सबसे कम उम्र मे बनने वाले दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ।(Mark zukerberg biography in hindi)
Mark zuckerberg दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों मे से एक हैं । और मार्क जुकरबर्ग ऐसे इन्सान हैं जिन्हे लगभग सभी लोग जानते हैं ।
सबसे कम उम्र मे ही करोड़पति बन गए ।
Mark zuckerberg facebook के मालिक और CEO भी हैं ।
फरवरी सन् 2021 फोर्ब्स के अनुसार सबसे अमीर व्यक्तियों मे 5 नम्बर पर हैं। ये कभी 4 कभी 5 तो कभी 6 वें नम्बर पर रहते हैं ।
तो आज हम आपको मार्क जुकरबर्ग के पूरे जीवन के बारे मे जानेंगे यानि की जन्म से लेकर अब-तक । तो कृपया पूरा पढ़ें ।
जन्म :- इनका का जन्म 14 मई सन् 1984 को न्यूयार्क शहर (अमेरिका) मे हुआ था , और इनका पूरा नाम Mark Elliot Zuckerberg है ।
ये भी पढ़ें :- काइली जेनर बायोग्राफी / जीवन परिचय / केस स्टडी |
Mark zukerberg family
माता-पिता (Mark zukerberg mother & Mark zukerberg father):- इनके पिता का नाम एडवर्ड जुकरबर्ग है, जो की दांत के चिकित्सक हैं ।
इनके माता का नाम कैरेन कैम्प्रर जुकरबर्ग है ।
मार्क जुकरबर्ग की तीन बहने भी हैं ।
(1) रैंडी (2) ऐरिऐलि (3) डोना
पत्नी (Mark zukerberg wife) :-
मार्क जुकरबर्ग ने प्रेम-विवाह (Love Marriage) किया है , जिससे इन्होने शादी किया उसका नाम यानि की इनकी पत्नी का नाम Priscilla Chan है । ये Carlifornia की रहने वाली हैं ।
इनके दो बच्चे भी हैं और वो दोनों बेटी हैं ।
(1) Maxima chan zuckerberg
(2) August chan zuckerberg
अब हम इनके शिक्षा के बारे मे जानते हैं ।
ये भी पढ़ें :- बिलगेट्स की बायोग्राफी | जीवन परिचय | केस स्टडि |
शिक्षा (Mark zukerberg Education) :-
इन्होने अपने पढ़ाई की शुरुआत Phillips Exeter Academy से किया, उसके बाद इन्होने Harvard University मे दाखिला कराया ।
वैसे तो मार्क जुकरबर्ग बचपन से कम्प्युटर मे प्रोग्रामिंग करने मे ज्यादा दिलचस्पी रखते थे । और इसीलिए जिस उम्र मे बच्चे गेम खेलते हैं उसी उम्र मे ये गेम बना लेते थे ।
Mark zuckerberg का पहला प्रोग्रामिंग ऐप :-
जब ये 12 वर्ष के थे तब इन्होने अपने नाम से मिलता – जुलता एक ऐप बनाया जिसका नाम Zucknet था । ये इन्होने अपने पिता जी के डेंटल प्रैक्टिस लिए बनाया था ।
इन्होने फेसबूक को हवार्ड यूनिवर्सिटी मे पढ़ते समय बनाया था ।
तो हम ये सब जानेंगे की फेसबूक का आइडिया कहाँ से और कैसे आया , जिसके लिए हमे इनके Collage LIfe के बारे मे जानना पड़ेगा ।
ये भी पढ़ें :- एलोन मस्क की बायोग्राफी | जीवन परिचय।
Mark zuckerberg की Collage Life :-
ये अपने कॉलेज मे Intelligent Boy थे । ज़्यादातर लोग इन्हे इंटेलिजेंट की वजह से ही जानते थे ।
जब ये अपने कॉलेज मे पढ़ रहे थे तब इनके कॉलेज मे एक किताब था, जिसका नाम “Facebook” था।
उस किताब मे कॉलेज के सभी छात्रों का फोटो और उनका डिटेल्स रहता था ।
तो मार्क जुकरबर्ग ने अपने 3 मित्रों के साथ मिलकर सन् 2003 मे एक फेसबूक नाम से मिलता-जुलता वैबसाइट बनाया जिसका नाम Facemash रखा ।
इसमे दो-दो लोगो का फोटो रहता था, जिसमे Hot or Not की रेटिंग होती थी ।
Mark zuckerberg friend :-
इनके जो 3 दोस्त थे , जिनके साथ मिलकर facemash बनाया था उनका नाम –
- Chrish Hughes
- Dustin Moskovitz
- Andrew Mc Collum
ये भी पढ़ें :- जैक मा की बायोग्राफी | जीवन परिचय।
Facebook कब और कैसे बना ?
