी चाहतें हैं ये भी बतायें ।

इन्हें भी पढ़ें :-

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *