जो बाइडेन के पूरे जीवन के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी (Joe biden biography in hindi, Joe biden case study) |
Joe Biden एक अमेरिकी नेता हैं और ये ऐसे नेता हैं जिन्हें बहुत ही बुद्धिमान और सोच समझ कर फैसले लेने वाले नेता कहा जाता है । और ये अमेरिका के उपराष्ट्रपति भी हैं ।
ये बचपन से ही बहुत ज्यादा परिश्रमी रहें हैं ।
Joe biden ने अपने जीवन मे ऐसे – ऐसे काम किए हैं जो की कबीले तारीफ है। तो आज हम इन्ही महापुरुष की पूरी जीवनी जानने वाले हैं । यानि की जन्म से लेकर अबतक । तो कृपया पूरा जरूर पढ़ें ।
जो बाइडेन का जन्म (Date of birth joe biden) :-
Joe biden का जन्म 20 November सन् 1942 मे अमेरिका के “पेन्सिल्वेनिया” के Scranton नाम की स्थान पर हुआ ।
इनका पूरा नाम (Full name of joe biden) जोसेफ रॉबीनेट बाइडेन जूनियर ( Joseph Robinette Biden Jr. ) है ।
ये भी पढ़ें :- एलोन मस्क की बायोग्राफी | जीवन परिचय।
जो बाइडेन की उम्र कितनी है ?( Joe biden age) :-
अगर joe biden का जन्म वर्ष 1942 है तो इस हिसाब से 20 November सन् 2020 को 78 वर्ष के हो गए हैं।
जो बाइडेन का धर्म क्या है ?( Joe biden religion):-
ये Catholic हैं । लेकिन कहा जाता है की हिन्दू धर्म मे भी आस्था रखते हैं ।
जो बाइडेन के परिवार के परिवार के बारे मे जाने ( Joe biden family )
जो बाइडेन के माता-पिता ( Joe biden parents ) :-
इनके पिता का नाम “Joseph R. biden Sr. तथा माता का नाम “Catherine eugenia Finnegan है ।
जो बाइडेन के भाई-बहन ( Joe biden sibling )-
इनके दो भाई हैं – (1) Francis W. biden (2) James brian biden और एक बहन जिसका नाम ‘Valerie Biden’ है ।
ये भी पढ़ें :- बिलगेट्स की बायोग्राफी | जीवन परिचय | केस स्टडि |
जो बाइडेन की पत्नी ( Joe biden wife ):-
Joe Biden ने अपने जीवन मे दो शादियाँ किया है ।
जब इनकी पहली पत्नी की सन् 1972 मे मृत्यु हो गई जिसका नाम ‘Neilia Hunter’ था ।
तब Joe biden ने दूसरी शादी ‘Jill biden’ से सन् 1977 मे किया ।
जो बाइडेन के बच्चे ( Joe biden children ):-
Joe biden के 4 बच्चे हैं – 2 बेटा और 2 बेटी |
Joe biden son :- (1) Hunter biden (2) Beau biden
Joe biden daughter :- (1) Ashley biden (2) Naomi Christina biden
आपको बता दें की इनके एक बेटे ‘Beau biden’ की मौत चुकी है ।
ये भी पढ़ें :- बर्नार्ड अर्नाल्ट की पूरी बायोग्राफी हिन्दी मे । जीवन परिचय॥
जो बाइडेन की शिक्षा ( Joe biden education ) :-
इनकी शिक्षा की शुरुआत –
- St. paul’s elementary school इसके बाद
- St. Helena school इसके बाद
- University of Delaware ( न्यूयार्क ) इसके बाद
- Syracuse university ( न्यूयार्क )
जो बाइडेन कौन है ? ( Who is joe biden ) :-
Joe biden अमेरिका के उपराष्ट्रपति हैं जो अमेरिका के राष्ट्रपति Donald trump से सन् 2020 मे राष्ट्रपति के लिए चुनाव लड़ रहें हैं। ( Joe biden vs trump ) इसके पहले वाले चुनाव मे भी लड़ चुके हैं ।
जो बाइडेन उपराष्ट्रपति कब बने ?
बराक ओबामा जब अमेरिका के राष्ट्रपति थे तब भी Joe biden उपराष्ट्रपति थे यानि सन् 2008 से 2016 तक दो बार उपराष्ट्रपति रह चुके हैं ।
ये भी पढ़ें :- जैक मा की बायोग्राफी | जीवन परिचय।
जो बाइडेन का पेशा :-
ये राजनीतिज्ञ (Politician) और वकील (Lawyer) भी है।
इनकी राजनीति पार्टी ( Political Party ) का नाम डेमोक्रेटिक ( Democretic) है ।
Joe biden के कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ :-
- ये पढ़ाई मे कमजोर थे और खेल मे बेस्ट थे ।
- Joe biden “हकलाते” थे , यानि की उन्हे बोलने मे परेशानी होती थी वो रुक-रुक कर बोलते थे ।
- Joe biden अपने मुंह मे पत्थर डालकर बोलने की कोशिस करते थे ताकि उनकी हकलाने की परेशानी दूर हो जाए ।
- Joe biden 1973 मे सीनेट का चुनाव लड़े और 2009 तक ये सीनेट की पद पर ही रहे ।
- जब ये सीनेट का चुनाव लड़े और जीते थे तब इनकी उम्र 30 वर्ष थी ।
- Joe biden एक ऐसे इंसान हैं जो सबसे कम उम्र मे सीनेट का चुनाव जीता था।
उम्मीद है आप लोगो को जरूर पसंद आया होगा तो कृपया शेयर करें। और अगर कुछ पुछना हो तो आप हमे comment box मे पूछ सकते हैं ।
इन्हें भी पढ़ें :-