बारिश का मौसम अपनी पानी की बौछार से हर तरफ हरियाली लाकर पेड़ पौधों को एक नया जीवन देता है , कुछ लोग ऐसे भी मिलेंगे जिन्हे बारिश, कीचड़ और ऐसे मौसम में बाहर निकलना पसंद नहीं होता है। लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हे बारिश बहुत पसंद होती है। ऐसे में वह घर में कैद न रह कर बल्कि ऐसे मौसम में बाहर घूमना बारिश में नहाना पसंद करते है। इस समय तो प्रकृति के नजारे देखने लायक होते है , ठंडी – ठंडी हवा जब शरीर को छूती है, ऐसे लगता है हम किसी जन्नत में खड़े हों, किसान भी इस मौसम का बेसब्री से इंतजार करता है।
भारत में बहुत से स्थान हैं , जहां हम बारिश में घूम सकते हैं।
लोनावला –
लोनावला , जोकि मुंबई और महाराष्ट्र के पास हैं , यहां के लोगों के लिए बारिश के मौसम में घूमने के लिए इससे अच्छी और कोई जगह नहीं मिल सकती ,यहां का मौसम बारिश में अद्भुत दृश्य प्रदान करता है। घूमने का मजा तो बारिश में ही आता है। बारिश के मौसम में यहां पर पर्यटकों की काफी भीड़ दिखाई देती है।
चेरापूंजी –
चेरापूंजी, धरती पर दूसरा सबसे ज्यादा बारिश होने वाला स्थान है। पहाड़ों से घिरे मेघालय को बदलो का घर भी कहते हैं। नदियां, झरने, जगमगाती पर्वत धाराएं तथा पर्वतों के ऊपर से हरियाली का अनोखा नजारा मेघालय की ख़ूबसूरती को बढ़ाता है। इसलिए बारिश के मौसम में आप यहां घूमने जा सकते हैं।
जीरो वैली –
जीरो वैली अरुणाचल प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो की बारिश के दौरान और भी खूबसूरत हों जाता है। अगर आप इस स्थान की असली ख़ूबसूरती देखना चाहते हैं तो बरसात के मौसम में यहां की यात्रा जरू कर के देख्ने।
पंचगनी –
पंचगनी, भारत के महाराष्ट्र में बारिश के मौसम में घूमने की अच्छी जगहों में से एक है। वैसे तो पंचनगी की यात्रा आप साल के 12 महीने कर सकते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में इसका नजारा देखने लायक होता है। पंचनगी 1334 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं।
फूलों की घाटी –
उत्तराखंड में स्थित फूलों की घाटी को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। बारिश के मौसम में इस राष्ट्रीय उद्यान को देखने जरूर जाना चाहिए । इसमें आपको तरह तरह के फूल नजर आएंगे ,बारिश के मौसम में इसकी ख़ूबसूरती देखते ही बनती है। वातावरण में ऐसे लगता है जैसे कोई जादू हो गया हो।
कोडाइकनाल –
कोडाइकनाल, तमिलनाडु में स्थित है। बारिश के मौसम में यात्रा के लिए ये काफी अच्छी जगह है। यह एक पर्वतीय क्षेत्र है ,जो बिलकुल हरा-भरा रहता है। बारिश के समय यहां की हरियाली बढ़ जाती है। और मौसम बहुत सुहाना हो जाता है। बारिश के मौसम में यहां की यात्रा का प्लान बना सकते हैं।
उदयपुर –
उदयपुर, राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। जो बारिश के मौसम में बेहद खूबसूरत नजर आता है। यहां शहर अरावली पहाड़ी में बसा हुआ है। जिसे झीलों के शहर भी कहा जाता है। बारिश के दौरान यहां की झीलें बेहद आकर्षक प्रतीत होती हैं।
महाबलेश्वर –
महाबलेश्वर, महाराष्ट्र राज्य के प्रमुख हिल स्टेशन है। जो बारिश के मौसम में बहुत ही आकर्षक हो जाता है। बारिश के मौसम में यहां भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। प्रकृति की ये निराली छटा देखते ही बनती हैं। आप बारिश के मौसम में यहां के लिए ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
गोवा –
गोवा, भारत में बारिश के मौसम में घूमने के लिए अच्छी जगहों में से एक है। समुद्र तट बारिश के दौरान ,रिमझिम बारिश के आनंद लेने और इसके सुरम्य दृश्यों के आनंद के लिए बारिश में भीगने के सही जगह है और आप यहां कुछ व्यंजनों के स्वाद भी चख सकते हैं।