टॉप-10 रहस्यमयी जगह। (Top 10 Mysterious Place)
आज आपको पता चलेगा 10 ऐसे रह्स्यमयी जगह के बारे मे जिन्हें सायद ही आप जानते होंगे या उनके बारे मे पहले कभी सुने होंगे । ये विश्व की शॉक कर देने वाली जगहें हैं (Shocking places in the world) तो आज आपको ये भी पता चलेगा की वो आखीर रहस्यमयी क्यूँ है ? रहस्यमयी होने कि वजह / कारण क्या है ? तथा वो रहस्यमयी जगह कहाँ पर है ? तो चलिये अब हम जानते Mysterious places on earth in hindi विस्तार से।
(10) Musical Pillars of Vittalla Temple :-
एक ऐसा मंदिर जिसमे कुछ ऐसे खम्भे हैं जिसमे से आवाजे आती हैं कुछ इस तरह से :- सा, रे, गा, मा, पा, धा, नि ।
ये मंदिर आपको भारत देश के कर्नाटक राज्य में मिल जायेगा। भारत के रहस्यमयी जगहों मे से एक ये भी है । (Mystery places in india)
इस मंदिर में जिन खम्भों से आवाजें आती है उसको बनाते समय उन खम्भों में बहुत से भिन्न-भिन्न सामानो का उपयोग किया गया है। और यह बहुत ही पुराना मंदिर है। इसमें कुल 56 खम्बें हैं।
ये भी पढ़ें :- भारत की टॉप 10 घूमने वाली जगह जहां घूमना हर किसी को बेहद पसंद है l
(09) Jacob Well :-
यहाँ पर अबतक 100 से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है लेकिन आप जानकर हैरान होंगे की इतने लोगो के मरने के बाद भी यहां पर लोग घूमने और नहाने जाते हैं।
इसमें नहाते समय ही पता नहीं लोग कभी – कभी कहाँ गायब हो जाते हैं। हमेशा कोई गायब नहीं होता है। इसमें लोग गायब क्यों और कैसे एवं कब हो जाते हैं। अभी तक पता नहीं चला है। यह जगह “विम्ब्ली” अमेरिका में है।
(08) The Nazka Lines :-
यह बहुत ही चौंकाने वाला रहस्य है।
चलिए जानते हैं की क्युँ ये चौंकाने वाला रहस्य है।
ये Lines “पेरू” में है, यहाँ पर कुछ ऐसी लाइन खींचीं गयी है जिसे आप देखेंगे तो कभी मनुष्य , कभी कोई जीव या कभी कुछ और दिखाई देता है। इसमें एक हैरानी की बात तो ये है की इसको अगर आप पास जाकर देखेंगे तो कुछ भी दिखाई नहीं देगा। क्यूंकि ये सिर्फ आपको ऊपर से दिखाई देगा जैसे की अगर आप जहाज में बैठकर देखें तब दिखाई देगा।
अभी तक इसके बारे में कुछ पता नहीं चला है। बस इतना पता लग पाया है की ये बहुत ही पुराना है लगभग 400 से 700 ई० के बिच बनाया गया है।
ये भी पढ़ें :- टॉप – 10 दुनिया का सबसे महंगा कार ।
(07) Zone of Silence :-
बरमूडा और ड्रैगन सी के जैसा ही ये एक जगह है। यहाँ पर कोई भी रेडियो सिग्नल काम नहीं करता है।
कुछ सालों पहले अमेरिका द्वारा एक रॉकेट छोड़ा गया था जो अचानक से गायब हो गयी और कुछ दिन बाद इस Zone of silence में क्रैश हुआ मिला।
वैज्ञानिको का मानना है की यह पूरा क्षेत्र “मैग्नेटिक” है। यह जगह मैक्सिको में है।
(06) Dead Sea :-
ये एक ऐसा समुन्द्र है जिसमे कोई तैर नहीं पाता है। जैसे ही तैरने के लिए समुन्द्र में कोई भी जाता है वो अपने आप ही ऊपर की ओर आ जाते हैं। यानि की पानी के निचे नहीं जा पाते हैं , पानी के ऊपर – ऊपर ही रहते हैं। क्यूंकि इसमें बहुत ज्यादा ‘नमक’ पाया जाता है । जिसके वजह से इसमें कोई भी जलीय जन्तु नहीं रहते हैं इसमें बस कुछ बैक्टरियां ही पाए जाते हैं। आप ये पानी पी भी नहीं पाएंगे। ये “जॉर्डन” मे है ।
ये भी पढ़ें :- टॉप – 10 देश जहाँ दुनिया की सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है।
(05) Kane Crystals :-
कोलम्बिया में एक जगह है जहां पर सिर्फ गर्मी मे पानी लाल रंग का हो जाता है। यहां पर बहुत से अजीबो-गरीब पेड़ – पौधे भी पाए जाते हैं। और ऐसे – ऐसे पौधे जो किसी देश में नहीं मिलते हैं।
(04) Dragon Sea :-
• यह जापान मे है । यह 200 K.m दूर है टोक्यो से ।
• यह महासागर मे है ।
जापान के लोगो का कहना है की उस समुद्र मे “ड्रैगन” रहता है जो कि बहुत भयानक और खतरनाक है । लेकिन ये सिर्फ वो जापानी लोग एक अंदाजे के अनुसार कहतें हैं । 100% कन्फर्म नहीं है की उसमे “ड्रैगन” हि है ।
• कुछ लोगो का तो मानना है कि यहाँ पर एलिअन रहतें हैं ।
• एक बार यहाँ कि सरकार ने कुछ सैनिक को भेजा पता लगाने के लिये । लेकिन हैरान करने वाली बात ये था कि उनमे से कोइ भी बचकर वापस नहीं आया ।
ये भी पढ़ें :- दुनिया के 10 सबसे बड़ी करेंसी कौन – कौन सी है ?
(03) Blood Falls :-
नाम से लग रहा होगा खून गिराने वाली जगह , लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। यह जगह अंटार्टिका में स्थित है।
और यहाँ पर आयरन की मात्रा बहुत ही ज्यादा है। वैज्ञानिको के द्वारा पता लगाया गया है । लेकिन 100 % कन्फर्म नहीं है।
ऐसा कहा जाता है की आयरन की मात्रा ज्यादा होने से ही पानी लाल रंग का बहता है।
(02) Bermuda Triangle :-
इस Bermuda Triangle को दुनिआ का सबसे खतरनाक और रहस्यम्यी माना जाता है ।
यहाँ पर गुरुत्वाकर्षण बहुत ज्यादा है। इसके उपर से कुछ भी आ जाता है तो वो बचता नही। इसके उपर से जितनी भी जहाजे पक्षी गये वो सब के सब गायब हो जाते हैं । इसके आस-पास कोई भी वस्तु जाता है उसका पता नहीं चलता । ऐसा माना जाता है कि “बरमूडा” निगल जाता है ।
- भारत का जो पौराणिक कथा है कहा जाता है उसमे भी इसका जिक्र हुआ है ।
- इसको Devil’s Triangle भी कहा जाता है।
- यह Triangle तीन जगहों के बिच मे है – (Florida, Bermuda, Puerto Rico) ये जो गुरुत्वाकर्षण वाली जगह है वो इन्हीं तीनों जगहों से Triangle बनाता है । जिसे Bermuda Triangle या Devil’s Triangel कहते हैं ।
ये भी पढ़ें :- टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी कौन – कौन सा है ?
(01) Great Pyramid Of Cholula :-
यह मैक्सिको में है । इसकी रहस्यमयी बात ये है की आज तक किसी को पता ही नहीं है की किसने इसको बनाई या बनवाई है । इसका कोई इतिहास ही नहीं है, किसी को भी पता ही नहीं है इसके इतिहास के बारे में।
यह मंदिर के जैसा है। इसमें सीढ़ियां भी हैं चढ़ने के लिए। दुनिया के जितने भी बड़े ‘पिरामिड’ हैं उसमे से एक ये भी है।
इनमे से आप जिसके भी बारे में पूरी जानकारी अच्छे से जानना चाहते हैं तो कमेंट में बताएं। और कौन से Mystery place के बारे में आप पहले से जानते थें। ये भी कमेंट में बताएं।
इन्हें भी पढ़ें :-