Biography of Lata Mangeshkar in hindi

आई० एम० एफ० क्या है सम्पूर्ण जानकारी।

IMF किसे कहतें हैं जानिये पूरी जानकारी विस्तार से । (What is IMF in hindi)

अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International monitary fund) द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद यह देखा गया की जीतने भी देश हैं, वे आपस मे तकरार करके अपनी आर्थिक अर्थव्यवस्था का सर्वनाश कर दिया था । तथा अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए आयात प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया ।

जिससे उनका निर्यात बढ़ सके । और साथ ही साथ अपनी मुद्रा का अपमूल्यन भी करने लगे । जिसकी उन पर पूर्ण स्वतंत्रता थी, कहीं कोई रोकथाम न था ।

इस स्थिति से उबरने तथा उसके समाधान के लिए 44 देशों मे ब्रिटेन वुड्स ( U.S.A ) मे एक बैठक की। तथा एक निर्णय लिया की एक ऐसी संस्था बनाई जाय जो विश्व के सभी देशों पर नियंत्रण रख सके । जिसके फलस्वरूप IMF 1946 मे विश्व बैंक का गठन किया गया।

ये भी पढ़ें PFI क्या है सम्पूर्ण जानकारी।

ये भी पढ़ें IELTS क्या है ? कैसे किया जाता है ?

 IMF तथा World bank को ब्रिटेन वुड्स जुड़वा कहा जाता है ।

  • अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष को केन्द्रीय बैंकों का बैंक भी कहा जाता है । इसमे सभी देशों के केन्द्रीय बैंकों के गवर्नर ने हिस्सा लिया । भारत भी IMF का संस्थापक सदस्य है ।

भारत से गवर्नर श्री C.D देशमुख  IMF की स्थापना मे गए थे ।

IMF के कार्य (Works of Imf):-

  • अगर किसी देश की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब चल रही है, उसका भुगतान संतुलन बुरा हो गया हो तथा आयात के लिए पैसे नहीं है । अर्थव्यवस्था दिवालिया होने के कगार पर हो तो IMF सहायता के रूप मे उन देशों को लोन देगा ।
  • विभिन्न देशों द्वारा जो विदेशी विनिमय पर प्रतिबंध लगाया जा रहा था उसके लिए नियम बनाया ।
  • कोई भी देश अपनी मर्जी से अपनी मुद्रा का अवमूल्यन नहीं करेगा । यदि कोई देश मुद्रा मे अवमूल्यन करना चाहता है तो IMF की स्वीकृति लेनी होगी ।
  • किसी व्यापारिक वस्तु पर प्रतिबंध लगाने से पूर्व भी IMF की स्वीकृति की आवश्यकता होती है ।

IMF  के उद्देश्य :-

  • विदेशी विनिमय दर मे स्थिरता प्रदान करना ।
  • विभिन्न प्रतिबंधों को समाप्त करके विदेशी व्यापार मे बढ़ावा देना ।
  • अंतराष्ट्रिय भुगतान मे आने वाली समस्याओं का निपटारा करना तथा उसकी समयावाधि को कम करना ।

ये भी पढ़ें UAPA क्या है ? ये कैसा बिल या एक्ट है ?

प्रमुख तथ्य :-

IMF का प्रस्ताव 1945 मे लाया गया, तथा इसकी स्थापना 1946 मे कि गई। जिसका मुख्यालय वॉशिंगटन डी0 सी0 मे है, वर्तमान मे इसकी प्रमुख क्रिस्टालिन जर्विवा (Kristalina Georgieva) ।

  • वर्तमान मे कुल कोटा 475604.5 मिलियन डॉलर ( Jan 2020 ) के अनुसार
  • विभिन्न देशों के केन्द्रीय बैंक के गवर्नर IMF के सदस्य होते हैं। इसके साथ ही प्रत्येक देश से एक कार्यकारी अध्यक्ष भेजे जाते हैं, वर्तमान मे IMF मे भारत के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 राकेश मोहन जी हैं ।

कोटा एवं सदस्यता :-

जीतने भी सदस्य देश हैं जो अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष को चलाने के लिए अंशदान करते हैं उसे कोटा कहा जाता है ।

  • कोटा का निर्धारण किसी भी देश कि राष्ट्रिय आय संचित  स्वर्ण मुद्रा विदेशी मुद्रा का भंडार तथा व्यापर शेष कितना है ।
  • जिस देश का कोटा जितना अधिक होगा उसका वोटिंग दर उतना ही अधिक होगा ।
  • किसी अन्य देश कि आर्थिक सहायता प्रदान करनी है अथवा नहीं इस बात का निर्णय बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है ।
  • वर्तमान मे U.S.A कोटा 32994.2 m$ शीर्ष पर है जो प्रतिशत दर मे 17.4 -1 है जिसके फलस्वरूप इसका वोटिंग मताधिकार 16.52 है ।

ये भी पढ़ें CAG क्या है सम्पूर्ण जानकारी।

वहीं भारत का कोटा 13114.4 मिलियन डॉलर है । तथा वोटिंग प्रतिशत 2.7% है जिसके कारण भारत का वोटिंग मताधिकार 2.63 है जो कि बहुत कम है ।

  • विभिन्न देशों का सही कोटा क्रम U.S.A – जापान – चीन – U.K भारत है ।
  • सभी देशों के गवर्नर को मिलाकर IMF के बोर्ड ऑफ गवर्नर का निर्माण होता है IMF का संचालन एक बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के द्वारा होता है ।
  • वर्तमान मे IMF के सदस्य देशों कि संख्या 189 है IMF मे प्रत्येक देश को 2 पद प्राप्त होते हैं एक गवर्नर तथा दूसरा वैकल्पिक गवर्नर का ।

तो ये आपने जाना IMF के बारे मे जो कि आशा है आपको अच्छे से समझ मे आया होगा। तो आप और किस टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं कमेंट बॉक्स मे जरुर बताऐं।

इन्हें भी पढ़ें

  1. भारत की 10 सबसे बड़ी रियल इस्टेट कि कंपनियां |
  2. ओलंपिक क्या होता हैं – जानिए ओलंपिक से जुड़ी पूरी जानकारी ?
  3. क्रिप्टोकरंसी क्या है और यह कैसे काम करता है l
  4. तालिबान का इतिहास क्या है ? पूरी जानकारी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *