बिलगेट्स के बारे मे की पूरी जानकारी ।(Bill gates biography in hindi)
बिलगेट्स 1 मार्च सन् 2021 के फोर्ब्स लिस्ट के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों मे चौथे नम्बर पर हैं , सन् 2018 के पहले नम्बर 1 पर थे, लेकिन सन् 2018 मे amazon के CEO ‘जेफ बेजोस’ ने इन्हे पीछे करके खुद नम्बर 1 पर आ गए । और धीरे – धीरे बर्नार्ड अरनॉल्ट और एलोन मस्क से भी पीछे हो गए ।
माइक्रोसॉफ़्ट के संस्थापक ‘बिलगेट्स और पॉल एलन’ हैं । तो चलिये हम इनके बायोग्राफी को विस्तार से जानते हैं , यानि की इनके जन्म से लेकर अब तक ।
बिलगेट्स का असली और पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स है ।
ये भी पढ़ें :- एलोन मस्क की बायोग्राफी | जीवन परिचय।
जन्म (Billgates date of birth):-
इनका जन्म 28 अक्टूबर सन् 1955 को वॉशिंग्टन मे हुआ ।
इनका जन्म एक अच्छे परिवार मे हुआ था । मेरा अच्छे का मतलब है जिस परिवार मे ये पैदा हुए थे उनकी आर्थिक स्थिति कॉफी अच्छी थी ।
बिलगेट्स के परिवार (Bill gates family):-
माता-पिता (Bill gates father, Bill gates mother)
इनके पिता का नाम “ विलियम एच गेट्स “ है और माता का नाम “ मैरी मैक्सवेल “ है जो एक बैंक के व्यवस्थापक मण्डल की सदस्य थी ।
पत्नी (Bill gates wife):-
बिलगेट्स की पत्नी का नाम “ मिलिंडा गेट्स “ है ।इनका एक फाउण्डेसन भी चलता है जिसकी देख-रेख मिलिंडा गेट्स के नजर मे होता है ।
ये भी पढ़ें :- बर्नार्ड अर्नाल्ट की पूरी बायोग्राफी हिन्दी मे । जीवन परिचय॥
बच्चे (Billgates children):-
इनके तीन बच्चे हैं । जीनमे एक बेटा है , जिसका नाम Rory John Gets है तथा दो बेटी भी हैं – Jenifer Katharine Gets और Phoebe Adele Gets .
बिलगेट्स की शिक्षा (BIlgates education ) :-
सन् 1967 मे इनका दाखिला “लेक साइड स्कूल“ मे कराया जो “सिएटल” नामक स्थान पर स्थित है । और ये जगह अमेरिका के ‘वॉशिंग्टन’ मे है ।
बिलगेट्स को बचपन से कम्प्यूटर क्षेत्र मे लगाव था, जिसकी वजह से वो अपना ज्यादा से ज्यादा समय कम्प्यूटर कक्ष मे ही बिताते थे ।
जब ये कम्प्यूटर कक्ष मे होते थे तब इन्हे एक और लड़का हमेशा दिखाई देता था , जो ज्यादा समय तक कम्प्यूटर कक्ष मे ही रहता था ।
तब इन दोनों मे धीरे – धीरे बातचीत शुरू हो गयी ।
उस लड़के का नाम पॉल एलन था ,, जो बिलगेट्स से उम्र मे 2 वर्ष बड़े थे । कुछ ही दिनो मे इन दोनों मे अच्छी दोस्ती भी हो गई ।
ये भी पढ़ें :- जेफ बेजोस की बायोग्राफी / जीवन परिचय
ट्रैफ ओ डाटा :-
बिलगेट्स और उनके दोस्त पॉल एलन ने मिलकर सन् 1970 मे “ट्रैफ ओ डाटा” नाम का एक ‘कम्प्यूटर प्रोग्राम’ बनाया ।
इससे सेटल शहर मे यातायात प्रवाहक को मापा जाता था । जब ये प्रोग्राम बना तब बिलगेट्स 15 और पॉल एलन 17 के वर्ष के थे ।
इस प्रोग्राम के लिए इन्हे 2000 हजार डॉलर मिला था । बिलगेट्स के जीवन काल की ये पहली कमाई थी ।
अब बिलगेट्स का मन टेक्नोलॉजी मे और भी लगने लगा, जिसकी वजह से इन्होने पॉल एलन के साथ मिलकर बिज़नस करने का सोचा। लेकिन इनके पिता ने ऐसा होने नहीं दिया क्यूंकी वो बिलगेट्स को वकील बनाना चाहते थे, इसलिए की ये खुद भी वकील थे जिससे ठीक-ठाक से जीवन कट रहा था किसी चीज की कमी नहीं महशूस होती थी ।
सन् 1973 मे स्कूल पास करने के बाद इनका हावर्ड युनिवर्सिटी मे एड्मिशन हो गया ।
जैसा की हम सब जानते हैं माइक्रोसॉफ़्ट के Founder बिलगेट्स और पॉल एलन हैं ।
ये भी पढ़ें :- मार्क जुकरबर्ग की बायोग्राफी | जीवन परिचय | केस स्टडी|
माइक्रोसॉफ़्ट की स्थापना कब हुई ?
