एक छोटे से परिवार से दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बने बर्नार्ड अर्नाल्ट ॥ (Bernard Arnault Biography in hindi)
बर्नार्ड अर्नाल्ट एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होने अमीरी मे बिलगेट्स को भी सन् 2019 मे पीछे छोड़ दिया था । जी हाँ दोस्तों बिलगेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे जो की पहले न0. पर थे। उसके बाद दूसरे पर , फिर यानि की सन् 2019 मे ‘फोर्ब्स’ लिस्ट के अनुसार बर्नार्ड अर्नाल्ट दूसरे नंबर पर पहुँच गए।
और फिर 2020 मे तीसरे पर पहुँच गए ।
सन् 2020 मे फोर्ब्स लिस्ट के अनुसार बिलगेट्स और बर्नार्ड अर्नाल्ट एक-दूसरे को अमीरी मे पीछे करते रहे ।
तो आज हम बर्नार्ड अर्नाल्ट की बायोग्राफी जानने वाले हैं एक तरह से आप इसे Bernard Arnault Case Study भी कह सकते हैं ।
तो बर्नार्ड अर्नाल्ट के पैदा होने से अब तक की लाइफ स्ट्रगल/जर्नी , एजुकेशन , सक्सेस , फैमिली , नेट वर्थ इत्यादि की जानकारी मिलेगी जिसके लिए आपको पूरा पढ़ना पड़ेगा ।
ये भी पढ़ें :- एलोन मस्क की बायोग्राफी | जीवन परिचय।
जन्म (Bernard arnault date of birth):-
5मार्च सन् 1949 मे रोबैक्स फ़्रांस देश मे हुआ, बर्नार्ड अर्नाल्ट का पूरा नाम (Bernard Arnault full name)“बर्नार्ड जीन एटाइन अर्नाल्ट” है।
परिवार (Bernard arnault Family) :-
बर्नार्ड अर्नाल्ट के पिता का नाम “जीन लियॉन अर्नाल्ट” था जो एक मैन्युफैक्चरर थे , और माता का नाम “मैरी जोसफ सेविनल” था ।
Bernard arnault Wife :-
बर्नार्ड अर्नाल्ट की दो पत्नियाँ हैं ।
हेलेने मेरकिएर और ऐन्न देवावरीन है,, इनके पाँच बच्चे हैं । (Bernard arnault children)
- अंटोईन अरनौल्ट,
- डेल्फिन अरनौल्ट ,
- अलेक्जेंडर अरनौल्ट ,
- फ़्रेडरिक अरनौल्ट,
- जीन अरनौल्ट ।
शिक्षा (Bernard arnault education) :-
बैचलर ऑफ आर्ट्स/साइन्स एंड ईकोल पॉलीटेक्निक द पेरिस।
इन्होने लाइस मैक्सेन्स वांडरमर्र्च यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया और फिर पेरिस के एक पॉलीटेक्निक की कॉलेज से इंजीन्यरिंग भी किया ।
ये भी पढ़ें :- जेफ बेजोस की बायोग्राफी / जीवन परिचय
लाइफ स्ट्रगल (Bernard arnault life struggle):-
इन्होने अपनी पढ़ाई पूरी करते ही अपने पिता की कम्पनी मे ही एक इंजीन्यरिंग पद जॉइन कर लिया उसके बाद इन्होने लगभग 5 साल तक इंजीनियर के पद पर ही काम किया ।
उसके बाद इन्होने “ रियल स्टेट “ के बारे मे रिसर्च किया क्यूंकी इन्हे कहीं से पता चला था की रियल स्टेट एक बहुत ही अच्छा जरिया है ज्यादा पैसा कमाने का । फिर रिसर्च करने के बाद पता चला की सच मे यह सही है ।
और फिर अपने पिता जी को कन्वेंस किया की वो अपनी कम्पनी को रियल स्टेट की कम्पनी बनाई जाय ।
उसके बाद बर्नार्ड अरनौल्ट ने रियल स्टेट की कम्पनी बना ली जिसका नाम “ Ferinel” रखा , और कुछ ही साल बाद यानि की सन् 1970 मे ही उस कम्पनी के Ceo बने ।
Ceo बनने के कुछ साल बाद सन् 1979 मे ही इन्होने अपने पिता को उस कम्पनी ( Ferinel ) का प्रेसिडेंट भी बना दिया ।
और उसके बाद ये बर्नार्ड अरनौल्ट ने “ anteine Bernheim “ के साथ लग्जरी गूड्स की एक कम्पनी “ financiere Agache “ को जॉइन कर लिया ।
ये भी पढ़ें :- बिलगेट्स की बायोग्राफी | जीवन परिचय | केस स्टडि |
जॉइन करने के बाद इन्होने कम्पनी की कमाई को अच्छे से एनालाइस किया । और फिर उन्हे मौका मिला “LVMH” कम्पनी के शेयर को खरीदने का तो इन्होने सन् 1988 मे 24% शेयर को 1.5 मिलियन डॉलर मे खरीद लिया ।
और खरीदने के बाद इन्होने मन बना लिया उस कम्पनी का CEO बनने के लिए। तब इन्होने मेहनत और दिमाग दोनों का इतना इस्तेमाल किया की सन् 1989 मे ही 43.5 % शेयर खरीदने के साथ ही 35% वोटिंग राइट्स भी इन्होने अपने नाम कर लिया ।
LVMH के चेयरमैन (Chairman of lvmh, Lvmh ceo):-
शेयर और वोटिंग राइट्स अपनाने के बाद इन्होने एक एलेक्शन भी जीत लिया जो की “एक्जिक्यूटिव” मैनेजमेंट बोर्ड के चेयरमैन का एलेक्शन था ।
चेयरमैन बनने के बाद इन्होने उस कम्पनी को सिर्फ और सिर्फ ग्रो ही ग्रो किया, और इसी तरह से काम मे लगे रहने की वजह से तथा पेशेंस रखने से इन्होने 11 साल मे कम्पनी की वैल्यू 15 गुना बढ़ा दिया । जिससे हुआ की कम्पनी की प्रॉफ़िट लगभग 500% से ज्यादा हो गया ।
और सन् 2018 मे “ZARA” जैसी लक्जरी कम्पनी को भी पीछे छोड़ दिया और 2019 मे फोर्ब्स के अनुसार ये दुनिया के सबसे अमीर लोगो मे दूसरे नंबर पर आ गए। फिर 2020 – 2021 मे तीसरे नंबर पर पहुँचे हैं।
ये भी पढ़ें :- मार्क जुकरबर्ग की बायोग्राफी | जीवन परिचय | केस स्टडी|
बरनार्ड अरनौल्ट की नेटवर्थ (Bernard arnault net worth in billions):-
अगर हम फोर्ब्स के अनुसार इनकी नेटवर्थ देखें तो मार्च महीने के सन् 2021 मे 155.0 बिलियन डॉलर है । और ये एक इन्वेस्टर भी हैं ।
उम्मीद है की आप लोगो को ये जानकारी जरूर पसंद आया होगा। और आपको अच्छे से पता चल गया होगा की बर्नार्ड अरनौल्ट कौन हैं (Who is Bernard arnault) ? तो आप आप और किसके बारे मे जानना चाहते हैं कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं।
इन्हें भी पढ़ें :-