Biography of Lata Mangeshkar in hindi

जेफ बेजोस की बायोग्राफी / जीवन परिचय

दुनिया  के सबसे अमीर आदमी की बायोग्राफी।। (Richest man in the world, Jeff bezos biography in hindi)

बहुत से लोग जानते हैं और बहुत से लोग नहीं जानते हैं, की दुनिया सबसे अमीर आदमी कौन है एवं उसकी बायोग्राफी क्या है ?

जेफ़ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं जो दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वैबसाइट “amazon” के मालिक हैं।( Amazon owner) तो आज हम इनके बारे मे पूरी जानकारी आपको बताने वाले हैं , यानि की इनके जन्म से लेकर अब – तक की पूरी जवानी, तो कृपया पूरा पढ़िये ।

जन्म (Jeff bezos date of birth) :- जेफ़ बेजोस का पूरा नाम “जेफरी प्रेस्टन बेजोस” है। इनका जन्म 12 जनवरी सन् 1964 को “अमेरिका के न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क” मे हुआ था ।

शिक्षा (Jeff bezos education):– इन्होने अपनी शिक्षा की शुरुआत “रिबर ऑक्स एलीमेंट्री स्कूल” से किया है , जो यू.एस के टेक्सॉस मे है । उसके बाद “मियामी पाल्मेट्टों हाई स्कूल मे पढ़ा और उसके पश्चात अमेरिका मे स्थित सन् 1986 मे “प्रिंसटन यूनिवर्सिटी” से इलेक्ट्रिकल इंजीनीयरिंग और कम्प्युटर विज्ञान से स्नातक की डिग्री प्राप्त किया है ।

ये भी पढ़ें :- एलोन मस्क की बायोग्राफी | जीवन परिचय।

जेफ बेजोस के परिवार (Jeff Bezos family)

माता-पिता (Jeff bezos Parents):- इनके पिता का नाम Miguel bezos तथा Ted Jorgensen हैं, और माता का नाम jacklyn bezos है ।

जब जेफ बेजोस का जन्म हुआ तब इनकी माँ 17 वर्ष की नाबालिक थीं , और इनकी शादी Ted Jorgensen से हुई थी जो एक साल भी नहीं हुआ था तभी इनका तलाक हो गया । जब जेफ़ बेजोस 5 वर्ष के हुए तब इनकी माँ jacklyn Bezos ने Miguel Bezos से विवाह किया ।

भाई – बहन (Jeff bezos siblings):- जेफ़ बेजोस के एक भाई हैं, जिनका नाम मार्क बेजोस है , और एक बहन हैं, जिनका नाम क्रिस्टीना बेजोस है ।

पत्नी और बच्चे (Jeff bezos wife, Jeff bezos children):-

जेफ़ बेजोस का विवाह सन् 1993 मे Mackenzie Scott से हुआ था, जो एक उपन्यासकार (Novalist) हैं । इनके चार बच्चे हैं 3 बेटा और 1 बेटी इन बच्चों को चीन देश  से  ‘अडॉप्ट’ किया है।

लेकिन 25 साल तक इनका रिश्ता चलने के बाद जुलाई 2019 मे ही ‘जेफ़ बेजोस’ का तलाक हो गया । तालाक होने के बाद ।

  • ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार Mackenzie bezos को 38 बिलियन डॉलर मिला,, जिससे मैकेंजी स्कॉट भी दुनिया की सबसे अमीर लोगो की लिस्ट मे आ गयी ।
  • फरवरी सन् 2021 मे फोर्ब्स के अनुसार मैकेंजी दुनिया की सबसे अमीर लोगो की लिस्ट मे 22 नंबर पर हैं। MacKenzie Scott net worth 57.6 बिलियन डॉलर है।

ये भी पढ़ें :- बिलगेट्स की बायोग्राफी | जीवन परिचय | केस स्टडि |

Girlfriend of Jeff Bezos :-

इनकी एक गर्लफ्रेंड भी है जिसका नाम Lauren Sanchez है ।

जेफ़ बेजोस अमीर कैसे बने ? और इनके सफलता की शुरुआत कैसे हुई ?

Jeff Bezos Life Struggle, Jeff bezos life journey in hindi :-

जेफ़ बेजोस बचपन से ही क्रिएटिव और बुद्धिमान थे , इन्हें किताबें पढ़ना बहुत पसंद है ये पूरा दिन किताब मे ही लगे रहते थे ।

जब ये छोटे थे तब इन्होनेअपने कमरे मे एक अलार्म लगाया था वो इसलिए की इनके भाई इनके कमरे मे ना आए,, और जब आए तब अलार्म बजे ।

जेफ़ बेजोस को कम्प्युटर साइन्स से ग्रेजुएट करने के बाद सन् 1986 मे न्यूयार्क की एक कम्पनी मे नौकरी मिल गयी और वो नौकरी काफी अच्छी थी जो कम्प्युटर क्षेत्र मे ही काम करना था और सैलरी भी काफी अच्छी ही थी ।

कुछ साल बाद काम करते समय उनके दिमाग मे आया की हमे अपना खुद का बिज़नस करना चाहिए अगर ज्यादा पैसा कमाना है तो और उसके लिए हमे रिस्क लेना पड़ेगा ।

यही सब सोचकर जेफ़ बेजोस बाजार मे घूमने लगे और जगह-जगह यात्रा करने लगे की कौन सा बिज़नस सही रहेगा करने के लिए।

इनको घूमने और लोगो के बीच रहने से उनके थोड़ी बहुत परेशानी का पता चला की लोगो को बाज़ार जाकर समान खरीदने मे कुछ ज्यादा ही दिक्कत हो रही है ।

ये भी पढ़ें :- बर्नार्ड अर्नाल्ट की पूरी बायोग्राफी हिन्दी मे । जीवन परिचय॥

अमेजॉन का आइडिया :-

एक दिन इंटरनेट सर्फिंग के समय इन्हें पता चला की प्रत्येक साल इंटरनेट चलाने वालों की संख्या 2300% की दर से बढ़ती ही जा रही है । तब इनके दिमाग मे आया की जो भी बिज़नस करेंगे ऑनलाइन ही करेंगे ।

जैसे की हमने आपको पहले ही बताया है की इनको किताबों से ज्यादा लगाव था, तो इन्होने ऑनलाइन किताब बेचने का फैसला लिया ।

तब जेफ़ बेजोस को एक मुसीबत आयी की इनको नौकरी छोड़नी चाहिए या नहीं अगर बिज़नस नहीं चला तो क्या होगा और बिज़नस के लिए इन्हे लगभग 3 लाख रुपए की जरूरत थी जो इनके पास नहीं थी ।

उसके बाद इन्होने फैसला कर लिया नौकरी छोड़ने का और छोड़ भी दिया और अपने माता-पिता से 3 लाख लेकर अपने गैराज मे ही सन् 1994 मे 3 कम्प्युटर और 2-3 एम्प्लाई के साथ काम करना शुरू कर दिया ।

ये भी पढ़ें :- जैक मा की बायोग्राफी | जीवन परिचय।

आमेजॉन की शुरुआत (लांच) (Amezon launch date):-

अमेजॉन की शुरुआत सन् 1994 मे हुई cadbara.com के नाम से ।

जेफ़ बेजोस ने आमेजॉन से पहले cadbara नाम रखा था अपने ई-कॉमर्स वैबसाइट का । उसके तीन महीने बाद ही cadbara से बदलकर amezon.com रखा । और तब ये Amazon founder और Amazon ceo बने।

जब इन्होने अमेजॉन की शुरुआत किया तब इनकी नयी-नयी शादी हुई थी ‘मैकेंजी स्कॉट’ से यानि की अमेजॉन से पहले ही ।

जेफ़ बेजोस ने अमेजॉन का नाम (A) से इसलिए रखा,, क्यूंकी सर्चिंग के दौरान Alphabetical का पहला अक्षर (A) होता है । और अमेजॉन इसलिए रखा क्यूंकी सबसे बड़ी नदी का नाम “अमेजॉन” ही है जो अमेरिका मे है ।

और नदी के जैसे ही जेफ अपने बिज़नस को भी सबसे बड़ा करना चाहते थे ।

आपको बता दें के ‘अमेज़न ‘ एक जंगल का भी नाम है ।

ये भी पढ़ें :- मार्क जुकरबर्ग की बायोग्राफी | जीवन परिचय | केस स्टडी|

जेफ़ बेजोस ने अमेजॉन पर सबसे पहले क्या बेचना शुरू किया ?

