ऐसे 10 मुद्रा जो अन्य देशों की मुद्रा की अपेक्षा बहुत बड़ी है। (Top 10 highest currency in the world, Highest currency in the world list)
बहुत से ऐसे लोग हैं जो विदेश जाकर कमाना चाहते हैं, और बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो पहले से ही कमा रहे हैं लेकिन ये लोग भी जो पहले से ही विदेश में पैसा कमा रहें हैं वो किसी और देश में जाकर कामना चाहते हैं, ताकि उन्हें और ज्यादा पैसा मिल सके।
तो यहां पर सारा मामला ज्यादा पैसा कमाने का ही है। अगर आप भी इन्हीं लोगो जैसे ही सोंच रखने वाले हैं की कौन -से देश में जाऊँ जहाँ ज्यादा पैसा मिले, तो आज की यह जानकारी बहुत ही ज्यादा महत्त्वपूर्ण होने वाली है आपके लिए। क्यूंकि अगर आप ये जान जाते हैं की कौन से देश की मुद्रा (Currency ) कितना बड़ा है तो बहुत ही आसानी से आप अंदाजा/अनुमान लगा सकते हैं की कहाँ आपको ज्यादा पैसा मिलेगा और कहाँ पर कम।
ये भी पढ़ें – टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी कौन – कौन सा है ?
हम आपको भारतीय मुद्रा(Currency) के मुताबिक बताएँगे/ समझाएंगे।(Most expensive currency in indian rupees) जैसे की मान लीजिये 1 $ है तो हम 1 डॉलर नहीं बताएँगे बल्कि 1$ = 70 होता है, तो 70 रुपये बताएँगे। तो ऐसे ही सभी देशों का होता है।
नोट :- हमेशा किसी एक देश की मुद्रा दूसरे देश की मुद्रा की अपेक्षा में घटता और बढ़ता रहता है। जैसे की मान लीजिये आज 1$ =70 रु ० है तो कभी 1$=72 रु० होता है और कभी -कभी तो 1$=75 रु० होता है। ऐसे ही जीतनी भी मुद्रा है वो घटती – बढ़ती रहती हैं।
तो आप गूगल से या किसी से पहले पता कर लीजिये की हमने जिन मुद्राओं (Currency) को बताया है यह करेंसी कौन – कौन से देश में चलती है फिर आप वहाँ जा सकते हैं।
सुझाव :- आप विदेश में सिर्फ बड़ी करेंसी ही देखकर ना जाएँ बल्कि ये भी देखें की कौन – सा देश आपके लिए सिक्योर है कहाँ की कानून व्यवस्था अच्छी है और कहाँ की नहीं।
तो चलिए हम जान लेते हैं की वो कौन से 10 मुद्रा हैं जो की बाकि के सभी देशों की मुद्रा से बढ़ी है। तो हम 10 न० से शुरुआत करते हैं।
ये भी पढ़ें – दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा अरबपतियों वाले शहर।
ये भी पढ़ें – टॉप – 10 देश जहाँ दुनिया की सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है।
(10) Candian Dollar – 57.8 Rs.
- एक कुवैती दीनार भारतीय मुद्रा में लगभग 239.8 रू० होते हैं।
(09) United States Doller – 72.44 Rs.
- एक यूनाइटेड स्टेट डॉलर भारतीय मुद्रा में लगभग 72.44 रु० होते हैं।
(08) Swiss France – 77.9 Rs.
- एक स्विस फ्रांस भारतीय मुद्रा में लगभग 77.9 रु० होते है।
(07) Euro – 86.56 Rs.
- एक यूरो भारतीय मुद्रा में लगभग 86. 56 रु० होते हैं।
(06) Cayman Islands Doller – 87 Rs.
- एक केमन इस्लैंड डॉलर भारतीय मुद्रा में लगभग 87 रु० होते हैं।
ये भी पढ़ें – टॉप – 10 दुनिया का सबसे महंगा कार ।
(05) Pound Sterling – 100.5 Rs.
- एक पौंड स्टर्लिंग भारतीय मुद्रा में लगभग 100.5 रु० होते हैं।
(04) Jordanian Dinar – 102.2 Rs.
- एक जॉर्डनियन दीनार भारतीय मुद्रा में लगभग 102.2 रु० होते हैं।
(03) Omani Rial – 188.3 Rs.
- एक ओमनी रियाल भारतीय मुद्रा में लगभग 188.3 रु० होते हैं।
(02) Bahraini Dinar – 192.1 Rs.
- एक बहरैनी दीनार भारतीय मुद्रा में लगभग 192.1 रु० होते हैं।
(01) Kuwaiti Dinar- 239.8 Rs.
- एक कुवैती दीनार भारतीय मुद्रा में लगभग 239.8 रु० होते हैं।
तो आपने जाना Highest currency in the world in rupees उम्मीद है आप जान गए होंगे सब कुछ अच्छे से समझ में भी आ गया होगा।
इन्हें भी पढ़ें –