BRO की सम्पूर्ण जानकारी जाने ।
Bro का दो अर्थ होता है जिसकी वजह से कुछ लोग कन्फ्युज भी हो जाते हैं ।
पहला Bro का अर्थ होता है “भाई” यानि की Brother का शॉर्ट फॉर्म।
और दूसरा अर्थ होता है Border Road Organization जिसके बारे मे हम आज विस्तार से सब कुछ जानने वाले हैं । तो अगर आप चाहते हैं की अच्छे से आपको एक – एक जानकारी समझ मे आए तो पूरा पढ़ें ।
तो सबसे पहले हम ये जान लेते हैं की ये होता क्या है ?
ये भी पढ़ें :- STF क्या है ? पूरी जानकारी।
B.R.O. क्या होता है (What is bro in hindi, What is bro in Indian Army)
यह एक संगठन है जो सिर्फ बार्डर पर रोड बनाती है । जीतने भी देश से सटे पड़ोसी देश होते हैं उनका जो बार्डर होता है वहाँ पर रोड बनाता है । इससे देश के सेना को आने – जाने मे बहुत मदद मिलती है ।
और अगर किसी कारण कभी कोई झगड़ा या युद्ध हो, तो हथियार ले जाने मे भी आसानी हो । ऐसा भी कहा जाता है की देश की सेना को सपोर्ट करने के लिए B.R.O को बनाया गया है ।
B.R.O मे क्या – क्या काम होते हैं । (Works of bro)
जैसा की आपको पता होगा की सेना मे कौन – कौन रहते हैं , ठीक उसी प्रकार बी० आर० ओ० मे रहते हैं ।
जैसे :- ड्राईवर , कुक , नाई , इलेक्ट्रिशियन , मकैनिकल , कम्प्युटर ऑपरेटर , क्लर्क इत्यादि ।
तो अब हम जान लेते हैं की बी० आर० ओ० मे भर्ती होने के क्या – क्या योग्यताएँ हैं , अर्थात् बी० आर० ओ० मे भर्ती होने की पूरी प्रक्रिया को समझें ।
ये भी पढ़ें :- CAG क्या है सम्पूर्ण जानकारी।
बी० आर० ओ० मे भर्ती होने की प्रक्रिया – (What is Bro recruitment, Bro eligibility)
- उम्र कम से कम 18 होना चाहिए और अधिक से अधिक 27 होना चाहिए ।
- अगर शिक्षा की बात की जाए तो कम से कम 10+2 होना चाहिए ।
- आप ये जान लीजिये की पद (Post) के हिसाब से क्वॉलिफ़िकेशन की जरूरत होती है ।
अगर ये सब कुछ आपके पास है, तो जब वैकेंसी निकलेगी तब आप इसका फॉर्म भर सकते हैं ।
जब आपका कॉल लेटर (Admit card) कार्ड आ जाए तब :-
- जब आपका कॉल लेटर आ जाए तब आपके सभी दस्तावेज़ चेक किया जाता है ।
- फ़िज़िकल टेस्ट होगा ।
- प्रैक्टिकल करवाया जाएगा ।
- रिट्टेन टेस्ट होगा ।
- मेडिकल होगा ।
उम्मीद है आपको Bro का अर्थ (Bro meaning) सब कुछ अच्छे से समझ मे आया होगा । इसके बावजूद भी अगर आपको कुछ पूछना है तो कमेंट बॉक्स मे लिखकर भेजें ।
इन्हें भी पढ़ें :-