इन्होने किताब बेचना शुरू किया । इनकी इतनी ज्यादा किताब बिकने लगी की इन्हें किताब को पैक करने का भी समय नहीं मिलता था । उसके बाद इन्होने और भी एम्प्लोयी बढ़ाया और ये सॉफ्टवेयर , इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और डी.वी.डी इत्यादि सामाने बेचने लगे ।

जब जेफ़ बेजोस के माता – पिता ने 3 लाख दिया था जेफ़ बेजोस को तब जेफ़ बेजोस ने अपने माता-पिता को 6% का मालिक बना दिया था । जिसकी वजह से सन् 2000 मे जेफ़ बेजोस के साथ-साथ इनके माता-पिता भी अरबपति बन गए।

उसके बाद ये और अमिर तब बने जब “किंडल” को लांच किया ।

Amazon Kindle :-

अपने बिज़नस मे इन्होने और भी ज्यादा ग्रो तब किया जब सन् 2007 मे “ kindle book e-reader” को लांच किया ।

जिसमे ऑनलाइन ही किताबों को पढ़ा जाता है । जिसे कुछ लोग Amezon books भी कहते हैं ।

और किंडल के वजह से ही अमेरिका मे 95% बूक स्टोर पर कब्जा कर लिया ।

ये भी पढ़ें :- जो बाइडेन की बायोग्राफी | जीवन परिचय | केस स्टडी |

जेफ़ बेजोस ने बिलगेट्स को कब पीछे छोड़ा ?

सन् 2018 की शुरुआत मे ही दुनिया के सबसे अमीर इंसान बिलगेट्स को भी पीछे छोड़ कर अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस फोर्ब्स लिस्ट के अनुसार बन गए दुनिया के सबसे अमीर आदमी ।

जेफ़ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर बनने के साथ ही एक और इतिहास बनाया है ।

वो ये है की इनसे पहले किसी की भी ‘ नेट वर्थ ‘ 100 बिलियन डॉलर से अधिक नहीं हुआ था यहाँ तक की 100 भी नहीं हुआ था ।

लेकिन जेफ बेजोस ही वो पहले इंसान बने जिन्होंने 100 बिलियन यू.एस डॉलर को पार कर दिया। और दूसरी बार भी इन्होने ही आपन रिकॉर्ड तोड़ा सन् 2020 मे जब 200 बिलियन डॉलर को भी पार कर दिया ।

जेब बेजोस की नेट वर्थ (Jeff bezos net worth):-

फरवरी सन् 2021 के फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार जेफ़ बेजोस दुनिया मे सबसे अमीर व्यक्ति मे पहले नंबर पर हैं जिनका नेटवर्थ 189.9 बिलियन डॉलर हैं ।

ये भी पढ़ें :- काइली जेनर बायोग्राफी / जीवन परिचय / केस स्टडी |

जेफ़ बेजोस ने कहाँ-कहाँ इन्वेस्ट किया है ?

कम्पनियों के नाम:-

उबर , ट्वीट्टर , गूगल , लूक आउट , बिज़नस इंसाइड इत्यादि ।

अमेजॉन के द्वारा इन्वेस्ट किए गए कम्पनीयों के नाम :-

Bankbazar.com , ईज़ीबार , wine.com , HomeGrocer.com

अमेजॉन के द्वारा खरीदी गयी कम्पनी :-

आई.एम.बी.डी, आडिबल , होल फूड्स , द वॉशिंगटन पोस्ट , गुड रिड्स , Zappos.com , ट्विच  आदि।

अमेजॉन की सर्विस कम्पनी (Amazon service company):-

अमेजॉन डॉट कॉम , अमेजॉन किंडल , अमेजॉन प्राइम विडियो , अमेजॉन म्यूजिक , अमेजॉन वेबसर्विस  , अमेजॉन प्राइम , अमेजॉन गो , अमेजॉन गेम स्टुडियो ,  अमेजॉन वायरलेस ।

Amezon app download करना है तो आप प्लेस्टोर से कर सकते हैं ।

नोट :- हमने हमारे रिसर्च के मुताबिक ही आपको जानकरियाँ दिया है ।

उम्मीद है दोस्तो आपको जरूर पसंद आया होगा । तो कमेंट मे बताए आपको कैसा लगा ?

इन्हें भी पढ़ें :-

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *