Biography of Lata Mangeshkar in hindi

सचिन तेंदुलकर की जीवनी।

खेल की दुनिया में क्रिकेट के बादशाह और जाने माने खिलाडी सचिन तेंदुलकर भारत की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान रह चुके हैं। ये एक बैट्समैन है। सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडी हैं। इन्हे क्रिकेट की दुनिया का भागवान भी कहते हैं। इन्हे भारत सरकार से कई पुरस्कार भी प्राप्त हुए । 

प्रारंभिक जीवन

इनका जन्म मुंबई के दादर के निर्मल नर्सिंग होम में एक महाराष्ट्रियन ब्राह्मण परिवार में हुआ इनके पिता एक मराठी नॉवेल लेखक थे। इनकी मम्मी एक इंस्योरेंस कंपनी में काम करती थी। ये 3 भाई बहन थे जिसमे सचिन तेंदुलकर सबसे छोटे थे। इनके तीनो भाई बहन इनके पिता के पहली पत्नी के बच्चे हैं।

सचिन तेंदुलकर का शैक्षिक जीवन

सचिन तेंदुलकर पढाई में बहुत अच्छे नहीं थे ये माध्यम श्रेणी के विद्यार्थी थे इनकी आरंभिक शिक्षा बांद्रा की इंडियन एजुकेशन सोसाइटी की न्यू इंग्लिश स्कूल में हुई। क्रिकेट में इनकी रूचि देख कर इनके क्रिकेट के प्रशिक्षक रमाकांत आचरेकर के कहने पर इन्हे मुंबई के दादर की शारदाश्रम विद्या मंदिर में दाखिला दिलवाया गया। उच्च शिक्षा के लिए मुंबई के खालसा कॉलेज में पढ़ने गए लेकिन पढाई बीच में ही अधूरी छोड़ कर क्रिकेट को ही अपनी मंजिल बना लिया।

सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट की दुनिया में आगमन

सचिन तेंदुलकर का पहला प्यार उनका क्रिकेट है। वे इसे बहुत एन्जॉय करते हैं। इससे उनको एक नई ऊर्जा मिलती है। सचिन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था इनका मन पढाई में नहीं लगता था। ये सारा दिन अपनी बिल्डिंग के सामने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते थे। शुरुआत में ये टेनिस बॉल से प्रैक्टिस करते थे इनके बड़े भाई ने इनका रुझान क्रिकेट के प्रति देखा तो अपने पिता रमेश तेंदुलकर से चर्चा की।

अजित ने कहा यदि हम सचिन को सही मार्गदर्शन देंगे तो वह क्रिकेट में कुछ अच्छा करने में सक्षम है। इनके क्रिकेट के प्रेम को देखते इन्हे क्रिकेट का प्रशिक्षण के लिए दाखिला दिलवाया और फिर सीजन बॉल से इनके हुनर को देख कर इन्हे शारदाश्रम विद्यामंदिर हाई स्कूल में जाने के लिए कहा क्योकि इस स्कूल की क्रिकेट टीम बहुत अच्छी है।

सचिन तेंदुलकर की पसंद

खाना     बॉम्बे डक,क्रैब मसाला, कीमा पराठा, लस्सी, चिंगरी प्रवंस, मटन बिरयानी,

            मटन करी बेंगन का भरता सुशी।

एक्टर    अमिताभ बच्चन, आमिर खान, नाना पाटेकर

एक्ट्रेस    माधुरी दीक्षित

फिल्म     शोले कमिंग टू अमेरिका

खेल       क्रिकेट , लॉन टेनिस

रंग         नीला

जगह      न्यूज़ीलैंड , मसूरी

पसंदीदा संगीतकार   सचिन देव बर्मन , बप्पी लेहरी ,दीरे स्ट्रेट्स

पसंदीदा गायक         किशोर कुमार, लता मंगेशकर ,

गाना         बप्पी लहरी का  ” याद आ रहा है तेरा प्यार “

रेस्टोरेंट      बुखारा, दिल्ली का मौर्य शेराटन

होटल        सिडनी की पार्क रॉयल डार्लिंग

खिलाडी     जॉन मकएनरॉय और रोज़र फेडरर

पसंदीदा क्रिकेट मैदान   सिडनी

सचिन तेंदुलकर की मैरिज लाइफ

सचिन तेंदुलकर की पत्नी का नाम अंजली तेंदुलकर है ,अंजली एक शिशु रोग विशेषज्ञ है और वह प्रसिद्ध उद्योगपति अशोक मेहता की बेटी है। सचिन का स्वाभाव कुछ शर्मिला सा है इसलिए इनकी प्रेम कहानी के बारे में इन्होने कुछ ज्यादा बातें कभी भी मीडिया के सामने नहीं आई। इन दोनों की पहली मुलाकात मुंबई एयरपोर्ट पर हुई, फिर दूसरी मुलाकात एक मित्र के यहां हुई। इस तरह इनकी बातें आगे बढ़ने लगी।

सचिन तेंदुलकर प्रसिद्द क्रिकेटर होने की वजह से कहि जाने से पहले बहुत सोचते एक बार इन्होने ने “रोजा ” मूवी देखने का प्लान बनाया जिसके लिए इन्होने नकली दाढ़ी मूछ भी लगाया लेकिन इनके फैंस ने इन्हे पहचान लिया और इन्हे घेर लिया फिर ऑटोग्राफ लेने लगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *