रानी एलिजाबेथ प्रथम कौन थी – जानिए Queen Elizabeth से जुड़ी सब बातें ?
Queen Elizabeth के बारे में तो आपने सुना ही होगा आपने अक्सर सोशल मीडिया पर या फिर पुराने लोगों से एलिजाबेथ के बारे में सुना ही होगा एलिजाबेथ इंग्लैंड की पहली महारानी थी जिनका जन्म 7 सितंबर 1533 में ग्रीनविच, इंग्लैंड में हुआ था। इनके पिता का नाम हेनरी ( Henry ) तथा माता का नाम ऐनी बोलिन ( Anne Boleyn ) था रानी एलिजाबेथ ने कभी भी शादी नहीं की थी इसीलिए इनको कुंवारी रानी अर्थात् Virgin Queen के नाम से भी लोग जानते थे।
Queen Elizabeth पूरी दुनिया में मशहूर थी। आपको पता होना चाहिए कि हमारे देश पर काफी लंबे समय तक शासन करने वाली East India Company की शुरुआत भी Queen Elizabeth के द्वारा ही सन 1600 ईसवी में की गई थी। जब एलिजाबेथ इंग्लैंड की पहली रानी बनी तो उन्होंने वहां पर बहुत सी उपलब्धियां हासिल की थी और वह इंग्लैंड में काफी लोकप्रिय भी थी क्योंकि वह हमेशा लोगों के हितों में कार्य करती थी।
रानी एलिजाबेथ की शिक्षा
रानी एलिजाबेथ ( Elizabeth ) की शिक्षा कैथरीन कैंपरनोवेन ( Katherine Campernoven ) के अंतर्गत हुई हैं। यह उनकी शिक्षक थी जो कि शिक्षक के साथ-साथ उनकी एक बहुत अच्छी दोस्त भी थी और एलिजाबेथ सब बातें इनसे कर लेती थी।
कैथरीन कैंपरनोवेन ( Katherine Campernoven ) ने एलिजाबेथ ( Elizabeth ) को 4 भाषाओं का ज्ञान दिया जिसमें French, Italian, Spanish तथा Flemish language शामिल थी।
सन 1537 ईस्वी में शिक्षा शुरू करके 1550 ईसवी तक एलिजाबेथ ने अपनी शिक्षा को पूरा कर लिया था लेकिन उस वक्त की महिलाओं में वह सबसे शिक्षित महिला थी। इसीलिए उन्होंने धीरे-धीरे कुछ दूसरी भाषाओं कभी ज्ञान हासिल कर लिया।
25 साल की उम्र में बनी इंग्लैंड की महारानी
14 जनवरी 1559 ईस्वी में एलिजाबेथ को 25 साल की उम्र में इंग्लैंड की महारानी बना दिया गया। उस समय रानी एलिजाबेथ की सौतेली बहन की मृत्यु हो जाने के पश्चात एलिजाबेथ ही केवल इकलौती वंशज थी जिसे इंग्लैंड के सिंहासन पर बिठाया जा सकता था।
इसीलिए सन 1559 में उनका राजतिलक किया गया और फिर उन्हें जनता के समक्ष पेश किया गया जिसके पश्चात सभी प्रदेशवासियों को इस बात का पता चला कि अब उनकी रानी एलिजाबेथ बन चुकी है।
लेखिका भी थी रानी एलिजाबेथ
रानी एलिजाबेथ ने इंग्लैंड में अपने शासनकाल के दौरान बहुत सी उपलब्धियां हासिल की जिसकी वजह से इंग्लैंड के साथ-साथ दूसरे देशों में भी उनकी काफी इज्जत थी। इसी के साथ साथ इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ एक लेखिका भी थी उन्होंने कई तरह के भाषण भी लिखे थे।
जब सन 1558 में स्पेनी अभियान ( Spanish campaign ) के समय वह अपने सैनिकों को तैयार कर रही थी तो उस समय भी उन्होंने सैनिकों को तैयार करने के लिए काफी अच्छा भाषण दिया था।
रानी एलिजाबेथ की मृत्यु
24 मार्च 1603 में रानी एलिजाबेथ की मृत्यु हो गई, मृत्यु के समय उनकी आयु 69 वर्ष थी।