Biography of Lata Mangeshkar in hindi

क्या आप पहले जानते थे ट्विटर के बारे में ये बातें ? ट्विटर इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

ट्विटर की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जब से एलोन मस्क ने ट्विटर को खरीदने की बात की है तब से साइट पर चर्चा का स्तर बढ़ गया है लेकिन फिर भी ट्विटर की बिक्री नहीं हो सकी है। 

हर मिनट ट्वीट की संख्या

प्रत्येक मिनट में 350000 होते हैं इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके यूजर्स दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। 

ट्विटर का नाम

 ट्विटर का नाम पड़ने से पहले इसके कई अन्य नाम पर भी चर्चा की गई जैसे ‘फ्रेंड स्टॉक कर वाइब्रेट और ट्विच.’ जबकि दोस्तों और मशहूर हस्तियों को ट्विटर पर स्टॉक पाइल किया जा सकता है लेकिन फ्रेंड स्टोर कर नाम इस वर्तमान समय के अनुसार नहीं है इसके सह संस्थापक न्यू ग्लास ने ट्विटर पर नाम खोजा तो उन्होंने पाया कि इसका अर्थ था कुछ पक्षियों की चहचहाहट । 

 ट्विटर की स्थापना

 यह बात है 2006 की अमेरिका में  सैन फ्रांसिस्को में एक कार में 2 लोग बैठे थे एक का नाम जैकी डोर्सी और दूसरे नोवा क्लास था। दोनों  ऑडियो नामक कंपनी से जुड़े हुए थे और जैक कंपनी में वेब डेवलपर के रूप में कार्य करते थे। एप्पल ने लांच किया था कंपनी की हालत खराब हो गई और कंपनी घाटे में चली गई।

उस रात नशे में जैकी दोस्तों से कहते हैं कि मैं अब सब कुछ छोड़कर फैशन डिजाइनर बनूंगा फिर जैक जवाब देते हैं कि मैं एक वेबसाइट बनाना चाहता हूं। जहां लोग अपना अकाउंट स्टेटस बता सके कि वे क्या कर रहे हैं। अंत में सहमति जताई, बहुत सारे मित्र को मीटिंग्स के बाद यह निर्णय लिया गया ट्विटर को अधिकारिक तौर पर 15 जुलाई 2006 को लांच किया गया शुरू में ऐसा लगा कि इस कंपनी का कोई भविष्य नहीं है जिसकी वजह से उन्होंने अपने शेयर बेच दिए । 

कुछ और रोचक तथ्य

 #हैशटैग

हैशटैग का इस्तेमाल किसी विशेष विषय पर संदेशों को एक स्थान पर रखने के लिए किया जाता है हैशटैग का इस्तेमाल आप फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम यहां तक कि विज्ञापन में भी इस्तेमाल किया जाने लगा है। 

सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला व्यक्ति

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा इस समय ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति बन गए हैं। उनके करीब 131 मिलीयन फॉलोअर्स उनके ट्विटर अकाउंट पर उन्हें फॉलो करते हैं। इसके बाद फेमस गायक जस्टिन बीबर हैं सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली ट्विटर पर पांच हस्तियां हैं बराक ओबामा, जस्टिन बीबर, कैटी पेरी, रिहाना और क्रिस्टीयानो रोनाल्डो। 

टि्वटर जब ओवरलोड हो जाता है

जब 2007 में ट्विटर पर काफी वृद्धि हुई अलग-अलग मौकों पर लोग ट्विटर पर आने लगे नए-नए यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ने लगी तो ट्विटर का सरवर जो है वह ओवरलोड हो गया इस स्थिति को ट्विटर यूजर फेल व्हेल कहते हैं। 

 टि्वटर या ट्विटर

Twitter नहीं था इसे twttr नाम से चुना गया था। उस समय ब्रांड नेम से वाह-वाह हटाने का काफी चलन था सॉफ्टवेयर डेवलपर न्यू ग्लास ने twitter और twttr की खोज की। 

 करैक्टर लिमिट

शुरुआत में टेक्स्ट मैसेज के जरिए ट्विटर का उपयोग किया जाता था। मैसेज में 160 करैक्टर की लिमिट होती थी इस वजह से 140 से ज्यादा करैक्टर का इस्तेमाल करके ट्वीट करना संभव नहीं हो पाता था बाद में करैक्टर की लंबाई बढ़ाकर 260 करैक्टर कर दी गई है। 

 पहला ट्वीट

इसका सबसे पहले ट्वीट सह संस्थापक जैक डोर्सी ने किया था जैक ने मार्च 2006 को जस्ट सेटिंग ऑफ माय टि्वटर लिखकर पोस्ट किया कुछ दिन पहले ही इस ट्वीट को एनएफटी फॉर्मेट में 29 लाख रुपए में बेचा गया था। 

ट्विटर नाम का पंछी

आप सभी ने ट्विटर के लोगों में इस्तेमाल होने वाले पक्षी को देखा है जोकि नीले रंग की चिड़िया है उसका नाम लहरी है ट्विटर की स्थापना 2006 में हुई थी परंतु 2012 में लहरी की पहचान की पुष्टि की गई। 

ट्विटर पर प्रतिबंध

ऐसे कई देश हैं,जिन्होंने आधिकारिक रूप से ट्विटर पर प्रतिबंध लगा रखा है। उन देशों के नाम हैं नाइजीरिया चीन, ईरान, उत्तर कोरिया, तुर्कमेनिस्तान आदि इन देशों में ट्विटर चलाने पर कानूनी रोक लगाया गया है।   

टि्वटर और लत

 एक रिपोर्ट के अनुसार लोगों में शराब और सिगरेट से ज्यादा टि्वटर का नशा लगा हुआ है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *