ईसाईयों का देश आर्मेनिया के बारे मे विस्तार से जाने । (Armenia history in hindi)
आर्मेनिया की राजधानी येरेवान है (Armenia capital), ये वहाँ का सबसे बड़ा शहर है ।
Armenia को ईसाईयों का देश कहा जाता है (Christian country) और वो इसलिए कहा जाता है क्यूंकी यहाँ पर सबसे ज्यादा ईसाई धर्म के लोग रहते हैं ।( Armenia religion)
ये देश क्षेत्रफल और जनसंख्या की नजर से बहुत ही छोटा देश है, लेकिन इसे खूबसूरत देशों के लिस्ट मे गिना जाता है । इस देश को Armenia के अलावा एक और नाम से जाना जाता है , और वो नाम है “हयस्तान” ।।
इस हयस्तान के नाम को सिर्फ Armenia के जो मूल निवासी हैं सिर्फ वही लोग मानते हैं तथा अन्य देश Armenia के ही नाम से जानते हैं ।
हयस्तान का अर्थ होता है “हयाक की जमीन” । आपको जानकार हैरानी होगी की Armenia के जीतने भी मूल निवासी हैं वो खुद को “हयाक” का वंसज कहते हैं और मानते भी हैं ।
ये भी पढ़ें :- लक्सम्बर्ग देश के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।
तो चलिये अब हम इस देश के महत्वपूर्ण-महत्वपूर्ण बातों को जान लेते हैं , उसके बाद बाकी के जानकारी को विस्तार से जानेंगे ।
महत्वपूर्ण जानकारी :-
- आर्मेनिया देश का क्षेत्रफल लगभग 29,800 है ।
- Armenia देश की जनसंख्या 2008 की जनगणना के अनुसार 3,016,000 है , जो 139वें नम्बर पर आता है ।( Armenia population)
- आर्मेनिया देश की मुद्रा को “ड्रम” कहते हैं । (Armenia currency)
- आर्मेनिया देश की 4 पड़ोसी देश जिससे अपनी बार्डर सीमा साझा करता है । अजरबैजान , तुर्की , जॉर्जिया , रूस ।
- यहाँ की भाषा इनका अर्मेनिअन भाषा ही है ।( Armenia language)
- सन् 2020 के अनुसार आर्मेनिया के प्रधानमंत्री का नाम निकोल पशिन्यन है । (Armenia prsident)
- इस देश का ‘राष्ट्रवाक्य’ को हिन्दी मे अनुवाद किया गया है जो इस प्रकार है , “एक देश , एक संस्कृति” और ‘राष्ट्रगान’ “हमारा पित्र देश” है ।
सन् 1990 के पहले यह सोवियत संघ का एक अंग था । इस देश के चारों ओर मिट्टी के बड़े-बड़े टापू हैं जिसके कारण इसे Land Lock देश के नाम से भी जाना जाता है ।
ये भी पढ़ें :- माल्टा देश के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।
आर्मेनिया देश की कुछ तथ्य :-
- ईसाई धर्म को सबसे पहले राष्ट्र धर्म बनाने वाला Armenia ही है । दुनिया का सबसे पहले चर्च Armenia मे ही बनाया गया ।
- ऐसा माना जाता है की शतरंज से दिमाग का कसरत होता है और सायद यही वजह है की Armenia के सभी स्कूलों मे शतरंज को एक विषय के रूप मे अनिवार्य किया गया है ।
- एक बार 44 हजार लड़को के द्वारा एक सर्वे हुआ जिसमे ये पता चला की पूरे विश्व मे सबसे ज्यादा आकर्षक महिलाएं Armenia मे भी होती हैं ।
- इस देश मे सबसे ज्यादा इसी देश के लोग रहते हैं और बहुत ही कम अन्य देश के लोग यहाँ रहते हैं , और सभी देश की अपेक्षा मे ।
- ये एक विकसित देश भी है ।
- आर्मेनिया और अजरबैजान मे हमेशा एक दूसरे से नाराजगी रहती है जिसके वजह से युद्ध होता होता रहता है इनके बीच ,,( Armenia vs azerbaijan war) और इसी कारण से Armenia के बहुत से लोग इस देश को छोड़कर अलग-अलग देश मे चले गए ।
तो ये थे कुछ Armenia के बारे मे जानकारी जो आपको पसंद आया होगा तो कृपया आप और लोगो के पास भी शेयर कर दें ।
इन्हें भी पढ़ें :-