बैंक एक ऐसी शाखा है जिसमें हम पैसे जमा भी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर हम लोन के रूप में बैंक से पैसे ले भी सकते हैं। बस लोन के बदले हमें कुछ ब्याज चुकाना पड़ता है। अब बात करें ब्याज की तो हर बैंक की अपनी-अपनी ब्याज स्कीम होती हैं जिसके तहत वे लोगों को ब्याज मुहैया करवाती हैं।
अमीर हो या गरीब हर किसी को लोन लेने की जरूरत पड़ सकती हैं, लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं, होम लोन की। हर व्यक्ति अपने सपनों का घर बनाना चाहता है, लेकिन पैसे की कमी होने से उसका यह सपना, सपना ही रह जाता है, तो आपके पास यह जो बैंक है, जरूरत पड़ने पर यहां से आप लोन ले सकते हैं। बस आपको इनकी आवश्यक शर्तों को पूरा करना होता है। पूरी कार्यवाही के बाद ही आप इन बैंकों से लोन प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे बहुत से बैंक हैं जो सस्ती दरों में सस्ता होम लोन ऑफर कर रहे हैं।
आइये हम आज कुछ इसी प्रकार के बैंकों के होम लोने पर मिलने वाले ब्याज दर की बात करेंगे।
एचडीएफसी दे रहा है यह ऑफर
फेस्टिव सीजन के मद्देनजर एचडीएफसी ने होम लोन की दरों में कटौती की है। बैंक ने ग्राहकों को 8.10 प्रतिशत सालाना की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन देने का ऐलान किया है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
सस्ते होमलोन में दूसरे नंबर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का नाम आता है। यह बैंक 20 साल की अवधि के ₹75 लाख के होम लोन पर वर्तमान में 7.2 फ़ीसदी ब्याज ले रहा है, यदि इस बैंक से लोन लेते हैं, तो ईएमआई 59, 051 रुपए आएगी।
बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया से भी ₹75 लाख का होम लोन 20 साल के लिए मिल रहा है। इस पर बैंक 7.3 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर से लेगा। इस बैंक से होम लोन लेने पर 59, 506 रुपए ईएमआई चुकानी पड़ेगी।
पंजाब नेशनल बैंक
यह सभी बैंक सस्ता लोन दे रहे हैं। इन बैंकों की ब्याज दर की बात करें, तो यह 7.4 फ़ीसदी हैं यह दर 75 लाख रुपए के 20 साल की अवधि के होम लोन की है। लोन लेने पर बैंक ईएएमआई 59, 962 रुपए की आएगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा
सबसे सस्ता लोन देने वालों बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा भी शामिल है। इसी 75 लाख रुपए का होम लोन 20 साल के लिए लेते हैं। तो आपको 7.45 फीस दी वार्षिक दर से ब्याज चुकाना होगा। अगर इस बैंक से लोन लेते हैं तो आपको 60,190 रुपए ईएमआई चुकानी होगी।
भारतीय स्टेट बैंक
भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक सस्ता लोन दे रहा है। इस बैंक की 75 लाख के 20 साल की अवधि के होम लोन की ब्याज दर 7.55 फीसदी हैं। यह भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेते हैं तो आपको 60,649 रुपए की ईएमआई भुगतान करना होगा।
इंडियन ओवरसीज बैंक
देश में सबसे सस्ता होम लोन इंडियन ओवरसीज बैंक दे रहा है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बैंक 20 साल के लिए 75 लाख रुपए का होम लोन दे रहा है। होम लोन पर 7.15 फ़ीसदी का वार्षिक दर से ब्याज का भुगतान करना होगा।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड भी आपको सस्ती दरों पर होम लोन मुहैया करवा रही है। इसके होम लोन की ब्याज दर 8 प्रतिशत है।