हम सभी बहुत अच्छे से जानते हैं कि जब हम कोई नौकरी करते हैं तो उसकी बदले में हमें पैसे मिलते हैं। अगर गलती से भी हमारी नौकरी छूट जाए या हम खुद नौकरी छोड़ दें तो पैसे आना बंद हो जाता है इसको हम एक्टिव इनकम कहेंगे। एक्टिव इनकम के साधन आपको ज्यादा नहीं मिलेंगे। एक्टिव इनकम में आपको लगातार मेहनत भी करनी होती है लेकिन जो पैसिव इनकम है यह हमें फाइनेंशली फ्रीडम देती हैं आपको सिर्फ कुछ साधन बनाने होंगे जिनके माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं।
आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप प्रैक्टिकली पैसिव इनकम जनरेट कर सकते हैं।
· ब्याज से इनकम
यदि आप ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपने पैसे कॉर्पोरेट बॉन्ड में लगा सकते हैं यहां पर आप को बैंक से ज्यादा ब्याज मिल सकता है। इसमें आप अपने आसपास के पहचान के लोगों को ब्याज पर पैसे दे सकते हैं। यह भी एक तरह का पैसिव इनकम का साधन है लेकिन यह थोड़ा असुरक्षित है इसमें काफी रिस्क है इसमें आपका पैसा डूब भी सकता है। अगर आप यह नहीं करना चाहते तो आप बैंक में ही अपने पैसे रखकर कम ब्याज पर पैसिव इनकम ले सकते हैं।
· किराया
यदि आपके पास कोई वाहन हो तो आप उसे किराए पर दे सकते हैं यह भी आपका पैसिव इनकम का सोर्स बन जाएगा। बहुत से लोगों के पास जमीन फालतू पड़ी रहती है जिसका उपयोग किसी काम के लिए भी नहीं कर पाते तो इस तरह आपको जमीन का प्रयोग कर दुकान होटल शादी समारोह के लिए भवन के रूप में तैयार कर यहां से पैसिव इनकम कमा सकते हैं।
· वाहन को किराए पर देना
यह भी हमारे देश में काफी किया जा सकता है यदि आपके पास कमाई का कोई अन्य साधन हो तो आप इसे किराए पर दे सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं जीपीएस सिस्टम आने के बाद यह काम काफी सरल हो गया है शहर के आस-पास रहते हैं तो जैसे कंपनी को वाहन मान दे सकते हैं इसके अलावा कई सारे सरकारी या प्राइवेट ऑफिस है जहां पर अपने कर्मचारी, अधिकारियों के लिए गाड़ी की जरूरत होती है तो वह एक, दो साल के लिए गाड़ी किराए पर लेते हैं।
· शेयर मार्केट निवेश में करना
शेयर मार्केट में पैसे लगाकर पैसे कमाना पुराने समय में पहले बहुत कठिन हुआ करता था लेकिन अब इंटरनेट आने के बाद यह पूरी तरह से बदल गया। शेयर मार्केट से पैसे कमाना भी एक बेहतरीन पैसिव इनकम है। यहां पर बस आपको एक बेहतर कंपनी की तलाश करनी होती है। कंपनी के स्टॉक खरीद सकते हैं। आप यहां से ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। शेयर मार्केट में बहुत ताकत है। इसमें आपको एक बेहतर कंपनी के शेयर खरीदने होते हैं जब कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ जाए तो उसे बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं किसी भी कंपनी में पैसे लगाने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए।
· इबुक और ऑनलाइन कोर्स बनाकर भेजना
यदि आप किसी क्षेत्र में माहिर हैं और उसे दूसरों को सिखा सकते हैं तो यह पैसिव इनकम सोर्स बन सकता है आपको बस एक बार मेहनत करके इसे लिखना है या फिर वीडियो कोर्स के रूप में इसे बनाना है और उसके बाद इससे आप बैठे बैठे बेचकर जीवन भर पैसे कमा सकते हैं।
· एफिलिएट मार्केटिंग
सभी कंपनी अपना सामान बेचना चाहती हैं और यदि आप इसमें थोड़ी मदद कर दे तो कंपनी आपको अच्छा खासा कमीशन देती है। इसी को एफिलेटेड मार्केटिंग कहते हैं अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और मिशू जैसी कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां से अगर आप अपनी वेबसाइट या फिर अपने यूट्यूब चैनल पर इसकी प्रोडक्ट की लिंक देते हैं और उस लिंक को क्लिक करके अगर कोई व्यक्ति कोई समान खरीदता है तो उसके बदले में आपको इन कंपनी द्वारा अच्छा खासा कमीशन मिल सकता है तो इस तरह से जितनी मेहनत आप इनके प्रोडक्ट को बेचने के लिए करते हैं। उतने ही पैसे आपको महीने के अंत में आपके अकाउंट में आते रहते हैं। यह भी पैसिव इनकम का एक अच्छा माध्यम बन सकता है।
· ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमाना
आप भी अपनी जानकारी को ब्लॉग वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ साझा कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं आपको किसी भी क्षेत्र के बारे में अच्छी जानकारी हो आप उसी फील्ड में ब्लॉग लिख सकते हैं या फिर कोई सर्विस देना चाहते हैं या फिर कोई प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो इसके लिए भी वेबसाइट एक अच्छा माध्यम है पैसा कमाने के लिए।
· वीडियो अपलोड करके पैसे कमाए
आप एक अच्छे वीडियो क्रिएटर हैं, तो आप इसे अपना एक पैसिव इनकम सोर्स बना सकते हैं आप अपनी वेबसाइट या किसी सोशल मीडिया से अपना वीडियो भेज सकते हैं इंटरनेट पर फोटो की तरह वीडियो भी बिकते हैं आप उन साइट पर अपना अकाउंट बनाएं उसके बाद अपना स्टॉक वीडियो अपलोड करें यदि आपको कोई आपका वीडियो डाउनलोड करता है तो वेबसाइट की तरफ से आपको पैसे मिलते हैं। उदाहरण के तौर पर आप इन साइटों के माध्यम से पैसा कमा सकते है।
- Uscreen.tv
- Shutterstock.com
- Adobestock.com
- Vimeo.com