गर्मियों के महीने में पूरे साल के कुछ ऐसे महीने होते हैं कि पूरे इंडिया में सबसे ज्यादा शादियां होती हैं। लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज हनीमून मैरिड लाइफ शुरू करने का सबसे महत्वपूर्ण और यादगार हिस्सा होता है। जिसे हर नए जोड़ें एन्जॉय करते हुए अपनी जिंदगी की सबसे खास पल बनाना चाहते हैं, हो भी क्यों ना। हनीमून न्यू मैरिड कपल को एक ऐसा अवसर देता है। जिसमें वह अपनी मैरिज लाइफ की शुरुआत अपने लाइफ पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के साथ कर सके।
यदि आप भी शादी के इस पवित्र रिश्ते में बंधने वाले हैं और अब गर्मियों में हनीमून के लिए इंडिया की बेहतरीन जगह ढूंढ रहे हैं, तो हम आपको बता दे इंडिया में ऐसी कई जगह हैं, जो गर्मियों में हनीमून डेस्टिनेशन के लिए बिल्कुल परफेक्ट विकल्प है । जहां आप चिलचिलाती गर्मी से दूर अपने जीवनसाथी के साथ वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, स्नोफॉल सहित कई ऐसी एक्टिविटीज इंजॉय कर सकते हैं। जो आपकी इस हनीमून ट्रिप को लाइफ टाइम के लिए यादगार बना देगी, तो आइए जानते हैं गर्मियों में हनीमून ट्रिप के लिए भारत की सबसे खास जगह:-
अंडमान निकोबार –
बंगाल की खाड़ी में स्थित अंडमान निकोबार गर्मियों में हनीमून के लिए भारत की सबसे खूबसूरत और रोमांटिक जगह में से एक है जो भी कपल अपने जीवनसाथी के साथ अपनी हनीमून ट्रिप पर जाने के लिए ऐसे डेस्टिनेशन को सर्च कर रहे हैं, जहां वह गर्मी से दूर अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड कर सकें साथ ही ढेर सारी मस्ती कर सके, तो इसके लिए अंडमान निकोबार से अच्छी और कोई जगह हो ही नहीं सकता । यह आइलैंड समुद्री जीवन और वाटर स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट रखने वाले कपल्स के लिए भारत की परफेक्ट समर हनीमून डेस्टिनेशन है।
लेह लद्दाख –
लेह लद्दाख गर्मियों के महीने में हनीमून के लिए जम्मू कश्मीर की एक बेहद खूबसूरत जगह है, जहां आप अपने साथी के साथ हनीमून पर जा सकते हैं यहां बर्फ से ढकी चोटियां, ग्लेशियरों के विशाल खंड, खूबसूरत नजारे और ठंडे रेगिस्तान लद्दाख के प्रमुख आकर्षक केंद्र हैं, जो गर्मियों में हजारों मैरिड कपल को हनीमून पर यहां आने के लिए आकर्षित करते हैं।
केरल –
रोमांटिक बीचो से लेकर मनमोहक वादियों में डूबे हुए हिल स्टेशन तक, लहराते नारियल के पेड़ों से लेकर बैक वाटर के खूबसूरत नजारों तक केरल में वे सभी मौजूद है जो भी हनीमून के लिए अपने ट्रिप के लिए सर्च करते हैं आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून पर यहां आएंगे तो कॉफी और चाय के बागानों से घिरे हरे-भरे पहाड़ों के बीच बसे मुन्नार में रोमांटिक टाइम बिता सकते हैं । मुन्नार में चाय के बागान, कोहरे से घिरे पहाड़ और ढेरों मनमोहक रिसॉर्ट उपलब्ध है, जो आपके हनीमून के टूर को यादगार बना देगी।
मनाली –
मनाली भारत के उत्तरी हिमाचल प्रदेश राज्य में ऊंचाई पर स्थित हिमालय रिसॉर्ट शहर है जो देश भर में पर्यटन और हनीमून स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध है। समुद्र तल से 2050 मीटर की ऊंचाई स्थित मनाली इंडिया की बेस्ट गर्मियों का हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है। जहां से हर साल बड़ी संख्या में न्यू मैरिड कपल मैरिड लाइफ की शुरुआत करते हैं। मनाली का मौसम, बर्फीली चोटियां, शानदार मौसम आकर्षक लगते हैं और नदियां इसे इंडिया का बेस्ट समर हनीमून स्पॉट बनाते हैं ।
मेघालय –
मेघालय गर्मियों के मौसम में हनीमून पर जाने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहों में से एक है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सुखद मौसम, झरना, घास के मैदानों और अन्य पर्यटक स्थलों के लिए जाना जाता है। यदि आप पार्टनर के साथ गर्मियों में हनीमून के लिए “Best Summer Honeymoon Destinations in India” सर्च कर रहे हैं, तो मेघालय आपके लिए बेस्ट जगह हैं मेघालय की खूबसूरती को शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है, इसलिए आप यदि इस की सुंदरता से रूबरू होना चाहते हैं, तो अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून पर एक बार यहां जरूर आए।