फेसबूक की शुरुआत :-
जुकरबर्ग के कॉलेज के ही दिव्य नरेंद्र जी ने इनको Social Site बनाने को कहा था जिसका नाम “Harvard Connection” रखा था ।
लेकिन इस सलाह से उन्हे खुद का एक Social Network वाली वैबसाइट बनाने का सोचा और तब Thefacebook.com नाम से बनाया ।
और facebook Launch Date 4 फरवरी सन् 2004 है ।
Thefacebook.com को दो और नमो से जाना जाता है ।
(1) facebook.com (2) fb.com
मार्क जुकरबर्ग ने एक म्यूजिक प्लेयर ऐप Synapse media player नाम से Develope किया था ।
Mark zuckerberg को फेसबूक खरीदने का ऑफर किसने दिया ?
फेसबूक बनाने के बाद धीरे-धीरे Grow करने लगा और सन् 2006 मे तो इतना कर दिया की 50 करोड़ ट्रैफिक हो गया ।
तो जैसे ही याहू को पता चला इसके बारे मे तो, तुरंत मार्क जुकरबर्ग से फेसबूक को खरीदने के लिए याहू ने ऑफर दिया । लेकिन जुकरबर्ग ने नहीं बेचा जबकी याहू 1 अरब डॉलर फेसबूक की कीमत दे रहा था ।
ये भी पढ़ें :- बर्नार्ड अर्नाल्ट की पूरी बायोग्राफी हिन्दी मे । जीवन परिचय॥
Mark zuckerberg ने अपने Interview मे क्या कहा ?
इन्होने अमेरिका के Public Broadcasting Service (PBS) की मे कहा की मै अपने से बड़े और तजुर्बे वालों की बातों को बहुत ही ध्यान से सुनता हूँ ,और मानता भी हूँ । क्यूंकी फ़ेसबूक को internet पर और मजबूत तथा कुशल टिम का निर्माण करने के लिए apple के संस्थापक स्टीव जॉब्स ने कहा था ।
और मैंने उनकी बातों पर अमल किया जिसकी वजह से आज मै यहाँ हूँ ।
इन्होने अब Instagram और Whatsapp को भी खरीद लिया है ।
Mark zuckerberg के अन्य नाम :-
मार्क जुकरबर्ग को फ़ेसबूक का मालिक , CEO और Founder होने की वजह से इन्हे कुछ इस तरह की नामों से जाना जाता है ।
(1) Facebook founder
(2) Facebook ceo
(3) Fb founder
(4) Fb ceo
(5) Facebook’s owner इत्यादि।
Mark zuckerberg अमीर कब और कैसे बने ?
तो इनका जन्म वर्ष 1984 है और जब ये 23 साल की उम्र के हुए तब ये करोड़पति बन गए । और ये सिर्फ और सिर्फ फेसबूक की ही मदद से हुआ ।
अब हम इनकी इस समय की Net worth को जानते हैं ।
मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति (Mark zuckerberg Net worth) :-
फरवरी सन् 2021 मे Forbs की List के अनुसार 98.9 Billion Doller है ।
अगर आप किसी और टॉपिक या किसी और की biography के बारे मे जानकारी चाहते हैं तो उस टॉपिक को कमेंट बॉक्स मे लिख कर भेजें ।
इन्हें भी पढ़ें :-