पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती, “जल ही जीवन है ” ये कहावत तो सब ने सुनी ही होगी। कहने को धरती पर 71 % पानी है लेकिन हमारी धरती पर केवल 3% पानी ही पीने योग्य है। जिसमे से 2.4 प्रतिशत ग्लेशियर और उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों में जमा है केवल 0.6 प्रतिशत पानी नदियों, झीलों और तालाबों में है जिसे इस्तेमाल किया जाता है ।
आज यही जल न जाने कितने लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है। पानी एक प्राकृतिक संसाधन है। वर्षा का जल यह हमे शुद्ध रूप में मिलता है। मशीनों की मदद से पानी की अशुद्धता को दूर करके उसे पीने के योग्य बनाते हैं। 1 लीटर की बोतल 15 – 20 रूपये में दुकानों में बिक रही होती है। अगर आप चाहे तो इसे रोजगार के रूप में शुरू कर सकते हैं। ये एक ऐसा काम है जिसकी डिमांड कभी कम नहीं हो सकती। इसका बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको वाटर प्लांट लगाना होगा।
पानी की शुद्धता –
पानी की आदर्श शुद्धता 350 टीडीएस है शुद्ध पानी वह होता है जो स्वादरहित, गंधरहित और रंगहीन हो कई लोग पानी को मीठा बनाने के लिए ‘आर.ओ’ या दूसरी तकनीकों से पानी को शुद्ध करने के लिए पानी का टीडीएस 100 कर देते हैं।
हर मौसम में होगा फायदा –
हम सभी को पानी के महत्त्व का पता है बिना पानी के ना हम जीवित रह सकते है ना जानवर और ना ही पेड़ पौधे। आप चाहे घर, ऑफिस, पार्क या किसी अन्य स्थान पर क्यों ना हो प्यास तो लगती ही है। पानी के अलावा कोई ऐसा पदार्थ नहीं जो हमारी प्यास बुझा सके। यह पीने का पानी आपको अच्छा खासा मुनाफा करा सकता है।
छोटा निवेश मोटा मुनाफा –
पानी का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप थोड़ा निवेश से भी काफी मुनाफा कमा सकते हैं। एक पानी की बोलते आपको 15 ₹- 20 ₹ के बीच मिलती है। इसकी लागत बहुत कम होती है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास प्लांट लगाने के लिए जगह होनी चाहिए।
5 लाख में बिज़नेस शुरू कर सकते है –
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको करीब 5 लाख के निवेश की आवश्यकता होगी। आप वाटर प्लांट वहाँ लगाएं जहां पानी की उपलब्धता हो। इसमें आपको मिनरल वाटर मशीन की जरूरत होगी। जो आपको करीब 1 लाख ₹ में आसानी से मिल जाएगी।
इस बिज़नेस में कितना स्कोप है ?
भारत में बोतल बंद पानी का बिज़नेस बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। रिपोर्ट की अनुसार यह बिज़नेस 20% की दर से बढ़ रहा है। इस बिज़नेस में काफी स्कोप है। लोग अपने स्वस्थ को लेकर काफी सजग हो गए हैं जब से कोरोना काल आया। इस वजह से पूरी साफ-सफाई पर ध्यान देने लगे हैं। ये बिज़नेस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
घर,ऑफिस और दुकानों पर सप्लाई –
घर,ऑफिस और दुकानों पर इसकी सप्लाई कर सकते हैं। मिनरल वाटर मशीन इस कारोबार में एहम भूमिका निभाती है। इसकी मदद से पानी को साफ करके ‘आर.ओ’ पानी में बदला जाता है। आप अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए बोतल बंद पानी की सप्लाई भी कर सकते हैं।
प्राधिकरण से लेना होगा लाइसेंस –
एक प्लांट से एक दिन में करीब 10,000 लीटर सामान्य पानी को प्यूरीफाय किया जाता है। इसके बाद इस पानी को आधा लीटर, एक लीटर,दो लीटर की बोतल में आपके ब्रांड नाम से सप्लाई किया जाता है। ब्रांड नाम से पानी सप्लाई करने के लिए आपको प्राधिकरण से लाइसेंस लेना होता है।
प्रति माह 1 लाख रूपये तक कमा सकते है।
आप अपने प्लांट से तैयार बोतलों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरिके से बेच सकते हो। जैसा की आप जानते है बाजार में एक लीटर की बोलते की कीमत 20₹ है। कई कंपनी की बोतल 30₹ में भी आती है। इस प्रकार आप महीने में 50 हजार से लेकर 1 लाख कमा सकते हो। ये बोतल की खपत पर निर्भर करता है।