कीर्ति सुरेश जीवनी / जीवन परिचय (Keerthy suresh biography in hindi)
कीर्ति सुरेश एक भारतीय अभिनेत्री (actress) हैं ये बात तो लगभग सबको ही पता होगा लेकिन आज हम इनके बारे में बहुत कुछ जानने वाले हैं। यानि की इनके जन्म से लेकर अब तक की पूरी जानकारी तो सबसे पहले हम शुरुआत करते हैं इनके जन्म से।
कीर्ति सुरेश का जन्म (Keerthy suresh date of birth)
इनका जन्म 17 अक्टूबर सन् 1992 में भारत के तमिलनाडु राज्य के चेन्नई नामक शहर में हुआ। इनका बुलाने वाला नाम (Keerthy suresh nickname) “कीर्थना“ है। अब थोड़ा इनके परिवार के बारे में जान लेते हैं फिर उसके बाद अच्छे से इनके बारे में जानेंगे।
ये भी पढ़ें – रितेश अग्रवाल बायोग्राफी / जीवन परिचय / केस स्टडी।।
कीर्ति सुरेश का परिवार (Keerthy suresh family) :-
कीर्ति सुरेश के माता-पिता (Parent of keerthy suresh)
इनके पिता जी का नाम (Keerthy suresh father name) ‘सुरेश कुमार’ है। जो की एक मलयालम फिल्म (South indian movies) के निर्देशक तथा निर्माता हैं। इनके माता जी का नाम (Keerthy suresh mother name) ‘मेनका’ है, जो की मलयालम फिल्म की बहुत ही मशहूर अभिनेत्री हैं।
कीर्ति सुरेश के भाई-बहन (Sibling of keerthi suresh)
इनका कोई भाई नहीं है लेकिन एक बड़ी बहन है जिनका नाम “रेवती“ है। रेवती जी एक VFX स्पेशलिस्ट हैं।
Keerthy suresh husband or boyfriend
वैसे तो कहा जाता की कीर्ति सुरेश ने सतीश (कॉमेडियन) से चुपके से शादी कर लिया है। लेकिन जब उनसे पूछा गया तो इन्होने इसे एक :”अफवाह” कहा। तो अभी किसी के साथ चर्चा में भी नहीं हैं यानि की किसी के साथ कोई अफेयर नहीं है। और रही बात सतीश की तो उनका शादी हो गया है सन् 2019 में ही।
ये भी पढ़ें – काइली जेनर बायोग्राफी / जीवन परिचय / केस स्टडी |
शिक्षा (Keerthy suresh education)
इन्होने अपनी शिक्षा की शुरुआत अपने जन्मस्थान चेन्नई के तमिलनाडु से ही किया , उसके बाद ये केरल के तिरुवनंतपुरम शहर में पढाई की तथा इसके पश्चात् फिर से ये चेन्नई आयीं और तब “पर्ल एकेडमी” में एडमिशन लिया फैशन डिजाइनिंग के लिए तो जैसे ही इनकी फैशन डिजाइनिंग की पढाई पूरी हुई एवं फैशन डिजाइनिंग की डिग्री प्राप्त हुई तब इन्होने अपनी शिक्षा को समाप्त करने का सोचा और तय किया की अब फ़िल्मी दुनिया में कदम ज़माना है।
कीर्ति सुरेश की कुछ महत्वपूर्ण एवं रोचक जानकारियां (Facts about keerthy suresh in hindi)
- ये चाहती हैं की बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म “क्वीन” जैसी ही कोई फिल्म मिले करने के लिए।
- पढाई ख़त्म करने के बाद इन्होने इंटर्नशिप भी किया पहले 4 महीने सकॉटलैण्ड में उसके बाद 2 महीने लन्दन में।
- इन्हें बहुत ही ईमानदार और भोली अभिनेत्री भी कहा जाता है।
- इनको बहुत से लोग Keerthi suresh hot भी कहते हैं। क्यूंकि इनको हॉट अभिनेत्रियों की श्रेणी में भी गिना जाता है।
- इन्हें साउथ इंडियन के दो अभिनेता ‘विजय’ और ‘सूर्या’ पसंद हैं तथा बॉलीवुड के अजय देवगन एवं सलमान खान पसंद हैं।
- ये एक फिल्म का लगभग 3 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
- सन् 2020 में इनकी बहुत ही जबरदस्त फिल्म आयी थी Miss india movie जो की बहुत ज्यादा पसंद किया गया था और अब ऐसे ही और भी बहुत सी फिल्म 2021 में आ रही हैं जैसे Good luck sakhi और Rangde movie इत्यादि। इस Rang de Movie में Keerthy suresh hot सीन भी हैं।
- अगर इनके धर्म की बात करें तो ये “हिन्दू” हैं और जाती इनकी “नायर” है।
- इनको स्विमिंग तथा योगा करना एवं घूमना पसंद है।
ये भी पढ़ें – रानी एलिजाबेथ की जीवन परिचय / बायोग्राफी।
कीर्ति सुरेश की फ़िल्मी करियर :-
इन्होने अपने फिल्म की शुरआत तो बचपन में ही कर दिया था इनकी पहली फिल्म सन् 2000 से ही शुरू हो गया उस पहली फिल्म का नाम 1. “पायलट” था और इन्होने उस फिल्म में एक छोटी बच्ची का रोल किया था। इसके बाद 2001 में दूसरी फिल्म 2. “अचन्यनेनिक्किष्टम” उसके बाद सन् 2002 में तीसरी फिल्म 3. “कुबेरन” नाम का किया। इन सब में इन्होने बच्चे का रोल किया है जिसे हम बाल अभिनेत्री (Child actress) भी कहते हैं।
ये तीन फिल्म करने के बाद इन्होने एक लम्बा ब्रेक लिया और सीधे सन् 2013 में “गीतांजली” नाम का फिल्म किया जिसके लिए इन्हें अवार्ड भी मिला और तबसे ही ये आज तक फ़िल्मी दुनिया में ही हैं और एक – एक करके हिट मूवी अपने दर्शकों को देते जा रहीं हैं , ब्रेक लेने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं।
तो ये था कीर्ति का जीवन परिचय जो की आपको पसंद आया होगा तो आप और किसके बारे में जानकरी चाहते हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
इन्हें भी पढ़ें –