चाहे कोई बुजुर्ग हो या फिर युवा आज के समय में हर व्यक्ति को घूमना बहुत पसंद है l बहुत लोग ऐसे हैं जो भारत में घूमना पसंद करते हैं और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो भारत से बाहर घूमना पसंद करते हैं l भारत में हर वर्ष लाखों की संख्या में दूसरे देशों से पर्यटक घूमने आते हैं l हमारे भारत में इतने ऐतिहासिक एवं धार्मिक घूमने के स्थान है जहां पर हर कोई घूमना पसंद करता है l
Top tourist places in india list
यदि कम पैसों में अच्छे स्थान पर घूमने का मौका मिले, तो घूमने का मजा और ज्यादा हो जाएगा l यदि आप भी अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं l इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको भारत की टॉप 10 घूमने वाली जगह (Top 10 tourist places in india) के बारे में बताने वाले हैं जिनका नाम सुनकर ही आप वहां घूमने का प्लान बना सकते हैं l
मसूरी
यदि आप हिल स्टेशन घूमना चाहते हैं तो आपके लिए मसूरी बहुत अच्छी जगह है l मसूरी को भारत में पर्वतों की रानी के नाम से भी जाना जाता है l मसूरी में काफी शांत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर वातावरण मिलता है जो पर्यटकों को काफी पसंद आता है l मसूरी देहरादून से लगभग 35 किलोमीटर दूर है l यदि आप स्टेशन पर घूमने का विचार कर रहे हैं तो एक बार मसूरी जरूर घूमेगा l
अलवर
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल ऐसे हैं जहां पर हर व्यक्ति घूमना पसंद करता है l राजस्थान के अलवर डिस्ट्रिक्ट में ऐसा ही ऐतिहासिक पर्यटक स्थल है जो अलवर में अरावली की पहाड़ियों के बीच में बसा हुआ है l अलवर में सरिस्का बाघ अभ्यारण के साथ-साथ भव्य महल ,शानदार मंदिर ,सुंदर झील आदि है जो पर्यटकों को हमेशा अपनी और आकर्षित करते हैं l यदि आप ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल घूमना चाहते हैं तो अलवर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है l
हवा महल
राजस्थान के जयपुर में स्थित हवा महल एक बहुत ही बढ़िया महल है जो हर पर्यटक को तारीफ करने के लिए मजबूर कर देता है l हवा महल का निर्माण गुलाबी एवं लाल बलुआ पत्थर से किया गया है l हवामहल का निर्माण सवाई प्रताप सिंह के द्वारा 1799 में किया गया था l यदि आप महल देखना चाहते हैं और ऐतिहासिक धरोहर देखना चाहते हैं तो एक बार जयपुर के हवामहल में अवश्य घूमेगा l
आगरा का किला
भारत को पहले सोने की चिड़िया कहा जाता था l ऐसा इसलिए कहा जाता था क्योंकि भारत में बहुत सारी राजा थे और उनके पास बहुत सारा सोना था l भारत के आगरा शहर कि अगर हम बात करें तो यह ऐतिहासिक किलो में सबसे अधिक प्रचलित है l
क्योंकि इस किले को मुगल राजवंश ने बनवाया था इस किले की खूबसूरती से सभी लोग बहुत अधिक आकर्षित होते हैं l इस किले की एक खासियत यह भी है कि यहां से ताज महल का नजारा साफ दिखाई देता है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है l
कसौली
यदि आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का मन बना रहे हैं और आप सोच रहे हैं कि आप किसी हिल स्टेशन पर घूमने जाएं तो आपके लिए कसौली एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है l कसौली हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में बसा हुआ है l कसौली मुख्यता कुल्लू से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है l वैसे तो यह एक छोटी सी जगह है परंतु यहां पर इतनी शांति और हरियाली है कि हर पर्यटक को जीवन में एक बार यहां घूमने जरूर आना चाहिए l
गोवा
नदियां और पहाड़ ऐसे प्राकृतिक नजारे हैं जिन्हें हर कोई देखना पसंद करता है l यदि आप समुद्र तट के नजारे लेना चाहते हैं तो आपके लिए गोवा एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है l गोवा की एक खास बात यह है कि यहां पर आप बहुत कम खर्च में घूम सकते हैं एवं परिवार के साथ घूमने में आपको यहां पर बहुत ज्यादा मजा आएगा l
गोवा में समुद्र तट के मनमोहक दृश्य देखकर पर्यटक बहुत ज्यादा खुश हो जाते हैं l गोवा में आपको घूमने के लिए काफी सस्ते ऊंची पर बहुत अच्छी जगह मिल जाएगी l इसलिए यदि आप परिवार के साथ समुद्र तट पर घूमने का मजा लेना चाहते हैं तो आप गोवा जरूर घूमने जाइएगा l
कुर्ग
प्राकृतिक सुंदरता देखने का एक अपना अलग ही मजा होता है l यदि आप कहीं दूर पहाड़ियों में घूमना चाहते हैं तो आपके लिए कर्नाटक में स्थित पूर्व बहुत अच्छा पर्यटक स्थल हो सकता है l यह जगह कर्नाटक में है और यहां पर बहुत ज्यादा हरियाली है l इस हरियाली के कारण ही कुर्ग को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है l यहां पर पश्चिम घाट में स्थित बहुत अच्छे-अच्छे वादियां हैं l हर वर्ष लाखों की संख्या में टूरिस्ट यहां पर घूमने के लिए आते हैं l इन सबके अलावा यहां पर पक्षियों की आवाज भी लोगों को बहुत ज्यादा आकर्षित करती हैं l
वैष्णो माता
यदि आप धार्मिक स्थल पर घूमना चाहते हैं तो आपके लिए वैष्णो माता भी एक बहुत अच्छा पर्यटक स्थल और धार्मिक स्थल हो सकता है l वैष्णो माता हर वर्ष लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं l वैष्णो माता मंदिर का निर्माण बहुत सालों वर्ष पूर्व हुआ था l इसे यदि आप किसी धार्मिक स्थल पर घूमना चाहते हैं तो वैष्णो माता घूमने का मन जरूर बनाइए l यहां पर जाकर आपको बहुत ज्यादा शांति मिलेगी और आपने पॉजिटिव ऊर्जा का संचालन होगा l
वायनाड
आज के समय में यदि हम पर्यटकों की पसंद के बारे में जाने तो आज के समय में 100 में से 90 लोग हिल स्टेशन पर घूमना ज्यादा पसंद करते हैं l केरल में बसा एक खूबसूरत जिला जिसका नाम वायनाड है यह भी एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में से एक है l
यहां पर बहुत अधिक हरे भरे पेड़ एवं प्रकृति है जिस वजह से यहां की घाटिया बहुत ही मनमोहक लगती हैं l यदि आप अपने परिवार के साथ घूमना चाहते हैं तो हमारे बताए गए सुझाव पर जरूर अमल कीजिएगा l
जो भी स्थान हमने आपको बताए हैं इन स्थानों पर आप बहुत कम खर्चे पर अपने परिवार के साथ घूम सकते हैं l हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताए गए पर्यटक स्थलों (Best places to visit in india) के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी l यदि आपको हमारे द्वारा बताए गए पर्यटक स्थल अच्छे लगे हैं तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करना ताकि उन्हें भी इन पर्यटक स्थल के बारे में जानकारी मिल सके l