सीरम संस्था के बारे मे विस्तार से जाने ।
सबसे पहले तो ये जान लीजिए की ये एक संस्थान है, जो भारत देश की है । इसे अंग्रेजी मे “Serum institute of India” कहा जाता है जिसका हिन्दी अर्थ “भारत का सीरम संस्थान” होता है । और यह प्राइवेट संस्था है।
तो आज हम इस Serum institute की पूरी कहानी जानने वाले हैं । अर्थात् ये किस चीज की कम्पनी है , इसमे क्या क्या होता है तथा इसकी स्थापना किसने की एवं कब और कैसे इसकी शुरुआत हुई आदि।
यह किस चीज की कम्पनी है ?
यह कम्पनी वैक्सीन (Vaccine) बनाती है । वैक्सीन का अर्थ होता है औषधि टीका । यह दुनिया की 5 सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी मे से एक है ।
और ये दुनिया की सबसे ज्यादा वैक्सीन उत्पादित करने वाली कम्पनी है । दुनिया के बहुत से देश, यानि की ज्यादा से ज्यादा देशों मे वैक्सीन निर्यात करती है ।
ये भी पढ़ें :- IELTS क्या है ? कैसे किया जाता है ?
सीरम कम्पनी की स्थापना कब और किसने की (Serum company ki sthapana)
इस कम्पनी की स्थापना साइरस पूनावाला ने सन् 1966 मे किया । इस सीरम कम्पनी का मुख्यालय पुणे शहर मे है (Serum company pune) जो भारत मे स्थित है ।
अब हम जान लेते हैं की इस कम्पनी की शुरुआत कैसे हुई ?
सीरम कम्पनी की शुरुआत :-
इस कम्पनी की शुरुआत पारसी परिवार मे जन्मे एक व्यक्ति की ने किया जिसका नाम “ Cyrus poonawala “ था ।
साइरस पूनावाला ने वैक्सीन बनाना घोड़े के सीरम से शुरु किया । तो कैसे शुरू किया उसको जानते हैं ।
साइरस पूनावाला अपनी पढ़ाई पूरा करने के बाद नया बिज़नस शुरू करना चाहते थे । लेकिन उन्हें समझ मे नहीं आ रहा था की कौन सा बिज़नस करें । तब उन्होने भविष्य को आँकते हुए सोचा की इस समय घोड़े की रेस की जा रही है ।
ये भी पढ़ें :- भारत की 10 सबसे बड़ी रियल इस्टेट कि कंपनियां |
और हो सकता है आगे चलकर कार रेस का जमाना होगा । और तब इन्होने स्पोर्ट कार बनाया । लेकिन ज्यादा महंगा होने की वजह से हर व्यक्ति नहीं खरीद सकता था ।
तब इन्होने उस बिज़नस को वहीं छोड़ दिया और कुछ नया सोचने लगे । ऐसे ही सोचते-सोचते कुछ महीने – साल गुजर गए । तब इनको वैक्सीन का आइडिया आया ।
साइरस पूनावाला को वैक्सीन बनाने का आइडिया कैसे आया ?
सबसे पहले आप ये जान लीजिये की इनके पिता जी का खुद का अस्तबल था जो घोडा पालते और बेचते थे ।
जिस समय साइरस पूनावाला कुछ हट के एवं कुछ अलग करने की सोच रहे थे, उस समय जो घोड़े बुड्ढे या कमजोर हो जाते थे। उन्हे मुंबई के वैक्सीन बनाने वाली “ Halfkin institute “ मे दे दिया जाता था । यह संस्था सरकार द्वारा संचालित थी ।
और उन्ही घोड़ो के सीरम से वैक्सीन बनती थी जो की कॉफी ज्यादा महंगी होती थी तथा महंगा होने की वजह से गरीब को नहीं मिल पाती थी , जिससे की बहुत से लोग मर जाते थे ।
और यही वजह थी की साइरस पूनावाला ने ठान लिया की सबसे सस्ती वैक्सीन बनाएँगे जिसे हर एक इंसान, चाहे वो कोई भी हो । वो कम से कम पैसों मे वैक्सीन खरीद पाएगा ।
बस अब होना क्या था साइरस पूनावाला लग अपने काम मे एक टिम के साथ और लगभग 2 वर्ष मे ये पहली वैक्सीन बनाकर सफल हो गए । उसके बाद लगातार बनाते गए ।
जैसे :- टिटनेस , दिप्थीरिया , एच० आई० वी० इत्यादि ।
ये भी पढ़ें :- देश की 5 सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां |
सीरम कम्पनी की महत्वपूर्ण बातें :-
1. दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है सीरम कम्पनी ।
2. प्रत्येक वर्ष यह कम्पनी वैक्सीन का उत्पादन लगभग 1.3 अरब करती है ।
3. इस कम्पनी की स्थापना करने वाले “ साइरस पूनावाला “ इस कम्पनी की वजह से भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों मे गिने जाने लगे ।
4. भारत के टॉप – 10 व्यक्तियों मे से एक हैं साइरस पूनावाला ।
ऐसे – ऐसे ही इत्यादि मुख्य बातें हैं ।
उम्मीद है अच्छे से आपको सबकुछ समझ मे आ गया होगा । आपको कुछ पुछना हो तो कमेंट बॉक्स मे पुछें ।
इन्हें भी पढ़ें :-