Biography of Lata Mangeshkar in hindi

रितेश अग्रवाल बायोग्राफी / जीवन परिचय / केस स्टडी।।

OYO के मालिक रितेश अग्रवाल की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से। (Ritesh agarwal biography in hindi)

OYO Rooms या OYO Hotel के बारे में आपने बहुत सुना होगा लेकिन इसके मालिक के बारे में सायद ही आपने सूना होगा , तो जो इनको नहीं जानते उनका प्रश्न सिर्फ Who is Ritesh agarwal ही रहता है , या फिर Who is oyo owner ?

तो आज हम “भारत” देश के सबसे युवा अरबपति रितेश अग्रवाल (Oyo hotels owner) के बारे में सभी जानकारियां जानने वाले हैं। प्रायः इनके जन्म से लेकर अब-तक की पूरी कहानी, की कैसे ये अमीर बनें, इनकी शिक्षा क्या है, इनकी फैमिली और सफलता की कहानी आदि। तो हम इनके जन्म से शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें कीर्ति सुरेश बायोग्राफी / जीवन परिचय / केस स्टडी।

जन्म (Ritesh agarwal Date of birth) :-

इनका जन्म 16 नवंबर सन् 1993 को ‘बिस्साम कटक’ नाम की जगह पर ‘रायगड़ा’ शहर के ‘ओडिशा’ राज्य में हुआ जो भारत देश में है।

परिवार (Ritesh agarwal family) :-

Ritesh agarwal parent’s and Ritesh agarwal sibling –

इनके पिता जी एक अच्छे -खासे बिजनसमैन हैं और इनकी माता गृहणी हैं।  रितेश को लेकर चार भाई – बहन हैं जिसमे ये सबसे छोटे हैं।

रितेश अग्रवाल की पत्नी/गर्लफ्रेंड (Ritesh agarwal wife or Ritesh agarwal girlfriend) :-

अभी इनकी शादी नहीं हुई है और रही बात गर्लफ्रेंड की तो अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं आई है।

ये भी पढ़ें काइली जेनर बायोग्राफी / जीवन परिचय / केस स्टडी |

शिक्षा (Ritesh agarwal education) :-

इन्होने अपने शिक्षा की शुरुआत अपने जन्मस्थान रायगड़ा, उड़ीशा में स्थित Sacred Heart School से किया उसके बाद Indian school of business and finance में एडमिशन कराया तथा इसके बाद राजस्थान के कोटा शहर में IIT Collage में दाखिला कराया जिसे पूरा नहीं किया अधूरे में ही छोड़ दिया।

रितेश अग्रवाल सफल कैसे बनें ? (How did Ritesh agarwal become rich Or Ritesh agarwal success stoty in hindi) :-

सबसे पहली बात तो ये जान लीजिये की ये एक मारवाड़ी हैं और मारवाड़ी के दिमाग को बिज़नस में टक्कर देना सबके बस की बात नहीं होती है। रितेश को बचपन से ही Entrepreneur बनने और अलग-अलग जगह पर घूमने का बहुत शौक था।

जब भी ये घूमने जाते थे तो इन्हें रुकने के लिए भाड़े/किराए पर कमरा (Room) की जरुरत पड़ती थी तो ये रूम लेते थे, लेकिन बात ये था की इन्हें कभी कम पैसे में अच्छा तो कभी ज्यादा पैसे में बुरा रूम मिल जाता था, तब इनके दिमाग की बत्ती जली और तब इन्होने एक रिसर्च किया। वो रिसर्च ये था की इन्होने घूम-घूम कर ये पता लगाया की बहुत से लोग अपना रूम भाड़े पर देना चाहते थे, लेकिन उनके पास कोई लेने आये तब तो वे देंगे।

फिर रितेश ने ये भी पता लगाया की बहुत से लोगो को रूम चाहिए था भाड़े/किराये पर लेकिन उन्हें मिल नहीं रहा था। तब इन्होंने सोचा की इनको एक प्लेटफॉर्म की जरुरत है जिससे इन दोनों की परेशानी का हल हो जायेगा।

ये भी पढ़ें रानी एलिजाबेथ की जीवन परिचय / बायोग्राफी।

तब रितेश जी ने 17 – 18 के उम्र में एक कम्पनी को स्टॉर्ट किया जिसका नाम Oravel Stays Private Limited रक्खा। यहाँ पर रूम देने वालों को लिस्ट किया और साथ में हर एक रूम के बजट को भी शामिल किया की कौन सा कितने का है। लेकिन इसके बावजूद भी इनके इस प्लेटफॉर्म/कम्पनी Oravel में कमियां थीं जिससे की लोग इस कम्पनी/प्लेटफॉर्म को ज्यादा विजिट नहीं करते थे और इसी वजह से इनकी कम्पनी घाटे में जाने लगी और इनको नुक्सान भी हुआ। तब इनका दिमाग OYO Rooms पर गया।

OYO Rooms कैसे बना, एवं इसकी उत्पत्ती कैसे हुई ?

तो पहली बात तो ये जान लीजिये की रितेश जी Steve jobs, Mark zuckerberg और Billgates से बहुत ज्यादा प्रेरित हैं तथा Elon musk की Biography पसंद है।

तो इन्हीं लोगो से मोटीवेट होकर इन्होंने अपने कम्पनी Orvel को Analys किया और जीतनी भी कमियां नजर आयीं या मिलीं उन सबको पूरा किया और Oravel से बदलकर OYO Rooms रख दिया , और सबसे पहले शुरुआत गुड़गाँव से किया, उसके बाद धीरे-धीरे सिर्फ ग्रो ही ग्रो किया।

Ritesh agarwal networth –

Hurun Global Rich List 2020 के मुताबिक इनकी कुल सम्पत्ति लगभग 1.1 बिलियन डॉलर है।

ये भी पढ़ें मार्क जुकरबर्ग की बायोग्राफी | जीवन परिचय | केस स्टडी |

रितेश अग्रवाल के बारे में महत्त्वपूर्ण रोचक जानकारीयां-

  • OYO Room का मतलब आपका अपना कमरा होता है।
  • ये Entrepreneur का सेमिनार अटैंड करने के लिए कोटा दिल्ली जाते थे जहाँ पर इन्हें नए आईडिया , स्ट्रैटजी और मोटिवेशन जैसी चीजें प्राप्त होती थीं। जिसके लिए इन्हें पैसों की जरुरत पड़ती थी तो पैसो के लिए सिम कार्ड बेचते थे।
  • Venture Nursery से 30 लाख रुपये का फण्ड भी लिया, ये कम्पनी नए स्टार्टअप में निवेश करती है।
  • जब इनको और भी पैसे की जरुरत थी तब इन्हें किसी के द्वारा 20 under 20 Thiel Fellowship क्या है इसके बारे में पता चला, तो इन्होने इसके बारे में बहुत ही अच्छे से जानकारियां प्राप्त की, जिसमे इनको pay pal के जो फॉउंडर हैं  Peter Thiel उनसे भी सहायता मिली।
  • कुछ समय बाद इनको एक followship के लिए भी चुना गया था जहाँ से इन्हें लगभग $1,00,000 की धनराशि प्राप्त हुआ। और रितेश के लिए ये बहुत बड़ा और अच्छा मौक़ा था oyo को बड़े लेवल पर ले जाने का और भी ज्यादा बड़ा करने का।
  • कोई भी जिसके पास शहर में होटल हो तो वो oyo के साथ पार्टनरशिप कर सकता है, आप भी कर सकते हैं।
  • ये रोज लगभग 16 घण्टा से ज्यादा काम करते थे।
  •  रितेश जी Programmer भी हैं। इनको अच्छी खासी Coading आती है।
  • ये बिज़नेस स्टार्टअप में लगभग 6 बार फेल हुए हैं।
  • इन्हें अपने पढाई पर भरोसा नहीं था अर्थात् इनको ऐसा लगता था की मै वो मुकाम हासिल नहीं कर पाउँगा जो मुकाम मुझे चाहिए।
  • ये पुरे दुनिया में सबसे बड़े होटलों में तीसरे नम्बर पर आता है। यह भारत और चीन का सबसे बड़ा होटल है।
  • अबतक दुनिया में इसके लगभग 23,000 से ज्यादा होटल हैं और अगर सिर्फ कमरे की गिनती की जाये तो लगभग 850,000 है। और वेकेशन होम 46,000 हैं।
  • 2020 के मुताबिक इनके 3,600 नए पार्टनर बने हैं।
  • Ritesh Agarwal Oyo founder हैं और Oyo ceo एवं Oyo rooms owner भी हैं।
  • इनके सर्विसेस – (1) OyO work space (2) Weddingz.in (3) OYO food.

तो ये था रितेश अग्रवाल का पूरा जीवन परिचय जो की उम्मीद है आपको पसंद आया होगा। आप और किसके बारे में जानकारी चाहते हैं, कमेंट में बताएं ।

इन्हें भी पढ़ें

  1. जो बाइडेन की बायोग्राफी | जीवन परिचय | केस स्टडी |
  2. जेफ बेजोस की बायोग्राफी / जीवन परिचय |
  3. जैक मा की बायोग्राफी | जीवन परिचय।
  4. एलोन मस्क की बायोग्राफी | जीवन परिचय।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *