आप सभी ने एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट बिज़नेस के बारे में न्यूज़, मूवी या आसपास के लोगों से सुना होगा। बहुत से लोग हैं जिन्होंने नाम तो सुना होगा लेकिन उन्हें इसके बारे में पता नहीं होगा। इंपोर्ट एक्सपोर्ट क्या होते हैं इंपोर्ट का मतलब किसी दूसरे देश के किसी प्रोडक्ट को लाना और एक्सपोर्ट का मतलब किसी प्रोडक्ट को दूसरे देश में भेजना। दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं जहाँ एक्सपोर्ट इंपोर्ट ना होता हो। कोई भी देश अपनी सारी जरूरतों को पूरा नहीं कर सकता है। वह कुछ ना कुछ तो दूसरे देश से मंगवाते हैं इसलिए इंपोर्ट एक्सपोर्ट तो करना ही पड़ता है।
आज के समय में एक्सपोर्ट इंपोर्ट का बिजनेस बहुत ज्यादा सफल बिजनेस माना गया है। लोग एक्सपोर्ट इंपोर्ट के बिजनेस में निवेश करने लगे हैं और बहुत पैसा कमाते हैं क्योंकि इस बिजनेस को थोड़े से निवेश से भी शुरू किया जा सकता है। बस जरूरत है आपको अंतरराष्ट्रीय मार्केट के बारे में जानकारी होने की।
इंपोर्ट एक्सपोर्ट बिजनेस किसे कहते हैं ?
इंपोर्ट एक्सपोर्ट के बिजनेस के नाम से पता लगता है कि यह किसी चीज का बिजनेस है। इंपोर्ट का मतलब आयात होता है यानी कोई भी वस्तु किसी बाहरी क्षेत्र चाहे वह देश में हो या विदेश में हो, उसे मंगवाना इंपोर्ट कहलाता है। वही किसी वस्तु को भेजना एक्सपोर्ट कहलाता है और जो यह दोनों काम करता है उसको इंपोर्ट एंड एक्सपोर्ट बिजनेस कहते हैं लेकिन बिजनेस के अंदर लाइसेंस और अच्छी जानकारी की जरूरत पड़ती है।
इंपोर्ट एक्सपोर्ट का बिजनेस के लिए जरूरी चीजें :-
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट, बिजनेस, लाइसेंस की जरूरत होती है।
निवेश
यह बिजनेस निवेश और जमीन के ऊपर निर्भर करता है। बड़ा बिजनेस शुरू करते हैं तो ज्यादा निवेश करना पड़ता है और छोटा शुरू करते हैं उसके अंदर कम निवेश करना पड़ता है और खुद की जमीन है तो कम पैसों में काम चल सकता है क्योकि जमीन किराए पर लेते हैं या खरीदते हैं तो उसके अंदर ज्यादा निवेश करना पड़ता है लगभग 20,000 रूपये से 30,000 रूपये में ऑफिस किराए पर ले सकते हैं।
कुल निवेश यदि खुद की जमीन है तब लगभग एक लाख से 3 लाख तक लग सकता है।
इसके अंदर ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं पड़ती है। ऑफिस 150 वर्ग फीट से लेकर 200 वर्ग फीट तक हो सकता है।
एक्सपोर्ट इंपोर्ट फिटनेस के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है और कुछ भेजने से संबंधित लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। इंपोर्ट एक्सपोर्ट बिजनेस रजिस्ट्रेशन पर्सनल डॉक्यूमेंट के अंदर बहुत से डॉक्यूमेंट होते हैं जैसे :-
- आईडी प्रूफ: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड आईडी
- एड्रेस :राशन कार्ड, बिजली का बिल
- बैंक अकाउंट विद पासबुक
- फोटोग्राफी, ईमेल आईडी, फोन नंबर एंड अदर डॉक्यूमेंट
एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट के लिए निम्नलिखित बातों पर ध्यान दिया जाना चाहिए :-
सही प्रोडक्ट का चुनाव
विदेशी बिजनेस शुरू करते समय सबसे जरूरी वस्तु का चुनाव है। कुछ प्रतिबंधित प्रोडक्ट है चलने से पहले आपको वस्तु की रेंज का अध्ययन करना चाहिए।
बाजार की क्षमता
वस्तु तय करने के बाद अगला कदम बाजार की संभावना है, जिसमें प्रतिस्पर्धा वस्तु की खपत और निर्यात लाभ को पता लगाने के लिए आपको बाजार अनुसंधान करने की आवश्यकता है। आप निर्यात एजेंसियों के साथ उपलब्ध डाटा का प्रयोग कर सकते हैं।
संभावित खरीदार और विक्रेता
हमको संभावित खरीदारों और उत्पाद के विक्रेताओं का भी पता लगाना होगा। खरीदार विक्रेता देशभर में हो सकता है। ऐसा करने के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइटों का प्रयोग कर सकते हैं।
भुगतान की शर्तें
आपना लागू भुगतान से लेन-देन में उपयोग की जाने वाली मुद्रा के साथ-साथ भुगतान मोड़ के बारे में पहले से चर्चा करनी होगी।
शिपमेंट का तरीका
आपको शिपमेंट का तरीका भी तय करना होगा शिपमेंट हवाई मार्ग, समुद्री मार्ग, सड़क, पोस्ट पार्सल आदि के माध्यम से किया जा सकता है। प्रत्येक मोड में जुडी लगता अलग अलग होती है।
लाभप्रदता
आपके द्वारा चुने गए उत्पाद से जुड़ी लाभप्रदता की जांच करना बहुत महत्वपूर्ण है। एक उच्च लाभप्रदता आपको व्यवसाय में जल्दी सफलता देने की संभावना रखती हैं।