Biography of Lata Mangeshkar in hindi

काइली जेनर बायोग्राफी / जीवन परिचय / केस स्टडी |

काइली जेनर की सम्पूर्ण जीवनी विस्तार से जानें। (Kylie jenner biography in hindi)

Kylie jenner दुनिया की सबसे कम उम्र में अमीर बनने वाली महिला हैं। इनको कौन नहीं जानता आज के समय में बहुत ही कम लोग होंगे जो नही जानते होंगे क्यूंकि ये कोई ऐसी – वैसी सेलिब्रिटी नहीं है बल्कि इतिहास बनाने वाली महिला है। आपने कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में Kylie ब्रांड के बारे में जरूर सूना या देखा एवं इस्तेमाल किया होगा। तो ये इसी Kylie ब्रांड की मालकिन हैं।

तो आज हम Kylie jenner के बारे में पूरी जानकारी अर्थात् जन्म से लेकर अब तक की पूरी कहानी जानेंगे, तो इनके बारे में अच्छे से जानने के लिए पूरा से  पढ़ना होगा।

ये भी पढ़ें रानी एलिजाबेथ की जीवन परिचय / बायोग्राफी।

जन्म (Kylie jenner date of birth) :-

काइली जेनर का जन्म अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 10 अगस्त सन् 1997 को हुआ जो की कैलिफ़ोर्निया में है , इनका पूरा नाम (Kylie jenner full name) “काइली क्रिस्टेन जेनर” है , इनके कद की बात की जाय तो ये 5 fit 6 inch की हैं।

Kylie Jenner Family :-

माता – पिता (Kylie jenner parent’s) :-

इनके पिता का नाम Caitlyn jenner है जो की डेकाथलॉन विनर रह चुके हैं समर ओलिंपिक में । और माता का नाम Kris jenner है और ये एक मॉडल एवं अदाकार हैं तथा ये “कैटलीन जेनर” की तीसरी पत्नी हैं।

  • इनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम Kendall Jenner है।

काइली जेनर के पति (Kylie jenner husband) :-

काइली जेनर ने प्रेम विवाह (Love marriage) किया है , इन्होने जिससे विवाह किया है उसका नाम “Travis Scott” है ये अमेरिका के गायक हैं जो Rap song गाते और लिखते भी हैं। इनकी शादी सन् 2019 मे हुआ।

ये भी पढ़ें मार्क जुकरबर्ग की बायोग्राफी | जीवन परिचय | केस स्टडी |

काइली जेनर के बच्चे (Kylie jenner children) :-

अभी के समय में इनकी सिर्फ एक बेटी है जिसका नाम “Stormi Webster” है।  अब अगर काइली जेनर के शिक्षा की बारे में जानें तो इस प्रकार से है ।

शिक्षा (Kylie jenner education) :-

ये अपने शिक्षा की शुरुआत “Sierra Canyon School” से किया , इसके बाद सायद इन्होने कहीं और शिक्षा के लिए नहीं गयीं क्यूंकि स्कूली शिक्षा के समय में ही जब ये 9 साल की थीं तब से ही ये TV Show में अपना कदम रख दिया और तभी से ही ये और भी shows करने लगीं और धीरे – धीरे हिट होने लगीं। इनके हाथ असली सफलता कब लगी अर्थात् ये कब Forbs की लिस्ट में शामिल हुईं व कब Youngest Billionaire बनीं उसको जानिए।

काइली जेनर अमीर कब और कैसे बनीं तथा काइली जेनर की सफलता की कहानी। (How did Kyilie Jenner get rich and kylie jenner success story in hindi)

पहली बात तो ये जान लीजिये की ये कारदर्शियां परिवार से है तो इससे साफ़ जाहिर होता है की इन्हें पैसो की दिक्कत नहीं थी। और इनके माता -पिता के बारे में तो आप जान ही गए होंगे की कौन क्या था तो इनको पैसे की परेशानी होना ना के बराबर है।

इनकी लोकप्रियता तबसे बढ़ने लगी जब इनका “Keeping up with the kardashiyans” Tv Show आने लगा जिसमे सभी कलाकार Kyilie के Family member थे । और वहीँ से इनकी सोशल मीडिया पर following बढ़ने लगे उसके बाद इन्होने बहुत सारे Shows, Ad, Promotion इत्यादि करने लगी जिससे की इनकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही थी तब इन्होने मॉडलिंग भी शुरू कर दिया और इसी बिच इन्होने अपने होंठ की सर्जरी भी करवा ली जिससे की इनकी खूबसूरती में चार चाँद लग गए और अब इनकी following और भी तेजी से ज्यादा बढ़ने लगी।

ये भी पढ़ें एलोन मस्क की बायोग्राफी | जीवन परिचय।

महत्वपूर्ण :- अगर कोई फेमस हो जाता है एक बार तो उसके लिए किसी चीज का मार्केटिंग करना बहुत ही आसान हो जाता है।  और आपको तो पता ही होगा की किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को बेचने/देने के लिए मार्केटिंग का कितना अहम रोल होता है।

तो जैसा की हमने पहले ही आपको बताया है की इनके सोशल मीडिया पर बहुत ही following और लोकप्रियता बढ़ गई , जिसका इन्होने जबरदस्त फायदा उठाया।

ये Ad और प्रमोशन बहुत करती थीं जिससे इन्हें बहुत ही अच्छे खासे पैसे मिल जाते थे। तब इनके दिमाग में खुद का प्रोडक्ट बेचने का आईडिया आया और इन्होने अपने Kylie नाम से पहला प्रोडक्ट Kylie Lipkit लांच किया जो इतनी जल्दी बिक गयी की इन्होने कभी उतना उम्मीद भी नहीं किया था।

और ऐसे ही धीरे-धीरे कॉस्मेटिक की एक-एक प्रॉडक्ट लांच करने लगी तथा ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचने लगीं। और इन्हीं कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट की वजह से ये 21 वर्ष की उम्र में ही अरबपति (Billionaire) बन गयीं और Forbs की लिस्ट में भी शामिल हो गई।

ये भी पढ़ें रितेश अग्रवाल बायोग्राफी / जीवन परिचय / केस स्टडी ।

काइली जेनर की कुल संपत्ति (Kylie jenner networth)

Forbs के मुताबिक इनकी कुल सम्पत्ति लगभग 900 मिलियन डॉलर है।

काइली जेनर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ (Fact about kylie jenner) :-

  • ये सबसे कम उम्र में दुनिया की सबसे अमीर बनने वाली महिला हैं।
  • ये एक मॉडल है और Businesswoman हैं।
  • काइली के पिता ने लिंग परिवर्तन किया है तथा लिंग परिवर्तन के बाद ही ये Catilyn jenner बनें इसके पहले इनका नाम William Bruce Jenner था।
  • फ़ोर्ब्स के मुताबिक सबसे कम उम्र में अरबपति बनने वाली महिला बनकर इतिहास रच दिया ।
  • इनके पहले सबसे कम उम्र में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मार्क ज़ुकरबर्ग थे जो 23 वर्ष की उम्र में अमीर बने थे फ़ोर्ब्स के अनुसार।
  • ये Businesswoman तो हैं ही साथ में ये हॉट एवं  बोल्ड लुक के लिए भी प्रसिद्ध हैं।
  • इन्होने अपना पहला लिपकिट सन् 2015 में लांच किया था जो की बहुत ही जल्द सब बिक गया सायद एक दिन के अंदर ही।
  • पुरे दुनिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा Follow किये जाने वालों में 5वें नम्बर पर हैं।
  • काइली का कहना है मै ट्रेंड को फॉलो नहीं करती और मुझे वह पहनना पसंद नहीं है जो दूसरे लोग पहन रहे हैं, मुझे बस ऑरिजिनल रहना पसंद है।

उम्मीद करते है की आपको काइली जेनर के बारे में लगभग सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी (About kylie jenner in hindi) , आप और किसके बारे में जानना चाहते हैं कमेंट में बताएं।

इन्हें भी पढ़ें

  1. जेफ बेजोस की बायोग्राफी / जीवन परिचय
  2. बर्नार्ड अर्नाल्ट की पूरी बायोग्राफी हिन्दी मे । जीवन परिचय॥
  3. बिलगेट्स की बायोग्राफी | जीवन परिचय | केस स्टडि |
  4. जैक मा की बायोग्राफी | जीवन परिचय।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *