Biography of Lata Mangeshkar in hindi

एफ० बी० आई० क्या है सम्पूर्ण जानकारी।

जानिए FBI क्या होता है पूरी जानकारी विस्तार से। (What is fbi in hindi)

FBI अमेरिका की एक Agency है, अमेरिका के अंदर – बाहर जो भी इसका कार्य होता है वो ये करता है जबकि CIA सिर्फ अमेरिका के बाहर के कार्य गुप्त रूप से करता है। इन दोनों का लगभग – लगभग काम समान्तर है सिर्फ थोड़ा बहुत ही अलग है लेकिन दोनों के अलग – अलग विभाग और नाम हैं।

FBI को संक्षिप्त में भी समझें –

एफ० बी० आई० का पूरा नाम (Fbi Full Form) “Federal bureau investigation” जिसका हिन्दी अर्थ (Fbi meaning) संघीय जांच विभाग है इसकी स्थापना 1908 मे संयुक्त राज्य मे की गयी। FBI के Director CHBISTOPHER A WRAY है ।

आतंकवादी हमलों से भी रक्षा करता है एफ० बी० आई० इसका मुख्यालय (Fbi Headquarter) अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी० सी० में है। एफ० बी० आई० पूरी तरह से टेक्नोलॉजी से लैस है, ये अपने काम के लिए टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल करता है। भारत के RAW के जैसा ही ये अमेरिका का है। यह एक एजेन्सी है Department of justice की।

ये भी पढ़ें इंटरपोल क्या है ? इंटरपोल के बारे में पूरी जानकारी।

ये भी पढ़ें सेन्सर बोर्ड क्या है ? पूरी जानकारी विस्तार से जाने ।

FBI कैसे ज्वाइन करें या FBI के एजेंट कैसे बनें ? (How to join fbi)

एफ० बी० आई० का एजेंट बनने के लिए व्यक्ति की उम्र न तो 23 से कम और न ही 37 से अधिक होना चाहिए अर्थात 23 से 37 तक की उम्र होना अनिवार्य है ।

अमेरिका अच्छा नागरिक होना चाहिए, अच्छा चरित्र प्रमाण-पत्र होना चाहिए।, कोई भी किसी प्रकार का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए। बैचलर डिग्री होनी चाहिए । किसी प्रोफेशनल कार्य में 3 साल का अनुभव तथा हेल्थ टेस्ट के साथ – साथ और भी तरह के बॉडी टेस्ट अच्छा होना चाहिए ।

FBI के कार्य  तथ्य एवं महत्वपूर्ण जानकारियां –

  • यह लगभग 200 तरह के अपराध पर काम करती है।
  • FBI अमेरिका की पुलिस की एक डिपार्टमेन्ट है।
  • अमेरिका मे FBI के छोटे व बड़े नगरो मे कुल लगभग 400 से अधिक शाखा है ।
  • FBI एक ऐसी एजेंसी है जो संघीय अपराध जांच निकाय और आंतरिक खुफिया एंजेन्सी दोनों पर काम करती है ।
  • FBI देश के अंदर हो रहे विभिन्न प्रकार के अपराध जैसे हत्या , भ्रष्टाचार , संदिग्ध अपराध , हिंसात्मक अपराध आदि के मुद्दो के प्रति सक्रियता दिखाती है ।
  • FBI राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय दोनों मुद्दों पर कार्य करती है ।
  • FBI टेक्नोलॉजी पर आधारित एक संख्या है , जो “I.T” क्षेत्र को बहुत ही ज्यादा बढ़ावा देती है तथा नए – नए instrument निर्मित करती है ।
  • FBI के लोगो का अर्थ ‘ ईमानदारी , बहादूरी , अखंडता ‘ है ।
  • 2016 के हिसाब से FBI मे लगभग 35,104 कर्मचारी अपने कर्तव्य के साथ सेवा मे तत्पर रहते हैं ।
  • FBI अपने मिशन को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
  • FBI का कुल वार्षिक बजट 8.7 बिलियन डॉलर है ।
  • FBI अमेरिका के आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा करता है , साथ ही साथ यह डिपार्टमेंट अप्रसार अंतराष्ट्रीय संगठित अपराध नशीले ड्रग्स तस्करी की जांच खुफिया तरीके से करती है । तथा ऐसी गतिविधियों पर रोकथाम करती है । आदि तरह के इसके कार्य एवं नियम हैं।

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छे से समझ में आया होगा , तो आप और भी जिस टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं कमेंट में बताएं।

इन्हें भी पढ़ें

  1. SEBI क्या है ? सेबी के कार्य क्या है ?
  2. चीन की ख़ुफ़िया एजेंसी MSS की सम्पूर्ण जानकारी।
  3. NDRF क्या है- एनडीआरएफ के बारे में संपूर्ण जानकारी l
  4. तालिबान का इतिहास क्या है ? पूरी जानकारी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *