हमारे देश में रियल एस्टेट का व्यवसाय दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहा है इसी के चलते आजकल के युवा रियल स्टेट के बिजनेस की तरफ से काफी आकर्षित हो रहे हैं, क्योंकि रियल स्टेट के बिजनेस में काफी कम दिनों में तरक्की मिल सकती है। रियल स्टेट का बिजनेस ही एक ऐसा बिजनेस है जिसमें इंसान अपने दिमाग के बलबूते पर महीने में करोड़ों रुपए भी कमा सकता हैं।
हमारे देश में ऐसी बहुत सी रियल स्टेट की कंपनियां है जो महीने के करोड़ों रुपए से ज्यादा कम आती हैं। आज हम उनमें से ही कुछ ऐसी कंपनियों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने रियल स्टेट के व्यवसाय में काफी तरक्की हासिल की है और आज वें कंपनियां पूरी दुनिया में जानी जाती हैं। आपको पता होना चाहिए कि भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व में सबसे अधिक विकासशील अर्थव्यवस्था माना गया है।
भारत के रियल एस्टेट मार्केट में भारत के साथ-साथ दूसरे देशों की बड़ी-बड़ी कंपनियां भी निवेश करती हैं, क्योंकि उन्हें भी पता है कि भारत में रियल स्टेट की कंपनियों में निवेश करने से वह अच्छा खासा पैसा कमा सकती हैं। वैसे तो आपने बहुत सी छोटी-मोटी रियल स्टेट की कंपनियों के नाम सुने ही होंगे जो कि आपके आसपास के शहरों में भी होंगी। आज हम आपको भारत की Top 10 Real Estate Companies के नाम बताएंगे और उनसे संबंधित सभी जानकारी भी देंगे ताकि आपको भी अपने देश की रियल स्टेट की कंपनियों के बारे में पता चल सके।
भारत की 10 सबसे बड़ी रियल स्टेट की कंपनियां
अब हम आपको भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं हम नीचे से शुरुआत करेंगे ।
10. ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ( Brigade Enterprises )
भारत की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी डेवलपर कंपनियों में से एक ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ( Brigade Enterprises ) भी है इस कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है। यह कंपनी भारत के अतिरिक्त दुबई और अमेरिका में भी कार्य करती है इस कंपनी को मूल रूप से 1990 में ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के नाम से स्थापित किया गया। इसके पश्चात 1995 में यह कंपनी प्राइवेट हो गई और उसके पश्चात साल 2007 में इस कंपनी को पब्लिक लिमिटेड कंपनी बना दिया गया यह एक बहुत ही बड़ी कंपनी हैं।
9. ओमेक्स ( Omax )
भारत में रियल स्टेट की कंपनियों में ओमेक्स कंपनी ने भी काफी अच्छा स्थान हासिल किया हुआ है। इस कंपनी की स्थापना साल 1989 में ओमेक्स बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से हुई थी, फिर साल 1999 में यह एक पब्लिक कंपनी बन गई फिर साल 2006 में इस कंपनी का नाम ओमेक्स लिमिटेड हो गया। इस कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस दिल्ली में स्थित है और वर्तमान में इस कंपनी के अध्यक्ष रोहतास गोयल हैं जोकि Omaxe Company के संस्थापक भी हैं।
8. पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड ( PNC Infratech Limited )
पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी / Indian Infrastructure Construction Management तथा Development Company हैं। इस कंपनी का मुख्यालय आगरा में स्थित है। इस कंपनी की स्थापना साल 1999 में हुई थी और वर्ष 2001 में यह कंपनी पब्लिक कंपनी हो गई, भारत में इस कंपनी का काफी नाम है। वर्तमान में पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार जैन हैं।
7. शोभा लिमिटेड ( Shobha Limited )
भारतीय रियल स्टेट की कंपनियों में Shobha Limited Company का नाम भी काफी ऊंचा है इस कंपनी की स्थापना साल 1995 में की गई थी। यह भारत की सिर्फ Backward Integrated Real Estate Company हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि यह हमारे देश की पहली रियल स्टेट की कंपनी है जिसे साल 1998 में ISO 9001 Certificate मिला था। शोभा लिमिटेड कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस बेंगलुरु में स्थित है और इस समय इस कंपनी के अध्यक्ष ‘रवि मेनन’ है।
6. एचडीआईएल ( HDIL )
यह एक Housing Development & Infrastructure Limited Real Estate Company है जो मुख्य तौर पर मुंबई Metropolitan क्षेत्र में ही कार्य करती हैं। इस कंपनी की शुरुआत साल 1973 में हुई थी और साल 1996 में इस कंपनी का नाम बदलकर HDLF रख दिया गया वर्तमान में इस कंपनी के अध्यक्ष राकेश कुमार वाधवान है।
5. इंडियाबुल्स रियल़ एस्टेट कंप़नी ( Indiabulls Real Estate Limited )
यह भी सभी बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है इस कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में स्थित है यह कंपनी रियल स्टेट कंपनी के साथ-साथ फाइनेंशियल सर्विसेज का कार्य भी करती है इस कंपनी ने फाइनेंसियल सर्विसेज की स्थापना सन 2000 में की थी इंडियाबुल्स एक समूह है जो कि रेलसेक के साथ-साथ दूसरे कार्य भी करता है इंडिया बुल्स समूह के अध्यक्ष समीर गहलोत हैं
4. प्रेस्टीज एसटेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ( Prestige Estates Projects Limited )
यह भी एक भारतीय रियल स्टेट कंपनी है जो इस समय चौथे स्थान पर है, इस कंपनी की स्थापना साल 1986 में हुई थी यह कंपनी मुख्य रूप से दक्षिण भारत में कार्य करती है और इस कंपनी का मुख्यालय है बेंगलुरु में स्थित है इस समय इस कंपनी के अध्यक्ष इरफान रज्जाक हैं।
3. गोदरेज प्रॉपर्टीज ( Godrej Properties )
गोदरेज के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे गोदरेज एक ऐसी कंपनी है जिसके बारे में देश में हर एक व्यक्ति जानता है इस कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में स्थित है। इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी गोदरेज एक समूह है जो कि अलग-अलग तरह के कार्य करता है।
2. ओबेरॉय रीयल्टी ( Oberoi Realty )
ओबेरॉय रीयल्टी लिमिटेड कंपनी भारत की एक रियल स्टेट कंपनी है इस कंपनी का Head Office / Mumbai में स्थित हैं। इस कंपनी की शुरुआत 1998 में Kingston Properties Private Limited के नाम से हुई थी फिर साल 2009 में इस कंपनी को public limited company बना दिया गया। जब से इस कंपनी का नाम बदलकर ओबेरॉय रीयल्टी रखा गया इस कंपनी के अध्यक्ष ‘विकास ओबेरॉय’ हैं।
1. डीएलएफ ( DLF )
डीएलएफ भारत की सबसे बड़ी रियल स्टेट कंपनी है इस कंपनी का हेड ऑफिस नई दिल्ली में स्थित हैं। इस कंपनी की स्थापना साल 1946 में चौधरी राघवेंद्र सिंह तथा कुशल पाल सिंह के द्वारा की गई थी इस कंपनी ने दिल्ली में लगभग 22 नई कॉलोनी का निर्माण किया हैं।