Biography of Lata Mangeshkar in hindi

क्या आप पहले जानते थे फेसबुक के बारे में ये बातें ? फेसबुक इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

फेसबुक सोशल मीडिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है। आज फेसबुक के बारे में छोटे से लेकर बड़े तक सभी इसके बारे में जानते हैं फेसबुक हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। हम अपने जीवन की छोटी से छोटी घटनाओं को इसके माध्यम से लोगों के सामने पेश करते हैं। आज हम फेसबुक के ऐसे तथ्यों के बारे में पढ़ेंगे जिनके बारे में जानकर शायद आपको आश्चर्य भी होगा।

यह आप बहुत अच्छे से जानते हैं, कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग महज 23 साल की उम्र में ही मिलीनियर बन गए थे। आपको हर दूसरे व्यक्ति के पास फेसबुक अकाउंट देखने को मिल जाता है। फेसबुक पर आप को हर तरह की जानकारी प्राप्त होती है आपका ज्ञान भी बढ़ता है।

फेसबुक की उत्पत्ति कैसे हुई –

फेसबुक की उत्पत्ति मार्क जुकरबर्ग और उनके साथियों ने मिलकर की थी उस समय वह हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्र थे। उनके साथियों के नाम एडुआर्डो, सवेरिन एंड्रयू, मैकोलम डस्टिन, मास्को बिट्स और क्रिस ह्यूजेस, सभी ने 4 फरवरी 2004 को की थी।

फेसबुक का इस्तेमाल –

फेसबुक का इस्तेमाल बहुत आम हो गया है 2019 में 2 पॉइंट 4 बिलियन लोग महीने में कम से कम एक बार फेसबुक का उपयोग जरूर करते हैं दिन-ब-दिन इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। लोग अपनी प्रतिदिन की क्रियाएं इसके माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं।

फेसबुक में कर्मचारी –

430030 कर्मचारी 30 सितंबर 2019 तक हो चुके हैं .इनकी संख्या भी बढ़ ही रही है।

क्यों है फेसबुक का रंग नीला ?

फेसबुक को नीले रंग में बनाने का मुख्य कारण यह है कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को लाल हरा रंग पसंद नहीं था उनको कलर ब्लाइंडनेस नाम का फोबिया था। वह केवल नीले रंग को ही अच्छे से देख पाते थे इसलिए उन्होंने नीला रंग ही फेसबुक के लिए चुना।

फेसबुक नोटिफिकेशंस –

फेसबुक में नोटिफिकेशन में जो ग्रुप का आइकन है। वह लोकेशन के हिसाब से बदलता रहता है जिस देश से आप उस पर ब्राउज़र कर रहे होते हैं वे उसकी लोकेशन को दर्शाता है।

यादगार अकाउंट –

अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो आप फेसबुक रिपोर्ट करके उसे स्मारक बना सकते हैं जिसकी वजह से उसमें ना आप कोई बदलाव कर सकते हैं ना हीं आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं यादगार के तौर पर आप उसे देख सकते हैं ।

 हैकिंग अटैक –

आपको पता है दिन प्रतिदिन हैकर्स हैकिंग करने का प्रयास करते रहते हैं। फेसबुक खातों में हर दिन 600000 हैकिंग के प्रयास भी किए जाते हैं। एक सर्वे से यह पता चला है, कि हर 24 घंटे में 600,000 हैकर आप की जानकारी को चुराने में लगे रहते हैं।

आपसे बेहतर जानता है फेसबुक आपको –

फेसबुक आपके बारे में वह बातें भी जानता है जो आप ने कभी पोस्ट भी नहीं किया हो। आप जब कोई जानकारी पोस्ट करके छोड़ देते हैं मतलब आपने टाइप किया और फिर खुद को टाइप करने से रोक लिया इस प्रकार वह जानकारी फेसबुक के पास रिकॉर्ड के रूप में एकत्रित हो जाती है। इस रिकॉर्ड के माध्यम से मानव मनोविज्ञान को भी समझने की कोशिश करता है।

कहानी लाइक बटन की –

ऐसा कौन सा व्यक्ति है जो अपनी पोस्ट पर बहुत सारे लाइक नहीं चाहेगा लाइक बटन के ऊपर भी काफी विवाद हो चुके हैं इससे पहले इसका नाम और सम रखा गया था लेकिन फिर इसमें परिवर्तन करके इसे लाइक बना दिया गया फेसबुक ने यह ऑप्शन राइवल साइट फ्रेंड फीट से लिया।

पोक का बटन –

पोक का बटन इसकी जानकारी ज्यादातर लोगों को नहीं है यह है कि खुद फेसबुक में भी इसका मतलब अर्थात काम तय नहीं किया है।

फेसबुक के बारे में कुछ रोचक तथ्य –

  • जब भी आप अपना फेसबुक ऑन करके इंटरनेट पर कोई भी कार्य करते हैं तो फेसबुक आपकी सारी गतिविधियों को रिकॉर्ड कर रहा होता है जिसकी जानकारी आपको नहीं होती है। 
  • फेसबुक अपनी होस्टिंग पर हर साल 30,000,000 डॉलर खर्च कर देता है।
  • जितने भी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं उसमें से लगभग 50% लोग फेसबुक से जुड़े हुए होते हैं।
  • अगर कभी फेसबुक का सर्वर डाउन हो जाए तो, इसे हर मिनट में $25000 डॉलर का नुकसान होता है।
  • फेसबुक को याहू और एमटीवी ने एक करोड़ डॉलर में खरीदना चाहा तो वहां रखने उनके सवाल का यह जवाब दिया कि पहले मैं सूचना आदान-प्रदान का खुला वैश्विक प्लेटफार्म बना लूं, उसके बाद मैं मुनाफे की बात करूंगा ।
  • फेसबुक एक बीमारी के रूप में भी सामने आ रहा है जिसको इसकी लत लग जा रही है। उसी से छोड़ना बहुत मुश्किल हो रहा है और इस बीमारी का नाम FAD है इस वक्त दुनिया में लगभग 35 करोड लोग FAD के घेरे में आ चुके हैं ।
  • 2009 में फेसबुक ने व्हाट्सएप के को फाउंडर को जिनका नाम ब्रायन एक्टन है उनको जॉब देने से मना कर दिया था।
  • फेसबुक को तलाक  का सबसे बड़ा कारण बताया गया। अमेरिका में 2011 में अमेरिका में प्रतिदिन हर 5 में से एक शादी के टूटने की वजह फेसबुक से जुड़ी हुई लगी।
  • फेसबुक की मदद से 2011 में आइसलैंड का संविधान लिखा गया था। 
  • जो भी व्यक्ति फेसबुक को हैक कर लेगा उसे $500 डॉलर की राशि दी जाएगी अगर आप फेसबुक की कोई गलती पकड़ लेते हैं तो भी आपको इनाम दिया जाएगा।
  • फेसबुक पेज को इस्तेमाल करने वाले अपनी सुविधा के अनुसार 70 अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकते हैं।

फेसबुक ने 19 फरवरी 2014 में व्हाट्सप्प को भी खरीद लिया था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *