Biography of Lata Mangeshkar in hindi

एनपीएस पेंशन: बुढ़ापा चैन से गुजारने के लिए यहां पर निवेश, हर महीने मिलेगी 2 लाख की पेंशन

आज हम बात करने वाले है पेंशन के बारे में, जो हर व्यक्ति के लिए बुढ़ापे में एक सहारा होती है। बुढ़ापा अच्छे से गुजरे यह हर कोई सोचता है। लेकिन इसके लिए हमे सेविंग पहले से करनी होती है। ऐसी बहुत सी योजनाएं सरकार ने चला रखी है जिसके तहत आप थोड़े से अमाउंट को जमा करके अच्छा- खासा पेंशन पा सकते है।

नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) एक सरकार समर्थित पेंशन योजना है, जो इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट दोनों में एक्स्पोज़र (जानकारी ) देती है। सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), कर्मचारी भविष्य निधि (इपीएफ), सुकन्या समृद्धि योजना आदि की तरह सरकारी योजना है एनपीएस में निवेश कर आप बुढ़ापे में हर महीने ₹२ लाख की पेंशन पा सकते हैं।

एन.पी.एस पेंशन कैलकुलेटर :-

हर कोई चाहता है कि 7 साल के बाद बुढ़ापा चैन से गुजरे। अगर आप भी रिटायरमेंट की प्लानिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। आपके बुढ़ापे का ख्याल रखने के लिए सरकार ने कई योजनाएं चला रखी हैं। जहां पर आप निवेश कर सकते हैं। नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) एक सरकारी पेंशन योजना है। रिटारमेंट के बाद ज्यादा मासिक पेंशन पाने के लिए निवेशकों को एनपीएस योजना में निवेश करना चाहिए एनपीएस में निवेश कर आप बुढ़ापे में हर महीने 2 लाख रुपए की पेंशन पा सकते हैं।

आयकर छूट और पूरी पेंशन निकासी राशि

एन.पी.एस पेंशन योजना सार्वजनिक भविष्य निधि पी.पी.एफ, कर्मचारी भविष्य निधि इपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना आदि की तरह ही सरकारी योजना है। इसके तहत निवेशक को परिपक्वता पर आयकर छूट और पूरी पेंशन निकासी राशि दी जाती हैं। कोई निवेशक एक मुक्त परिपक्वता राशि का सही इस्तेमाल कर अपनी मासिक पेंशन राशि को ज्यादा बढ़ा सकता है।

रिटारमेंट के लिए एनपीएस की बेहतर स्कीम –

धन ट्रांसेंड कैपिटल कार्तिक झावेरी निदेशक ने कहा की नेशनल पेंशन सिस्टम योजना विटामिन के लिए बेहतर स्कीम हो सकती हैं इसमें निवेशक को इक्विटी के साथ कर्ज की भी सुविधा मिलती है। इसके तहत इक्विटी में 60 फ़ीसदी और डेट में 40 फीसदी एक्सपोजर मिलता है। कार्तिक झावेरी के अनुसार 12 फीसदी की लोंग टर्म इक्विटी रिटर्न और 8 फ़ीसदी के लॉन्ग टर्म डेट रिटर्न को मानकर लॉन्ग टर्म में एनपीएस के 10 फीसदी के रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। उन्हें ज्यादा पेंशन के लिए एनपीएस में जल्दी से जल्दी निवेश करना चाहिए।

20 साल में 63, 768 रुपए मासिक पेंशन –

यदि आप 20 साल से लेकर सेना वृत्ति तक हर महीने ₹5000 निवेश करते हैं। तो 1.91 करोड़ से1.27 करोड़ की एक मुश्त परिपक्वता राशि मिलेगी। इस पद 6 फ़ीसदी रिटर्न के अनुसार 1.27 करोड़ पर निवेशकों को हर महीने 63,768 रुपए मासिक पेंशन पा सकता है।

हर महीने 2 लाख का पेंशन –

वहीं अगर एनपीएस में 40 सालों तक हर महीने ₹5000 जमा करने पर 1.91 करोड रुपए मिलते हैं। इसके बाद एक मुश्त परिपक्वता राशि के निवेश पर दो लाख मासिक पेंशन मिलेगी। इसमें एसडब्ल्यूपी से 1.43 लाख रुपए और 63,768 रुपए मासिक आय वार्षिक रिटर्न से मिलेंगे। इस योजना में निवेशक के जिंदा रहते तक वार्षिकी से 63, 768 रुपए मासिक आय जारी रहेगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *