Biography of Lata Mangeshkar in hindi

एस० टी० एफ० क्या है ? पूरी जानकारी।

STF क्या है, कैसे बनें, कब बनें, सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से।

STF को लेकर बहुत लोगो को बहुत से प्रश्न हैं जैसे ये STF किसे कहते हैं तथा STF काम क्या करता है एवं STF कब बना और कैसे बना आदि।  तो अगर आप इसके बारे में अच्छे से समझना और इससे सम्बंधित सभी जानकारी चाहते हैं तो कृपया पूरा पढ़ें ।

S.T.F क्या होता है ? (What is stf in hindi)

वैसे तो एस० टी० एफ० भारत के हर एक राज्य में है लेकिन इसका सबसे पहले कंस्टीटूशन उत्तर प्रदेश ने किया था। ये राज्य का स्पेशल फोर्स है , इसका पूरा नाम (Stf full form) स्पेशल टास्क फार्स है , यह एक सरकारी संस्था है जो की थोड़े उच्च स्तर के अपराधी को पकड़ने एवं मारने (एनकाउंटर ) के लिए खासतौर पर बनाया/गठन किया गया है। इस एस० टी० एफ० का गठन सन् 1998 में राज्य सरकार द्वारा बनाया गया।

ये भी पढ़ें इंटरपोल क्या है ? इंटरपोल के बारे में पूरी जानकारी।

इस एस० टी० एफ० टीम का मकसद है अपराधियों से लोगो को सुरक्षित करना।  तो अब प्रश्न ये है की जब इसको बनाया गया तब ऐसी क्या वजह थी जिसके वजह से जल्द से जल्द इस टीम को बनाया गया।

एस० टी० एफ० कब एवं क्यूँ बनाया गया ?

भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर जिले में बहुत ही खतरनाक गुंडा (श्रीप्रकाश शुक्ला) रहता था , यह इतना खतरनाक था की इसका दहशत 1-2 जिले में ही नहीं बल्कि पुरे प्रदेश में था। तो इस गुंडे ने सन् 1998 में ‘उत्तर प्रदेश’ के मुख्यमंत्री (Kalyan Singh ) को मारने का ही सुपारी ले लिए था , तब किसी तरह से ये बात मुख्यमंत्री तक चली गयी और तभी एस० टी० एफ० का गठन हुआ तथा स्टफ के टीम ने उस गुंडे को मार दिया।

तो सवाल ये है की एस० टी० एफ० कैसे  – कैसे कार्य करता है तथा यह अपने कार्यों को अंजाम किस तरह से देता है।

एस० टी० एफ० के कार्य (Work of stf in hindi)

जैसा की हमने पहले हि बताया की यह टीम थोड़े खतरनाक और उच्च स्तर के अपराधियों के  लिए खासतौर पर बना है तो इसके कार्य निम्न तरह के हैं।

ये भी पढ़ें BRO का क्या अर्थ है ? पूरी जानकारी हिन्दी मे।

  • Stf अपना कार्य बहुत ख़ुफ़िया तरह से करता है।
  • यह isi के खिलाफ भी बहुत सारे कार्य करती है।
  • यह भागे हुए मुज़रिम/अपराधी को जिन्दा या मुर्दा हर हालत में किसी न किसी तरह से सरकार को सौंप देती है या फिर सरकार के कहे अनुसार जो भी करना होता है वो करती है।
  • यह टीम बहुत से अलग – अलग तरह के हथियारों का भी इस्तेमाल करती है।
  • यह खासतौर पर डकैत गैंग, मर्डरर, माफिया गैंग आदि के खिलाफ काम करती है। और ऐसे-ऐसे ही इसके आदि तरह के कार्य हैं।

तो अब हम जानेंगे की आप इसको कैसे जॉइन कर सकते हैं।

How to join stf in hindi

सबसे पहले तो आप ये जान लीजिये की आप जिस भी राज्य से हैं उस राज्य के पुलिस फोर्स को ज्वाइन करना है। उसके बाद जब जॉइनिंग हो जाता है तब आपको जो बेसिक ट्रेनिंग होती है उसको कम्पलीट करना है । उसके बाद ही आपको एस० टी० एफ० के जैसे ही और तरह के भी ऑफर दिए जाते हैं और क्षमता के अनुसार ज्वाइन किया जाता है।

सबसे पहले आप अपने राज्य के पुलिस फोर्स को ज्वाइन करें उसके बाद वहीँ पर आपको सबकुछ बताया जाता है।

तो ये था STF के बारे में जानकारी जो की उम्मीद है आपको पसंद आया होगा, आपको और भी किसी के बारे में जानकारी चाहिए तो कमेंट में बताएं।

इन्हें भी पढ़ें

  1. सेन्सर बोर्ड क्या है ? पूरी जानकारी विस्तार से जाने ।
  2. UAPA क्या है ? ये कैसा बिल या एक्ट है ?
  3. चीन की ख़ुफ़िया एजेंसी MSS की सम्पूर्ण जानकारी।
  4. PFI क्या है सम्पूर्ण जानकारी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *