Biography of Lata Mangeshkar in hindi

अजरबैजान देश के बारे मे पूरी जानकारी ।

अजरबैजान देश का पूरा इतिहास ॥ (Azerbaijan history in hindi)

यह पश्चिमी एशिया मे है और इसका थोड़ा सा भाग यूरोप मे है ।

अजरबैजान का अर्थ-

अजर = आग

बैजान = हिफाजत करने वाले का मूल्क ।

एक समय था जब इस देश पर एक योद्धा सिकन्दर का राज चलता था । अजरबैजान और पाकिस्तान बहुत ही अच्छे दोस्त हैं ।

अजरबैजान की राजधानी  बाकू है (Azerbaijan capital) , और ये बाकू यहाँ का सबसे बड़ा शहर है ।

इस देश को बहुत से नामो से जाना जाता है,

जैसे :-  सबसे कठिन मानचित्र वाला देश ,

          Land of fire ,

          यूरेशिया ,

पारसी और तुर्की इस देश को Republic of Azerbaijan कहते हैं ।

इसे भी पढ़ें :- ओमान देश के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।

इस देश को यूरेशिया इसलिए कहा जाता है क्यूंकी यह देश 95% पश्चिमी एशिया और 5% पूर्वी यूरोप मे बसा है । लेकिन इस देश मे जाने से ऐसा एहसास होता है जैसे की हम यूरोप मे आयें हैं ।

यहाँ पर 2 तिहाई से ज्यादा खनिज तेल , प्राकृतिक गैस निकलता है और ये अलग – अलग देशों मे निर्यात करता है । और इसी की वजह से यहाँ की आर्थिक स्थिति कॉफी अच्छी है लेकिन ये भी सत्य है की इसी कार्य की वजह से इनकी आर्थिक स्थिति टिकी हुई है , नहीं तो सायद कब की डूब गयी होती ।

यहाँ पर गाँव से ज्यादा शहर है अर्थात् इस देश मे ज्यादातर शहरी क्षेत्र हैं ।

दुनिया का सबसे बड़ा KFC रेस्टोरेन्ट भी इसी देश मे है ।

इस देश मे सबसे ज्यादा सिया मजहब के लोग हैं ।

और इस देश मे – (Azerbaijan population by religion)

97% इस्लाम धर्म

1% क्रिश्चियन धर्म

2% अन्य धर्म के लोग हैं ।

Azerbaijan के पड़ोसी देश जॉर्जिया , रूस , आर्मेनिया , तुर्की और ईरान है ।

ये देश सिर्फ कुछ देशों के लिए ई-बीजा  उपलब्ध करता है , जैसे की भारत और पाकिस्तान आदि ।

यहाँ पर 3 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस मनाया जाता है ।

इसे भी पढ़ें :- नीदरलैंड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।

महत्वपूर्ण जानकारी :-

यहाँ की मुद्रा को मनत कहते हैं ।( Azerbaijan currency)

इस देश का क्षेत्रफल 86,600 वर्ग किलोमिटर है ।

यहाँ की प्रमुख भाषा अजरबैजानी है ।

अजरबैजान देश 1920 से 1998 तक सोवियत संघ का हिस्सा था ।

इस देश की जनसंख्या सन् 2020 के अनुसार यहाँ के प्रधानमंत्री आर्तुर रसिजादे है ।

इस देश मे लड़कों और लड़कियों की जनसंख्या मे तुलना की जाय तो लड़कियों की जनसंख्या ज्यादा है ।

इस देश मे कुल 24 नदियां बहती हैं ।

इसे भी पढ़ें :- इंडोनेशिया देश के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।

इस देश मे 2011 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या 9,164,600 है। (Azerbaijan population)

यहाँ पर लगभग 4500 भिन्न – भिन्न तरह के पौधे पाये जाते हैं ।

इस देश मे लगभग 77 शहर है।

और Azerbaijan का Armenia देश से हमेशा झगड़ा चलता रहता है और युद्ध भी होता है ।  (Azerbaijan vs armenia) क्यूंकी अजरबैजान का मानना है की आर्मेनिया अजरबैजान देश के कुछ जगहों पर कब्जा किया हुआ है । (Azerbaijan Armenia war)

तो ये थे Azerbaijan की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ जो उम्मीद है आपको पसंद आई होगी तो कृपया आप इस जानकारी को और लोगो के पास भी भेजे ।

और अगर आपको किसी और टॉपिक पर जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे लिख कर भेज सकते हैं ।

इन्हें भी पढ़ें :-

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *