Biography of Lata Mangeshkar in hindi

जैक मा की बायोग्राफी | जीवन परिचय।

जैक मा की जीवन परिचय (Jackma Biography in hindi)

जैकमा को सायद ही कोई होगा जो नहीं जनता होगा। ये दुनिआ के सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाने वाले में से एक हैं तथा चीन के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। तो आज हम इनके बारे में सब कुछ जानने वाले हैं यानि की जन्म से लेकर अभी तक का पूरा जीवन परिचय। (Jack ma autobiography)

जैक मा का जन्म । (Date of birth jackma)

जैक मा का जन्म 10 सितम्बर सन् 1964 को एक Zhejiang नामक राज्य में हुआ जो की चीन में है। इनका पुराना नाम यानि की जैक मा का बचपन का नाम Mayun है।

Jackma family :-

जैक मा के माता-पिता (Parent’s of jackma)

जैक मा के पिताजी का नाम “Ma Laifa” है और माता जी का “Cui wencai” है।

जैक मा की पत्नी (wife of jack ma)

जैक मा की पत्नी का नाम “Zhang ying” है जैक मा और Zhang ying एक – दूसरे से पढ़ते समय ही मिले थे। और जब जैक मा को काम मिल गया (कमाने लगे) तब इनकी शादी हो गया।

जैक मा के बच्चे (Jack ma children):-

इनका एक बेटा है। जिसका नाम Ma Yuankun है।

ये भी पढ़ेंएलोन मस्क की बायोग्राफी | जीवन परिचय।

जैक मा की शिक्षा (Jack ma Education) :-

इन्होने किसी महंगे या बहुत बढ़िया स्कूल में अपनी पढाई नहीं शुरू किया है। इन्होने अपनी पढाई प्राथमिक विद्यालय से शुरू किया है। जिसमे चौथी कक्षा में 2 बार फेल हुए और फिर ये मिडिल स्कूल में अपना दाखिला कराया जिसमे 8वीं कक्षा में भी 3 बार फेल होने के बाद पास हुए।

पास होने के बाद इन्होने एक यूनिवर्सिटी में दाखिला (Admission) पाने के लिए Entrance की परीक्षा दिये उसमे भी इन्हे 3 बार फेल होने के बाद ही दाखिला मिला।  इनकी आखिरी शिक्षा ग्रेजुएशन है। अब हम इनके आमिर बनने के पहले की कहानी को जान लेते हैं।

जैक मा की सफलता की कहानी। (Jack ma life struggle) :-

जैक मा को अंग्रेजी भाषा बहुत पसंद थी , जिसको सीखना इन्होने 13 साल की उम्र से ही शुरू कर दिया था।  ये अंग्रेजी  सिखने के लिए इतना ज्यादा उत्साहित थे की जितने भी अंग्रेजी बोलने वाले टूरिस्ट आते थे इनके यहाँ उन सबको फ्री में गाइड करते थे।

उन टूरिस्टों में से ही किसी ने इनका नाम Mayun से बदलकर Jack ma रख दिया। जैकमा सफल होने से पहले यानि की अलीबाबा बनाने से पहले  बहुत ज्यादा फेलियर देखा है। अर्थात ये अपने जीवन में बहुत ज्यादा फेल हुए हैं।

ये भी पढ़ें :- फ्री में ऑनलाइन कोर्स कैसे खरीदें l

जैक मा कितना फेल हुए हैं ?

  • Jack ma ने जॉब के लिए 30 इंटरव्यू दिए और सभी इंटरव्यू में इन्हे रिजेक्शन ही मिला है।
  • ये KFC में इंटरव्यू के लिए गए थे जहाँ पर इनको लेकर पुरे 24 लोग थे जिसमे से 23 सेलेक्ट  गए और इन्हें रिजेक्ट कर दिया गया।
  • एक बार और ये जॉब के लिये गए जहाँ पर 5 लोग थे इनको लेकर जिसमे से 4 लोग तो सेलेक्ट हुए लेकिन ये रिजेक्ट हो गए।
  • एक बार फिर ये अपने कजिन के साथ एक होटल में गए काम के लिए जहाँ पर इनके कजिन सेलेक्ट हुए और ये रिजेक्ट हुए।

जैसा की अपने जाना की ये फेल और रिजेक्ट होने का रिकॉर्ड ही बना दिया। लेकिन जब ये पास यानि की सेलेक्ट हुए तो वो भी एक रिकॉर्ड बन गया।

क्यूंकि हमने आपको पहले ही बताया 13 साल के थे तभी से अंग्रेजी सीखना  शुरू कर दिया था। जिससे इनकी अंग्रेजी बहुत ही मजबूत हो गयी थी और यही वजह है की जब इंग्लिश टीचर की सिलेक्शन हो रही थी तब 500 लोगो में से 499 लोगो का मिडिल स्कूल में सेलेक्शन हुआ , और इनका सीधा विश्वविद्यालय में हुआ। जब ये अंग्रेजी के शिक्षक के पद पर थे तब इन्हें 10 डॉलर एक महीने का मिलता था।

5 साल तक पढ़ाने के बाद इन्होने अमेरिका में Harvard university में 10 बार आवेदन किया लेकिन 10 के 10 बार ये रिजेक्ट ही हुए।

अब हम जानते हैं की ये आमिर कैसे हुए और Alibaba की स्थापना कैसे हुई ?

ये भी पढ़ेंबिलगेट्स की बायोग्राफी | जीवन परिचय | केस स्टडि |

जैक मा आमिर कैसे बने ? (How to make rich jack ma)

जैसा की सबको पता है jack ma Aliaba .com की वजह से ही आमिर बने हैं। और Alibaba.com एक E-commerce वेबसाइट है चीन का। जैसे की Amezon है ठीक वैसे ही। जैक मा (Alibaba ceo और Alibaba chairman) हैं।

अलीबाबा की स्थापना कैसे हुई ?

जैक मा जब पहली बार अपने दोस्तों के साथ अमेरिका गए तब पहली बार उनका सामना इंटरनेट से हुआ। इसके पहले वो बस सुने थे और थोड़ी-बहुत उसके बारे में जानकारी प्राप्त किये थे। जब इंटरनेट इस्तेमाल करने की बारी (Chance) आयी तो उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था की क्या करें।

तब उन्होंने “Beer” शब्द को सर्च किया तब उन्हें हर एक देश से कुछ न कुछ देखने को मिला “Beer” से सम्बंधित। लेकिन चीन से कुछ नहीं दिखा। तब फिर इन्होने बहुत कुछ सर्च किया लेकिन बहुत ही कम जानकारी चीन देश से आता था। जब कुछ दिन बाद ये वापस अपने देश आये तो “Chine yellow pages” के नाम से कम्पनी बनाई और इससे बहुत कमाए तथा चीन वालों का वेबसाइट बनाने का भी काम किया अपने दोस्तों और पत्नी के साथ मिलकर।

इसके पहले अपने दोस्तों के साथ ट्रांसलेटर का काम करते थे।  सन् 1999 में अलीबाबा ग्रुप की स्थापना किया। शुरुआत में अलीबाबा पैसे नहीं कमा पाया Online पेमेंट की सिस्टम न होने की वजह से।तब इन्होने दिमाग लगाया और Alipay बनाया।

Alibaba group 3 वेबसाइटो से मिलकर बना है।

(1) Alibaba.com

(2) 1688.com

(3) Aliexpres.com

ये भी पढ़ेंजेफ बेजोस की बायोग्राफी / जीवन परिचय

जैक मा की कुछ मुख्य बातें।

  • हार क्या होता है भूल जाओ कभी हार मत मनो।
  • धैर्य रखें सीखिए , बड़ी कामयाबी या सफलता पाने के लिए धैर्य रखें बहुत ही जरुरी होता है।
  • दुसरो की कॉपी न करें बल्कि दुसरो की गलतियों से सीखें।
  • फेल होने से कभी ना डरें बल्कि फेल होने से सीखें और खुद को मोटीवेट करें।
  • जो आपसे मदद मांगे, जिसकी आप मदद कर सकते हैं तो मदद जरूर करें।

तो उम्मीद है की आपको इस जीवन परिचय से बहुत कुछ सिखने को मिला होगा और जानकारियां भी।  आप और किसके बारे में जानकारी चाहते हैं हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

इन्हें भी पढ़ें :-

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *