हर व्यक्ति साल के हर दिन पैसे कमाना चाहता है और वह हमेशा इसी प्रकार के व्यापार ढूंढता है जो वर्ष के 365 दिन लगातार चलें। और किसी भी तरह व्यापार बीच में बंद ना करना पड़े, जिस से आपके निवेश की गई राशि व्यर्थ ना जाए। इस ब्लॉग में आपको 12 महीने चलने वाले व्यापार के बारे में जानकारी प्राप्त होने वाली है।
1. ब्यूटी पार्लर
यह एक ऐसा व्यापार है जिसकी मांग साल के 12 महीने होती है। आजकल महिलाओं के साथ साथ आदमियों को भी इसमें रूचि है। यह आज के समय में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस बन चुका है। इस बिजनेस में कंपटीशन काफी ज्यादा है लेकिन मुनाफा भी बहुत अधिक है।
2. रेडीमेड कपड़े का बिजनेस
आज के समय ज्यादातर लोग रेडीमेड कपड़ों का इस्तेमाल करने लगे हैं। सभी जानते हैं रोटी, कपड़ा और मकान हमारे जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं हैं। पुराने समय में कपड़ों का उपयोग शरीर ढकने के लिए होता था लेकिन अब नई नई फैशन के रेडीमेड कपड़े मार्केट में आ गए हैं। जिसने आज के समय में देश की वेशभूषा को बदल कर रख दिया है।
3. पेट्रोल पंप का बिजनेस
हम सभी जानते हैं बिना पेट्रोल के गाड़ी नहीं चलती और इस समय दुनिया में अधिकतर जनसंख्या के पास पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहन है जिसका प्रयोग हमेशा होता ही रहता है।हालांकि हम जानते हैं पेट्रोल पंप के बिजनेस में एक बड़े निवेश की आवश्यकता पड़ती है लेकिन कमाई भी बहुत ही ज्यादा होती है पेट्रोल पम्प ऑनर को प्रति 1 लीटर पेट्रोल पर लगभग ₹3 और प्रति लीटर डीजल पर ₹2 का मुनाफा होता है। इस प्रकार हम कह सकते हैं 5 किलो लीटर पेट्रोल डीजल बेचते हैं तो एक ही दिन में लगभग 10 ,000 से ₹15000 की कमाई आराम से हो जाती है।
4. शराब का ठेका (शॉप )
शराब एक ऐसी चीज है जिसकी मांग वर्ष भर हर मौसम में हर दिन बनी रहती हैं क्योंकि शराब पीने वाला व्यक्ति खाना तो छोड़ सकता है लेकिन शराब नहीं। यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है जिसमें कमाई भी बहुत ज्यादा है। शराब ठेके के लिए सरकार द्वारा प्रतिवर्ष रजिस्ट्रेशन किया जाता है, जिसका आवंटन आमतौर पर लॉटरी सिस्टम से किया जाता है। शराब के ठेके के लिए 40 लाख से कई करोड़ तक के निवेश की आवश्यकता होती है।
5. खाद्य तेल का बिजनेस
खाद्य तेल एक ऐसी चीज है जिसकी जरूरत हर घर में रहती है बिना इसके ना कोई पकवान बन सकता है ना कोई सब्जी। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि यह भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस है जिसकी जरूरत हर गांव, हर शहर में हर परिवार को होती हैं। इसलिए आप सरसों , मूंगफली, तिल और सूरजमुखी आदि का तेल निकालने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
6. शेयर मार्केट का बिजनेस
शेयर मार्केट 12 महीने चलने वाला ऑनलाइन बिजनेस का काफी अच्छा उदाहरण है। इसके लिए आपको एक्टिव रूप से लगातार काम नहीं करना पड़ता बस एक बार अच्छी कंपनी के शेयर खरीद कर रख लें फिर जैसे-जैसे कंपनी मुनाफा कमाती है उसका शेयर की कीमत बढ़ती जाती है इससे आपकी कमाई भी बढ़ती है।
7. ट्यूशन/ कोचिंग सेंटर
अगर आप स्कूल, कॉलेज आदि खोलते हैं तो वह पूरे साल नहीं चलते लेकिन अगर आप ट्यूशन सेंटर खोलते हैं तो आप गर्मी, सर्दी और त्योहार के दिनों की छुट्टियों में भी कमाई कर सकते हैं ट्यूशन एक बेहतर अच्छा आईडिया है जो बेहतरीन व्यापार है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इस क्षेत्र में कंपटीशन काफी ज्यादा है तो आपको ट्यूशन में अच्छा रिजल्ट देने वाले टीचर्स और क्लास का वातावरण अच्छा रखना होगा।
8. कबाड़ का बिजनेस
यह भी 12 महीने चलने वाला काफी शानदार उदाहरण है। इसमें आपको कुछ लोगों को रखने की आवश्यकता पड़ती हैं और एक गोदाम की आवश्यकता हैं जिसमें आप यहां कबाड़ के सामान को स्टोर करके रख सकते हैं। शुरुआत में आप कबाड़ की लागत अपने हिसाब से लगा सकते हैं और मुनाफा बढ़ने लगे तो ज्यादा माल खरीद सकते हैं।
9. हेयर सैलून का बिजनेस
बाल दाढ़ी ऐसी चीजें हैं जो हर महीने बढ़ती रहती हैं और इसे सेट करने की आवश्यकता पड़ती है। आजकल बाल और दाढ़ी रखने के नए-नए ट्रेंड चल गए हैं। लोग नई-नई बाल और दाढ़ी की कटिंग कराते हैं यह भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस का एक अच्छा आईडिया है।
10. किराने स्टोर का बिजनेस
किराने का स्टोर एक ऐसा बिजनेस है जो 12 महीने चलता है। हम सभी जानते हैं कि हमारा खान-पान का तरीका बदल चुका है। बाजार में तरह तरह की खाने पीने चीजें आ गई हैं। इसमें कॉम्पिटिशन जरूर है लेकिन मुनाफा भी है बीएस इसको दुकान खोलते समय ध्यान रखना चाहिए कि आसपास इसकी दुकान न हो तो आपकी दुकान अच्छे से चले। और दुकान हमेशा भीड़ वाले इलाके में ही हो तो अच्छा है। उम्मीद है कि आप को इस आर्टिकल को पढ़कर मदद मिलेगी और इसकी वजह से आप भी इसी प्रकार के बिजनेस को करके अधिक मुनाफा कमा सकेंगे।