माइक्रोसॉफ़्ट की स्थापना 4 अप्रैल 1975 मे हुआ । इसका हेडक्वार्टर अमेरिका की राजधानी वॉशिंग्टन मे एक रेडमंड नामक जगह पर स्थित है ।
इस Microsoft के Ceo “सत्या नडेला” जो 2014 मे बने हैं ।
आपको बता दे की यह दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनीयों मे से एक है । तथा यह सिर्फ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर ही नहीं बल्कि बहुत सारे सॉफ्टवेयर हैं ।
लेकिन सबसे ज्यादा इसका ‘ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर’ ही चलता है , जिसकी वजह से दुनिया की टॉप कम्पनी मे इसका नाम शामिल है ।
और इस माइक्रोसॉफ़्ट की देन है की आज बिलगेट्स भी दुनिया की सबसे अमीर लोगो मे से एक हैं ।
ये भी पढ़ें :- रानी एलिजाबेथ की जीवन परिचय / बायोग्राफी।
बिलगेट्स की पूरी संपत्ति (Bill gates net worth):-
इनका नेटवर्थ 1 मार्च सन् 2021 को फोर्ब्स के लिस्ट अनुसार 124.6 बिलियन डॉलर है ।
बिलगेट्स की मुख्य बातें (Bill gates facts):-
- इनको बचपन से ही अवार्ड मिलने शुरू हो गए थे अब तक बहुत सारे अवार्ड मिल चुके हैं ।
- इनके द्वारा दो किताब भी लिखी गयी है । (1) द रोड अहेड (2) बिज़नस @ स्पीड ऑफ थोट्स
- इन्हे किताब पढ़ने का बहुत शौक है ।
- ये अपने जीवन मे समय को बहुत ही ज्यादा महत्व देते हैं ।
- इनकी उम्र 32 वर्ष पूरा नहीं हुआ था तभी इनका नाम ‘फोर्ब्स’ की लिस्ट मे आ गया ।
- ऐसा कहा जाता है की अगर बिलगेट्स कोई खुद का एक देश बनाए तो सबसे अमीर देशों मे इनका देश 37 नंबर पर होगा होगा ।
- ये अपने संपत्ति का बहुत हिस्सा दान कर देते हैं , सबसे ज्यादा दान करने वाले व्यक्ति इनको कहा जाता है ।
- ये कॉलेजों मे छात्रविर्ती भी देते हैं ।
- ये बहुत ही ज्यादा पैसा बहुत ही कम्पनीयों मे इन्वेस्ट भी किया है । यानि की उनके शेयर खरीदे हैं ।
ये भी पढ़ें :- काइली जेनर बायोग्राफी / जीवन परिचय / केस स्टडी |
महत्वपूर्ण :-
क्या आपने कभी सोचा की माइक्रोसॉफ़्ट को तो ‘पॉल एलन’ और ‘बिलगेट्स’ दोनों ने मिलकर बनाया था तो सिर्फ बिलगेट्स का ही नाम क्यूँ जाना जाता है ।
सायद आपको जानकर ये हैरानी होगी की माइक्रोसॉफ़्ट को बनाने के कुछ साल बाद ही पॉल एलन एक ऐसी बीमारी से ग्रसित हो गए जिससे उनको ठीक होना मुश्किल था ।
तो इसीलिए पॉल एलन ने बिलगेट्स से कहा की अब मै काम नहीं कर पाऊँगा और तुम ही इस कम्पनी को संभालो ।
बस यही बात है की माइक्रोसॉफ़्ट के CEO सिर्फ बिलगेट्स हैं । तो ये था Bill gates life story जो उम्मीद है आपको पसंद आया होगा । और आपका Who is bill gates प्रश्न का उत्तर भी मिल गया होगा । अगर आप किसी और टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं तो आप उस टॉपिक को कॉमेंट बॉक्स मे लिखकर भेजें ।
इन्हें भी पढ़ें :-