Biography of Lata Mangeshkar in hindi

DRDO क्या है ? पूरी जानकारी विस्तार से जाने ।

DRDO के बारे मे स्टेप बाई स्टेप समझें । (What is drdo in hindi)

DRDO का पूरा नाम(Drdo full form) “Defence Research And Development Organization” है । और इसका हिन्दी अर्थ (Drdo in hindi) “रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन” होता है ।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन भारत के रक्षा से संबन्धित शोध कार्य करती है, और भारत के रक्षा शक्ति को मजबूत बनाए रखने मे बहुत बड़ा योगदान है ।

D.R.D.O की स्थापना :-

D.R.D.O की स्थापना सन् 1958 मे भारत की सैन्य शक्ति को मजबूत बनाने के लिए किया गया था। और तब इसे भारतीय थल सेना और रक्षा विकास संस्थान के तकनीकी रूप मे स्थानित किया गया था ।

D.R.D.O रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती है वर्तमान मे इसके चेयरमैन G सतीश रेड्डी जी हैं ।

इसका हैडक्वार्टर ‘दिल्ली’ मे है जिसकी एक संस्था हैदराबाद मे स्थित है। इसका मोटो है ( बलस्य मूलं विज्ञानम ) शक्ति का आधार विज्ञान ही है (strength Origin is in Science )।

ये भी पढ़ें :- चीन की ख़ुफ़िया एजेंसी MSS की सम्पूर्ण जानकारी।

यह देश की जानी मानी संस्था है। वर्तमान मे सन् 2020 के अनुसार इसमे 30,000 कर्मचारी कार्य करते हैं, जीनमे 500 उच्च स्तर के वैज्ञानिक सम्मिलित है । और इसीलिए D.R.D.O एक खास संस्था है ।

D.R.D.O   के कार्य (Work of drdo) :-

DRDO भारत विभिन्न रक्षा प्रणालियों और विकास के लिए निरंतर अग्रसर रहने वाली एक संस्था है। और ये जल , थल , नौसेना की रक्षा से जरूरत संबन्धित विश्व स्तर पर उपकरण आदि का उत्पादन का कार्य करती है । यह मिलिट्री टेक्नोंलॉजी के विभिन्न क्षेत्रों मे भी कार्य कर अपना अहम योगदान देती है ।

जैसे:-   अर्मामेंट्स, कॉमबैट व्हिकल्स , इण्स्ट्रूमेंटेशन इंजीनीयरिंग सिस्टम , इलेक्ट्रॉनिक्स मिसाइल्स मटेरियल्स सिस्टम , नवल सिस्टम ऐरोनौटिक्स एडवांस्ड कम्प्यूटिंग सिम्युलेशन लाइफ साइन्स आदि ।

कुछ प्रमुख मिसाइलें :-

अग्नि , नाग , पृथ्वी ,त्रिशूल , और आकाश का निर्माण इसी संस्था द्वारा किया गया है ।

ये भी पढ़ें :- STF क्या है ? पूरी जानकारी।

इंटरपोल क्या है ? इंटरपोल के बारे में पूरी जानकारी।

D.R.D.O का उद्देश्य :-

  • DRDO का उद्देश्य भारत को वैश्विक स्तर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी का आधार बनाकर आगे बढ़ना है ।
  • भारत की डिफेंस सर्विसेस के लिए एडवांस हथियार (Weapons) सिस्टम प्लेटफॉर्म , इक्विपमेंट , सेन्सर का उत्पादन करना ।
  • भारत के डिफेंस सर्विसेस चाहे वह जल सेना , थल सेना या वायु सेना हो उन्हे टेक्नोलॉजिकल सोल्यूशंस प्रोवाइड करना है ।
  • DRDO स्ट्रॉंग टेक्नोलॉजी बेस और इन्फ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने का कार्य भी करता है ।

DRDO मे नौकरी (Drdo recruitment) :-

DRDO मे विभिन्न पदों पर नियुक्तियाँ होती रहती हैं । और ये नियुक्तियाँ आपके शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होती है। यहाँ आपके क्वॉलिफ़िकेशन के हिसाब से जॉब प्रोवाइड कि जाती है । और इस एजेन्सी मे फायर  इंजन ड्राईवर , स्टोनोग्राफर क्लर्क , जूनियर रिसर्च फ़ेलो और रिसर्च ऐसोसीएट कि जॉब आप अपनी क्वॉलिफ़िकेशन के आधार पर पा सकते हैं ।

DRDO मे महिलाओं के लिए स्कॉलरशिप कि भी सुविधा कि जाती है जो एयरोनाटिक्स  रिसर्च एंड डेवेलपमेंट द्वारा दिया जाता है ।

DRDO अपना कार्य बहुत ही वैश्विक स्तर पर करके अपनी एक अहम भूमिका बना चुका है , बहुत से देश अब इससे पीछे छुट चुके हैं ।

तो ये थे डी0आर0डी0ओ0 के बारे मे कुछ जानकारी जो आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है , उम्मीद है आपको ये Drdo kya hai जानकारी अच्छी भी लगी होगी और समझ मे भी आया होगा । तो कृपया और लोगो के पास भी शेयर कर दीजिये ।

और अगर आप कुछ पुछना चाहते हैं तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे अपने सवाल लिखकर भेज सकते हैं ।

इन्हें भी पढ़ें :-

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *