एलोन मस्क जीवन परिचय (Elon musk biography in hindi)
आज हम जिस इंसान के बारे जानने वाले हैं वो दुनिया के सबसे बड़े निवेशक , सबसे बड़े आविष्कारक , सबसे तेज़ दिमाग ,सबसे बड़ा व्यापारी तथा इंजीनियर और सबसे अमीर व्यक्तियों मे से एक हैं।
सायद आपको यकीन ना हो लेकिन यही सच है । आप चाहें तो गूगल या यूट्यूब पर इनके बारे मे देख या पढ़ सकते हैं ।
तो आज हम एलोन मस्क का पूरा जीवन परिचय जानने वाले हैं (Elon musk jivan parichay) | यानि की जन्म से लेकर अब –तक की पूरी कहानी ।
ये भी पढ़ें :- जेफ बेजोस की बायोग्राफी / जीवन परिचय
एलोन मस्क का जन्म (Elon musk date of birth) :-
इनका जन्म 28 जून सन् 1971 को प्रिटोरिया नामक की शहर मे हुआ जो की दक्षिण अफ्रीका मे है। इनका पूरा नाम एलोन रीव मस्क (Elon reew musk) है ।
-: Elon musk family :-
एलोन मस्क के माता – पिता (Parent of elon musk) :-
Elon के ‘पिताजी’ का नाम “एरे मस्क” है , जो की इंजीनियर और पाइलेट भी हैं । और इनकी ‘माताजी’ का नाम “मेई मस्क” है, जो की एक मॉडल थीं ।
एलोन मस्क के भाई – बहन (Sibling of elon musk ):-
इनके एक भाई हैं “किम्बल मस्क” । और एक बहन है जिसका नाम “तोस्का मस्क” है ।
तोस्का मस्क फिल्म डाइरेक्टर भी हैं ।
ये भी पढ़ें :- बर्नार्ड अर्नाल्ट की पूरी बायोग्राफी हिन्दी मे । जीवन परिचय॥
एलोन मस्क की पत्नी ( Elon musk wife ):-
एलोन मस्क ने दो शादी की है ।
पहली पत्नी का नाम “Justin musk” है जिससे सन् 2000 मे शादी हुई और 2008 मे तलाक हो गया । तब Musk ने दूसरी शादी सन् 2010 मे “Talulah riley” से शादी किया जो की एक फिल्म एक्ट्रेस हैं ।
सन् 2010 मे Talulah riley से शादी हुई और 2012 मे इनसे भी तलाक हो गया । फिर सन् 2013 मे Talulah reley से ही शादी किया और सन् 2016 मे फिर से तलाक हो गया ।
ये भी पढ़ें :- बिलगेट्स की बायोग्राफी | जीवन परिचय | केस स्टडि |
एलोन मस्क के बच्चे (Elon musk children) :-
इनके कुल 6 बच्चे हैं ।
(1) Nevada Alexander
(2) Kai musk
(3) Xavier musk
(4) Saxon musk
(5) Damiana musk
(6) Griffin musk
ये भी पढ़ें :- जैक मा की बायोग्राफी | जीवन परिचय।
एलोन मस्क की शिक्षा (Elon musk education ) :-
- Pretoria Boys High school
- Queen’s University
- University Of Pennsylvania
- Stanford University
एलोन मस्क अमीर कैसे बने ? (How to make rich elon musk)
जब Elon 10 वर्ष के थे तब इनके पिता जी ने इन्हें कम्प्युटर खरीद कर दिया जिससे ये बहुत ज्यादा उत्साहित हुए तथा प्रोग्रामिंग वाली किताबें पढ़ने लगे । और प्रोग्रामिंग पर ज्यादा ध्यान देने लगे और यही वजह है की जब Musk 12 वर्ष के हुए तब इन्होने एक Game Develope किया,, जिसका नाम था “ Blaster” |
गेम बनाने के कुछ ही दिन बाद 500 डॉलर मे एक IT company से बेच दिया । और उन मिले हुए पैसों से अपनी स्कूल फीस भी इन्होने भरा।
Elon musk और उनके भाई दोनों ने Zip 2 नाम की सॉफ्टवेयर कम्पनी खोला। और 4 साल तक इस कम्पनी को चलाने के बाद कम्पनी को बेचकर करोड़पति बन गए।
ये भी पढ़ें :- काइली जेनर बायोग्राफी / जीवन परिचय / केस स्टडी |
Zip 2 कम्पनी को बेचने के बाद एक और नया सॉफ्टवेयर डेवेलप किया । जिसका नाम था X.com इसे भी कुछ वर्ष चलाये ही हुए थे , की एक कन्फ़िनीटी नाम की कम्पनी से जुड़ गया ।
Confiniti और X.com जब आपस मे जुड़े तो इन्होने एक नया नाम कम्पनी का रक्खा “ Paypal” ।
Paypal company भी कुछ साल चलाने के बाद बेच दिया गया , जिससे इन्हें बहुत ज्यादा पैसा मिला ,, और ये अमिर हो गए ।
एलोन मस्क ने पैसा कहाँ निवेश किया ?
इन्हें जितना भी Paypal से पैसा मिला उन सभी पैसों को इन्होने निवेश कर दिया न्यूरालिंक (Neuralink) , टेस्ला (Tesla) , और स्पेशेक्स (Specex) मे । और अपने खुद किराए के घर मे रहने लगे ।
और धीरे – धीरे इनके सभी बीजनस/कम्पनी चल गए और इन्हें बहुत ज्यादा Income होने लगा। जिसकी वजह से और भी ज्यादा अमीर हो गए । जैसे ही ये अमीर होते गए वैसे ही नए – नए कम्पनीयां खोलने लगे और इन्वेस्ट भी करने लगे ।
और यही कारण है, ये आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों मे से एक हैं । और Forbs list मे भी इनका नाम शामिल हो गया ।
ये भी पढ़ें :- रानी एलिजाबेथ की जीवन परिचय / बायोग्राफी।
एलोन मस्क की कुल संपत्ति (Elon musk Networth) :-
सन् 2021 फरवरी के अनुसार मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं Tesla तथा SpaceX की मदद से । इनकी कुल संपत्ति 175 u.s बिलियन डॉलर है ।
एलोन मस्क की मुख्य बातें :-
- ये Specex के Founder एवं Ceo हैं तथा Lead Designer भी हैं ।
- ये Tesla के Ceo और Architect हैं ।
- X.com के भी founder हैं । जो ‘कन्फ़िनिटी’ कम्पनी के साथ मिलकर Paypal बना।
- Elon musk neuralink के co-founder हैं ।
- ये Zip 2 के भी co-founder हैं।
- Elon musk ai company को बहुत ही तेज़ी से आगे ले जा रहें हैं ।
- Elon musk solar city के भी चेयरमैन हैं ।
- ये बहुत ही जिद्दी व्यक्ति हैं , जो चीज ये ठान लेते हैं करने के लिए उसे जरूर करते हैं ।
- ये The boaring company के भी founder हैं ।
- Hyperloop की भी तैयारी मे हैं ।
ये भी पढ़ें :- रितेश अग्रवाल बायोग्राफी / जीवन परिचय / केस स्टडी।।
एलोन मस्क और क्या करने वाले हैं ? (Elon musk next step)
इनका कहना है की सन् 2030 तक आम इंसान भी को मंगल ग्रह पर ले जाएंगे ।
इनके काम , दिमाग , और आगे बढ़ने की रफ्तार को देख कर ऐसा माना जा रहा है की दुनिया के पहले Trillionaire बनने वाले Elonmusk ही होंगे ।
- बहुत से ऐसे लोग हैं जो ‘एलोन मस्क’ को नहीं जानते और उनका यही प्रश्न रहता है की “Who is elon musk” तो अब आपको पता तो चल ही गया होगा । तो कृपया उनके पास भी शेयर करें जो अभी भी इनको नही जानते हैं ।
इन्हें भी पढ़ें :-