Biography of Lata Mangeshkar in hindi

सेबी क्या है ? सेबी के कार्य क्या है ?

सेबी क्या है एवं सेबी की सम्पूर्ण जानकारी । (What is sebi in hindi )

SEBI का पूरा नाम (Sebi full form in hindi) (Security and exchange board of india) है। और इसका हिन्दी अर्थ  भारतीय प्रतिभूमि और विनिमय बोर्ड” है।

SEBI के बारे मे पूरी जानकारी के लिये कृपया पूरा पढे,, हमने  बहुत ही आसान शब्दो मे इसके बारे मे समझाया है (Sebi kya hai)।

सेबी की स्थापना कब हुई ? (Sebi ki sthapna kab ki gai thi)

सेबी की स्थापना 12 अप्रैल सन् 1988 मे की गई थी इसका मुख्यालय बांद्रा , मुंबई मे है। जब इसकी स्थापना हुई तब ये तीन कंपनियाँ IRCI , IDBI तथा ICICI ने 7.5 करोड़ की धन राशि स्थापना एवं कार्य शुरू करने हेतु दिया ।

लेकिन उस समय सेबी को वैधानिक दर्जा प्राप्त नहीं था, अर्थात सेबी का कानून नहीं था, जब इसकी स्थापना की गई थी ।

परन्तु 30 जनवरी सन् 1992 मे Sebi एक्ट पारित हुआ । जिसके पश्चात सेबी को वैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ ।

अतः हम कह सकते हैं की Sebi हमेशा से ना ही वैधानिक था और न ही संवैधानिक था ।

परन्तु वर्तमान मे Sebi वैधानिक संगठन है । इसके विभिन्न कार्यालय नई दिल्ली , कोलकाता , चेन्नई , अहमदाबाद मे उपस्थित है ।

ये भी पढ़ें :- सेन्सर बोर्ड क्या है ? पूरी जानकारी विस्तार से जाने ।

सेबी की संस्थान  (Sturcture of Sebi) :-

सेबी का मुख्य रूप से 1 सदस्य होता है परन्तु वर्तमान मे इसमे 9 सदस्य सम्मिलित होते हैं ।

सेबी के प्रथम अध्यक्ष S.A दुबे  थे । परन्तु  अक्टूबर 2020 वर्तमान मे अध्यक्ष(Sebi chairman) अजय त्यागी है। अजय त्यागी से पूर्व  ‘U.K सिन्हा’ जी थे।

इसका कार्यकाल 5 वर्ष या 65 वर्ष का होता है  ।

  • सेबी के 9 सदस्यों मे से 4 सदस्य पूर्ण कालिक (Full Time Member) होते हैं । यानि जो हर समय Sebi मे रहकर सेबी मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं ।
  • 1 सदस्य रिजर्व बैंकऑफ इंडिया (R.B.I) द्वारा नियुक्त किया जाता है ।
  • 2 सदस्य भारत सरकार द्वारा अपने एजेंट के रूप मे नियुक्त करता है ।
  • 2 सदस्य बिल व कानून मंत्रालय द्वारा नियुक्त किए जाते हैं ।

ये भी पढ़ें :- PFI क्या है सम्पूर्ण जानकारी।

सेबी के कार्य (Sebi ke karya kya kya hai):- 

(1) SEBI का कार्य होता है स्टॉक मार्केट का नियंत्रण व विनियमन करना।

(2) शेयर ब्रोकर , निवेशक म्यूचुअल फंड आदि का पंजीकरण करना ।

उदाहरण :- यदि आपको शेयर बाजार मे पैसे निवेश करने हैं, तो आपको सबसे पहले अपना पंजीकरण ( Registration ) करवाना पड़ेगा। क्यूंकी पंजीकरण के बाद ही आप शेयर मार्केटिंग के योग्य बन सकते हैं ।

(3) SEBI द्वारा निवेश मे प्रोत्साहन हेतु विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण सुविधा भी उपलब्ध कराती है । ताकि निवेश को और ज्यादा बढ़ाया जा सके। एवं निवेशकों की जागरूकता को बढ़ावा मिले , तथा उनका लगाया हुआ पैसा बर्बाद ना हो ।

(4) शेयर मार्केट मे हो रही धोखाधड़ी या गैर कानूनी गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण का भी कार्य करती है क्यूंकी Sebi एक नियंत्रक संस्थान होता है ।

(5) यदि शेयर मार्केट मे कोई गैर कानूनी गतिविधियों मे पकड़ा जाता है तो Sebi उस पर दंडात्यक कार्यवाही भी करती है ।

ये थे Sebi ke karya एवं सेबी का किस प्रकार से शेयर बाजार से संबंध है । (Sebi share market)

ये भी पढ़ें :- UAPA क्या है ? ये कैसा बिल या एक्ट है ?

अधिनियम 2020 :-

  • सेबी संशोधन अधिनियम शेयर बाजार मे उच्च  तथा निम्न दोनों स्तरों पर हो रही धोखाधड़ी को पूर्ण रूप से समाप्त हेतु अमल मे लाया गया । इसे 29 अक्टूबर 2020 से पूर्ण रूप से लागू किया गया । इस संशोधन के अंतर्गत शेयर बाजार से संबन्धित अपराधों के खिलाफ दण्डान्यक अधिकार सेबी प्रदान किया गया। इस संशोधन के अंतर्गत कठोर जुर्माने के साथ – साथ किसी शेयर बाजार को मान्यता देने का पूर्ण अधिकार भी सेबी को प्राप्त है ।
  • पूंजी को एकत्रित करने सभी नई योजनाओं पर Sebi को अमल करने व अपने अंतर्गत उस पर कार्य कांस का पूर्ण अधिकार प्राप्त रहे,, जिससे की शेयर मार्केट को और सुरक्षित बनाया जा सके ।
  • जिसके अंतर्गत विभिन्न उच्च धनराशि जुटाने वाली सभी योजनाएँ Sebi के अंतर्गत कार्य करेंगी। शेयर मार्केट मे गड़बड़ी मे फंसे किसी भी व्यक्ति की संपत्ति को पूर्ण रूप से जब्त करने का अधिकार भी सम्मिलित है ।
  • अनुशासन हिन होने पर हिरासत मे लेने का अधिकार भी प्राप्त है। इसके साथ – साथ ही शेयर मार्केट की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार की सूचना प्राप्त करने का अधिकार भी Sebi को पूर्ण रूप से है ।

नोट :- SEBI को एक संक्षिप्त मे समझा जाए तो यह “शेयर बाजार” की देख-रेख के लिए कानून बनाया गया है । मतलब की शेयर बाजार मे कोई गलत काम ना होने पाये ।।    

उम्मीद है दोस्तो आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी तो कृपया और लोगो के पास भी शेयर करें ताकि उन्हे भी Sebi किसे कहते हैं , इसका पता चले ।

अगर आपको कुछ पुछना हो तो आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स मे लिखकर भेज सकते हैं ।

इन्हें भी पढ़ें :-

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *